राजकुमारी और तितली की कहानी

Author:

Story in hindi

राजकुमारी और तितली की कहानी, (story in hindi) यह कहानी आपको पसंद आएगी क्योकि एक तितली की वजह से हमे जीवन में बहुत कुछ सिखने को मिलता है, राजकुमारी एक तितली को बहुत ही ज्यादा पसंद करती थी और उसी के साथ बहुत ज्यादा समय बिताया करती थी, हर रोज राजकुमारी अपने महल से निकल जाया करती थी और उस तितली के साथ खेला करती थी वह तितली को बहुत अच्छी तरह पहचानती थी और तितली को भी उसका साथ बहुत अच्छा लगता था

राजकुमारी और तितली की कहानी :- story in hindi

story in hindi
story in hindi

राजकुमारी के महल से कुछ ही दूरी पर एक बगीचा था जिसमें वह तितली फूलों पर बैठती थी और तभी राजकुमारी भी उस बगीचे में जाया करती थी राजकुमारी और तितली के साथ खेला करती थी और उसी के पीछे भागती रहती थी तभी वहां से एक राजकुमार गुजरा और उसने भागती हुई राजकुमारी को देखा और राजकुमार यह देखने लगा कि राजकुमारी क्या कर रही है राजकुमार को तितली दिखाई नहीं दे रही थी इसलिए राजकुमार को ऐसा लग रहा था कि राजकुमारी बगीचे में क्या कर रही है

विचित्र हिंदी कहानियां

इसलिए राजकुमार छुपकर बैठ गया और देखने लगा कि राजकुमारी क्या कर रही है राजकुमारी तितली के पीछे भाग रही थी राजकुमार यह सब देख रहा था तभी राजकुमार की नजर उस सुनहरी तितली पर गई क्योंकि वह देखने में बहुत ही अच्छी लग रही थी और धूप के कारण वह चमक रही थी राजकुमार को यकीन नहीं हो रहा था कि एक तितली किसी इंसान की दोस्त कैसे बन सकती है उसे कुछ अजीब लग रहा था लेकिन राजकुमार राजकुमारी को जानता भी नहीं था इसलिए वह वहीं पर बैठा हुआ कुछ देर तक सोचता रहा

सब-कुछ संभव है कहानी

तभी राजकुमार को सोचते हुए काफी समय हो गया था अब राजकुमार सोचने लगा कि मुझे पता लगाना चाहिए कि तितली राजकुमारी की दोस्त कैसे बन सकती है तभी उठा और राजकुमारी के पास गया राजकुमारी के पास जाकर राजकुमार ने पूछा कि यह तितली तुम्हें कैसे जानती है तब राजकुमारी ने राजकुमार की ओर देखा और सोचने लगी कि इसे हमारे बारे में कैसे पता चला बहुत बार पूछने पर राजकुमार ने राजकुमारी से कहा कि मुझे आप बताइए कि तितली आपकी दोस्त कैसे बन सकती है राजकुमारी को ऐसा लग रहा था कि इन्हे बताने से कोई फर्क नहीं पड़ सकता

परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

इसलिए उसने कहा कि 1 दिन मैं अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी तभी खेलते हुए काफी दूर निकल गई और वहां पर मुझे एक गुफा नजर आए उस गुफा में बहुत ज्यादा अंधेरा था इसलिए अंदर जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी तभी मैंने उस गुफा के पास उस उड़ती हुई तितली को देखा और उसके पीछे पीछे मैं अपने महल वापस आ गई मुझे ऐसा लगता है कि तितली ने मुझे उस गुफा के अंदर जाने से रोका था और मेरे घर पर मुझे पहुंचा दिया राजकुमारी ने राजकुमार से कहा कि तभी से मैं तितली के दोस्त बन गई राजकुमार को पूरी बात समझ में आ गई थी और उसके बाद राजकुमार वहां से जाने लगा तभी राजकुमारी ने पूछा कि तुम कहां से आए हो

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

राजकुमार ने बताया कि मैं पड़ोसी राज्य से ही यहां पर किसी काम से आया था तभी मेरी नजर आप पर गई हो मैं देखने लगा कि आप किसके साथ खेल रही हैं और उसके बाद मुझे पता चला कि आपके पास एक तितली है जो कि आपके दोस्त हैं राजकुमार वहीं पर खड़ा हुआ था तितली घूमते हुए राजकुमार के पास आइए और उसके सिर पर बैठ गई राजकुमारी कहने लगी कि मुझे लगता है कि तितली आपसे दोस्ती करना चाहती है और राजकुमार को यह सुनकर बहुत अच्छा लगा और वह तितली के साथ ही खेलने लगा और उसे बहुत अच्छा महसूस हो रहा था

राजा और चोर की कहानी

तितली राजकुमार की भी दोस्त बन गई थी और इस तरह राजकुमार हर रोज राजकुमारी से मिलने आया करता था वह तितली के साथ अपना समय बिताता था ऐसा चलते हुए काफी महीने बीत चुके थे कुछ महीनों बाद राजकुमार राजकुमारी का विवाह हो गया तो राजकुमार को यह बहुत अच्छा लग रहा था क्योंकि तितली भी उसकी दोस्ती और वह भी उसी के साथ रहने के लिए राजकुमार के महल में आ गई थी राजकुमार ने देखा कि एक तितली की वजह से ही मेरा विवाह हो पाया है और यही तितली हमारे भविष्य में हमेशा हमें अच्छी राह पर ले जाएगी

आप कैसे हो एक कहानी

राजकुमार को ऐसा लगता था कि तितली की वजह से ही सब कुछ हो रहा है और उसका भविष्य भी अच्छा ही होगा समय बीतता चला गया और अचानक एक दिन तितली वहां से उड़कर कहीं चली गई उसके कुछ दिन बाद तक भी तितली वापस नहीं आ पाई थी दोनों ही इस बात को जानकर बहुत दुखी थे क्योंकि वह तितली को देख नहीं पा रहे थे राजकुमार राजकुमारी यही सोचा करते थे तितली की वजह से ही सब कुछ संभव हो पाया लेकिन आज तितली नहीं है उसी के कारण हमें बहुत दुख हो रहा था यह कोई नहीं जानता था कि तितली कहां गई.

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

एक दिन राजकुमारी और राजकुमार दोनों बैठे भी यही सोच रहे थे कि तितली अभी तक भी नहीं आई है राजकुमारी ने कहा कि मुझे नहीं पता क्योंकि इतने साल हो गए हैं मुझे भी तितली कहीं भी नहीं गई दोनों तितली के बारे में बहुत ज्यादा सोच रहे थे क्योंकि उन्होंने उसके साथ बहुत ज्यादा वक्त बिताया था, तभी उनकी नजर एक तितली पर गई वह सुनहरी तितली नहीं थी बल्कि कोई आम तितली थी वे दोनों यही कल्पना करने लगे कि यही हमारी तितली हैं  और उसे देखते देखते हैं उन्हें वहां पर नींद आ गई और कुछ देर बाद जब आंख खुली तो उन्हें पता लगा कि वह कोई आम तितली थी जो यहां से चली गई है

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी, (story in hindi) यह कहानी हमें यही बताती है कि जब हम आएंगे हमारा साथ किसी के साथ बहुत ज्यादा होता है और अगर वह अचानक कहीं चला जाता है तो उससे बहुत ज्यादा दुख होता है इसलिए जीवन में कोई भी ऐसा फैसला नहीं लेना चाहिए जिससे कि दूसरों को परेशानी हो सके, 

Read More Hindi Story :-

जीवन के सही मूल्यों की कहानी

राजमहल की हिंदी कहानी

एक घर की कहानी

कामयाबी का सफर हिंदी कहानी

समय निकलने बाद हिंदी कहानी

एक महारानी की हिंदी कहानी

चिराग और जिन्न की हिंदी कहानी

जीवन में कामयाबी की कहानी

सीखने की कला हिंदी कहानी

यादगार पल की हिंदी कहानी

सेनापति की हिंदी कहानी

जादू का भ्रम कहानी

पुराने दोस्त की कहानी

एक राजा की हिंदी कहानी

उड़ती हुई रेत की कहानी

कला का ज्ञान हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही दिशा में सपनों की कहानी

अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

एक सच्चे दोस्त की कहानी

सुखमय जीवन की कहानी

राजा की प्रजा हिंदी कहानी

राजकुमार की कहानी

परिश्रम की हिंदी कहानी

एक कहानी सोचना जरुरी है

मन की जीत एक कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

आईने की हिंदी कहानी

जादुई कटोरा की कहानी

जीवन में बदलाव लाये कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

One thought on “राजकुमारी और तितली की कहानी”

  1. suneel nayak says:

    wow

Comments are closed.