Friendship story in hindi

Author:

Friendship story in hindi

दोस्ती की कहानी :- Friendship story in hindi, True friendship story in hindi, दोनों दोस्त बहुत ही अच्छे दोस्त थे, दोनों एक दूसरे की बात मानते थे, वह दोनों लास्ट ईयर में पढ़ते थे, दोनों अपने शहर से काफी दूरी रह रहे थे, दोनों में कुछ समान बाते थी, but बहुत सी ऐसी बाते है, जो दोनों को अलग करती थी, वह थी सोच, हर आदमी की सोच थोड़ी अलग होती है यही सोच हमे दुसरो से अलग करती है और हमारी पहचान बताने में मदद करती है,

दोस्ती की कहानी :- Friendship story in hindi

true friendship story.jpg
true friendship story in hindi

आप यह भी देख सकते है की आप कोई भी बात शुरू कीजिये उसी बात पर आपको अलग – अलग विचार मिल जायेगे, यही वो सोच है जो हमे कुछ बेहतर बनाती है, उन दोनों में भी वही चीज थी, एक दिन दोनों अपने कॉलेज से वापिस आ रहे थे तभी उनकी नज़र एक भिखारी पर गयी वह कुछ मांग रहा था, भिखारी को देखकर उनमे से एक बोला की आप हर रोज मांगने आ जाते है में आपको यही पर देखता हू, आप कुछ काम क्यों नहीं कर लेते है, तभी उसके दोस्त ने कहा की हमे ऐसा नहीं कहना चाहिए, हम नहीं जानते है की किसकी क्या मज़बूरी है,

दोस्त की सच्ची कहानी

इसलिए हमे ऐसा नहीं कहना चाहिए वह अपनी दोस्त की बात सुनकर थोड़ा चुप हो गया था, शायद वो अपने दोस्त की बात को मान गया था, हमे भी यही सोचना चाहिए की अगर हमारा दोस्त गलत राह पर चलता है तो हमे वो रोक सके सच में यही दोस्ती की सही पहचान है, अब परीक्षा का दिन नज़दीक आ रहे थे, but दोस्त का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा था, पता नहीं वो क्या सोच रहा था, उसके दोस्त ने समझया की हमे समय रहते हुए पढ़ाई पूरी कर लेनी चाहिए, अगर हम समय से पढ़ाई नहीं करेंगे तो हमारे एग्जाम अच्छे नहीं होंगे,

एक किसान की कहानी

जादुई कटोरा की कहानी

दोस्त की बात मान कर वह पढ़ने तो लगा था but मन पढ़ाई में नहीं था, हम जब तक पढ़ नहीं सकते है जब तक हमारा मन पढ़ाई में न हो, सच्चा दोस्त वही है जो अपने दोस्त को समझाये और वैसा भी हुआ था, उसने दोस्त को बहुत कुछ बताया था, हम यहां पर पढ़ने आये है अगर हम पढ़ेंगे नहीं तो हमारा यहां आना बेकार है

बारिश अभी नहीं आयी मोरल कहानी

दोस्त की बात को समझकर वह अपनी पढ़ाई में लग चुका था, अब परीक्षा भी समाप्त हो गयी थी अब दोनों रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे थे, परीक्षा का परिणाम भी आ गया था, दोनों अब पास हो चुके थे, दोनों अपने जीवन में आयी कठनाई से दूर हो चुके थे, यह भी साबित हो गया था की अगर हमारे जीवन में अच्छा और सच्चा दोस्त जरूर होना चाहिए अच्छे दोस्त हमे सही राह दिखा सकते है और हमारी परेशानी को भी दूर करने में मदद कर सकते है अच्छे दोस्त का जीवन में बहुत महत्व है Because वह हमारे साथ में होकर हमे अच्छा जीवन जीने में मदद कर सकता है,

जिंदगी का सबक कहानी

हमारे जीवन में एक अच्छे दोस्त का होना बहुत जरुरी है वह हमे हमारे जीवन के बारे में बताते है हमे मुसीबत आने पर बचाते है शायद एक अच्छा दोस्त बहुत जरुरी होता है, दोस्ती की कहानी, Friendship story in hindi, अगर आपको यह कहानी (True friendship story in hindi) पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.

 

दोस्ती की नयी दूसरी कहानी

Friendship story in hindi, मेरा दोस्त आज चुप क्यों बैठा है वह तो हमेशा ही बातें करता था आज ऐसा क्या हो गया कि बहुत परेशान लग रहा है मुझे चलकर बात करनी चाहिए जब मैं उसके पास गया तो वह कुछ भी नहीं बोल रहा था वह चुप क्यों था इस बारे में मुझे अधिक नहीं पता था क्योंकि अभी तक उसने मुझे कुछ भी नहीं बताया था

मेरा पिछला अतीत नयी कहानी

मुझे तो ऐसा ही लगता था कि शायद कोई बात है जिससे वह बहुत परेशान लग रहा है अपने दोस्त से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह अब एग्जाम नहीं दे पाएगा क्योंकि उसके पास अब पैसे नहीं है जिसकी वजह से वह एग्जाम की फीस भी नहीं भर पाए यह बात सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि मुझे लगता था कि वह इस बात को लेकर अधिक परेशान हो रहा है इसलिए मैंने उससे कहा कि तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है मेरे पास जितना पैसा जुड़ा हुआ है उससे मैं तुम्हारी फीस को भर सकता हूं

जीवन में बदलाव लाये कहानी

एक दिन की मेहनत कहानी

तुम अपने एग्जाम के बारे में सोचो जो कि कुछ दिन बाद होने वाले हैं तुम्हें इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है तुम्हारी फीस भर दी जाएगी, but तुम्हे इस बात का ध्यान रखना होगा कि कभी भी कोई बात नहीं छुपाओगें क्योंकि जब तुम जानते हो मुझे ऐसा लगता है कि जीवन में बहुत सारे दोस्त मिलते हैं but कुछ ही दोस्त ऐसे होते हैं उनकी परेशानी को दूर करने के लिए हमेशा तैयार रहती है मुझे तो तुम ऐसे ही लग रहे हो उसकी बातों से मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद वह बहुत अधिक परेशान है

एक महाराजा की कहानी

but परेशान होने की जरूरत नहीं है जब तक हम साथ में है कोई भी परेशानी नहीं आने वाली है यह बात उसे सोचनी चाहिए but वह इस बार दुनिया के बारे में सोचता है जिसके बारे में उसे पता है क्योंकि सभी ऐसा सोचते यहां पर कोई भी किसी की मदद करने के लिए तैयार नहीं है इसलिए हमें हमेशा अपने दोस्तों की मदद करते हुए आगे बढ़ना चाहिए हो सकता है वह किसी बात के लिए परेशान हो गया उस बात का पता लगाना चाहिए उसकी परेशानी दूर करने के लिए कोशिश करनी चाहिए शायद सच्ची दोस्ती की मिसाल यही है अगर आपको यह Friendship story in hindi, अगर आपको यह कहानी (True friendship story in hindi) पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.

Read More motivational story in hindi :-

जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी

एक सफल आदमी की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

सफलता कुछ ही दूरी पर थी

एक मदद से जीवन सफल कहानी

कामयाबी मिल जाती है कहानी

मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

जिंदगी का सबक एक कहानी

बदलते विचार की हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जैसे को तैसा हिंदी कहानी

राजा और मंत्री की कहानी 

एक छोटी सी मदद की कहानी

छज्जू की प्रतियोगिता

जब उस पार्क में गए

असली दोस्ती क्या है

एक अच्छी छोटी कहानी

गुफा का सच

बाबा का शाप हिंदी कहानी

यादगार सफर

सब की खातिर एक कहानी

जादू का किला    

मेरे जीवन की कहानी

आखिर क्यों एक कहानी

मेरा बेटा हिंदी कहानी

दूल्हा बिकता है एक कहानी

जादूगर की हिंदी कहानी

छोटी सी मुलाकात कहानी

हीरे का व्यापारी

पंडित के सपने की कहानी

बिना सोचे विचारे

जादू की अंगूठी

गमले वाली बूढ़ी औरत

छोटी सी बात हिंदी कहानी

समय जरूर बदलेगा

सोच का फल कहानी

निराली पोशाक

पेड़ और झाड़ी

राजा और चोर की कहानी

पत्नी का कहना

एक किसान

रेल का डिब्बा

छोटी सी मदद

दिल को छूने वाली कहानी

गुस्सा क्यों

राजा की सोच कहानी

हिंदी कहानी एक सच

दोस्त की सच्ची कहानी

हिंदी कहानी विवाह

गांव में बदलाव

चश्में की हिंदी कहानी

परीक्षा का परिणाम

सफल किसान एक कहानी

एक दूरबीन का राज

2 thoughts on “Friendship story in hindi”

  1. premi nithar says:

    very nice friendship story thanks

    1. thanks premi nithar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.