Vachan in hindi | Hindi vichar
अच्छे अनमोल वचन के विचार, vachan in hindi, हम जो बोलते है, उसका प्रभाव सभी पर पड़ता है, इसलिए हमे अपने बोल में सही वाक्यों का प्रयोग करना चाहिए, अगर हमारी वाणी सही नहीं होगी तो इससे हमारे बोले गए सभी वचन किसी पर भी प्रभाव नहीं डालेंगे, इसलिए बोलते वक़्त अपनी वाणी पर हमेशा ध्यान रखना चाहिए,
अच्छे अनमोल वचन के विचार, vachan in hindi
vachan in hindi, अगर हम ज्ञान प्राप्त करना चाहते है तो हमे अंहकार को दूर रखना होगा, आप नहीं जानते है जहा पर अंहकार होता है वहा पर ज्ञान कभी नहीं हो सकता है ज्ञान को लेने के लिए हमे अहंकार से दूर रहना पड़ता है, ऐसा क्यों होता है आप जानते है की जब हमारे अंदर अंहकार जन्म लेता है तो हमे लगता है की हमे सब कुछ पता है but ऐसा नहीं है यह हमारा अंहकार बोलता है जो हमे ज्ञान लेने नहीं देता है इसलिए इसे हमेशा दूर रखे,
हमारे विचार हमे सुखी और दुखी दोनों कर देते है हम जो सोचते है, वही विचार हमारे अंदर आते है हम अगर अच्छा सोचते है तो हम भी अंदर से अच्छा ही महसूस करते है अगर हम अपने अंदर दुखी विचार को लाते है तो हमारा मन भी दुखी हो जाता है इसलिए कहते है की जैसा हम सोचते है वैसा ही बन जाते है,
अगर आपको लगता है की आप अपनी मेहनत में सफल नहीं हो पा रहे है तो आपको मेहनत करनी नहीं छोड़नी है बल्कि उन कमियों को दूर करना है जिसकी वजह से आप कामयाब नहीं हो पा रहे है, हमे कुछ भी पाने के लिए सबसे पहले मेहनत करनी पड़ती है अगर फिर भी काम न बने तो अपने नज़रियो को बदलना होता है मेहनत के बाद ही सफलता मिलती है,
अगर आप कामयाबी पाना चाहते है, तो आपको यह भी याद रखना होगा, इस सफर में धूप भी होगी, आपको चलने में परेशानी भी होगी, लेकिन अगर आप इन सभी बातो को भूलकर अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ते है, तो यकीन मानिये आप कामयाब जरूर होंगे,
जब आप किसी लक्ष्य को चुन लेते है, उसके प्रति सब कुछ करते है, तो आपको यह बात भी याद रखनी होगी, अगर आपको मंजिल मिल जाती है, तो बहुत अच्छा है, अगर मंजिल नहीं मिल पाती है, तो उससे मिलने वाली सीख आपको जरूर कामयाब बना देगी,
हमेशा अपने शब्दों पर ध्यान दे, अगर आप ऐसा कुछ कह देते है जिससे सामने वाले को दुःख होता है समस्य बदल जाता है but आपकी कही बात हमेशा याद रहती है इसलिए अपने शब्दों को बहुत समझ कर ही बहार निकले, जिससे आपके द्वारा कही बात से किसी को भी परेशानी न हो,
जीवन में अच्छा बुरा समय सभी के साथ में है इसका मतलब यह नहीं है की आप परेशान हो जाये, आप उस परेशानी में कोई ऐसा निर्णय ले जोकि सभी के लिए समस्या बन जाये, इसलिए ऐसा समय आपके लिए विचार करने का है, सही समय आने का इंतज़ार कीजिये वक़्त सभी का बदलता है, थोड़ा समय लगता है आप धर्य रखे और जीवन की परेशानी से आप निकल सकते है,
Motivational thoughts for students
vachan in hindi, आप सभी लोग समझदार है, अपनी समझदारी का प्रयोग करे, आप अपनी समझ से बहुत कुछ कर सकते है but अगर आप यह सोचते है की मछली जमीन पर चलने लगेगी तो यह बात मूर्खता पूर्ण होगी, यह आपकी समझदारी को भरम में डाल देती है, इसलिए वही सोचे और करे जो हो सकता है
Read More Hindi vichar :-
Read More-छोटा मगर अच्छा विचार
Read More-नए विचार जो बदले ज़िन्दगी
Read More-जीवन की सच्चाई क्या है
Read More-प्रेम विवाह से जुडी जानकारी
Read More-Best Tips happy married life
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी