sundar vichar in hindi and new ache vichar in hindi- जीवन के लिए सुंदर विचार

Author:

sundar vichar in hindi and new ache vichar in hindi

sundar vichar in hindi, जीवन के लिए सुंदर विचार हिंदी में, जब भी इंसान के सामने बुरे दिन आते हैं तो वह सोचता है कि मेरे साथ बहुत बुरा हो रहा है और यह नहीं होना चाहिए था यह सच है कि बुरे दिन किसी को भी पसंद नहीं है but बुरे दिनों की भी एक अच्छी बात यह है (ache vichar in hindi) कि उस वक्त आपको यह ज्ञान हो जाता है कि आपके साथ कौन हैं और आपके साथ कौन नहीं है

sundar vichar in hindi : जीवन के लिए सुंदर विचार

sundar vichar in hindi
sundar vichar in hindi

वह time आपको अपनों का सहारा मिलता है या नहीं यह बात आपको समझाता है जिससे आप future में कभी भी इस बारे में सोचकर दुखी नहीं होते हैं कि उस time मेरे साथ में कोई भी खड़ा नहीं था बुरे वक्त में जो खड़ा हो जाता है आपको पता चल जाता है कि वह आपके साथ हैं इसलिए बुरा time भी आपको कुछ ना कुछ समझा कर ही जाता है

 

बहुत से लोग mistake होने पर माफी नहीं मांगते हैं वह सोचते हैं कि अगर मैं माफी मांगता हूं तो इससे मैं बहुत छोटा हो जाऊंगा जबकि ऐसे ही बात नहीं अगर आप से कोई mistake हो गई है तो आपको माफी मांगनी चाहिए माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता बल्कि वह बड़ा हो जाता है because उसे अपनी mistake का एहसास हो जाता है जिसकी वजह से वह माफी मांग रहा होता है इसलिए mistake होने पर माफी मांगना बहुत जरूरी होता है

समय का महत्व हिंदी विचार

दोस्त बनाने के लिए झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए जो लोग friends बनाने के लिए झूठ बोलते हैं उनके लिए यह अच्छी बात नहीं है because जब उनके दोस्तों को इस बारे में पता चलता है तो शायद उनका आप पर से विश्वास उठ जाता है इसलिए दोस्ती में कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए because आगे चलकर आपको मुसीबत में डाल सकता है आपके believe को कम कर सकता है और जब आपका believe कम हो जाता है तो आप life में कुछ भी नहीं कर पाते हैं

Motivational thoughts for students

because विश्वास का टूटना अच्छा नहीं होता है यह आपको बांधे रखता है जब तक आपका believe बना रहता है और जैसे ही आपका believe टूट जाता है तो आपके सारे बंधन भी छूट जाते हैं आप life में कुछ भी करना चाहते हैं वह आप कर सकते हैं उसके लिए कभी भी आपका समय बीता नहीं होता है but अगर आप सोचने में ही समय बिता देते हैं तो उस काम की कभी शुरुआत नहीं कर पाते और वह काम वहीं पर ही अधूरा रह जाता है

अनमोल वचन का सार

जहां पर आप ने उसे छोड़ा था इसलिए अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि मुझे यह work करना चाहिए और यह work अच्छा है और इससे मैं आगे चलकर बहुत कुछ कर सकता हूं तो उस काम की आपको शुरुआत कर देनी चाहिए उसके बारे में सोचते रहने से आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा

जीवन के अच्छे हिंदी विचार

जो लोग wrong तरीका अपनाकर अपने काम को पूरा करते हैं और successful होने की कोशिश करते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए अगर आप किसी काम को करने के लिए wrong तरीका अपनाते हैं और आपको उसमें success मिल जाती है तो यह सफलता कुछ ही समय की होती है क्योंकि आपके द्वारा किया गया गलत तरीका कुछ समय के लिए ही काम करता है

जीवन में सफलता कैसे लाये

अगर आप उस काम को सही तरीके से करते भले ही आपको उसमें असफलता मिलती मगर यह है असफलता आपके उस wrong काम किए गए से बहुत अच्छी होती है because इसमें आपको सीखने को बहुत कुछ मिलता है और शायद आप उस काम को करने का तरीका भी सीख जाते हैं इसलिए किसी भी काम को करने के लिए आपको सही तरीके का ही प्रयोग करना चाहिए

सफलता की भावना

अगर आप किसी पर trust करते हैं तो आप यह समझ सकते हैं कि उसका trust आप पर बहुत ज्यादा होता है और आपका भी भरोसा उस पर बहुत अधिक होता है इसलिए अगर आप भी किसी पर भरोसा करते हैं तो आपको यह सोचना चाहिए कि वह भी आप पर भरोसा करता है जब दोनों का भरोसा एक साथ होता है तब वह काम जरूर पूरा होता है जिसके बारे में आपने सोचा होता

जीवन क्या है अच्छे विचार 

जब कभी आपको लग रहा हो कि आपके साथ बहुत अच्छा हो रहा है आपको खुशियां प्राप्त हो रही है but जब आप देखते हैं कि उसके पीछे का कारण तो मुझे कोई भी नजर नहीं आ रहा है फिर भी यह खुशियां कहां से आ रही है तभी आपको समझ जाना चाहिए कि कोई आपके लिए इन खुशियों को लाने के लिए दुआ कर रहा है जिसकी वजह से आपको वह खुशी प्राप्त हो रही है इसलिए आपको भी दूसरों के लिए हमेशा ही अच्छा सोचना चाहिए अच्छा सोचने की वजह से दूसरों का भला हो सकता है यह बात आप नहीं जानते but जब आप ऐसा करते हैं तो आपको पता चल जाता है

जीवन के नये विचार

हार और जीत का मतलब आपकी सोच पर ही निर्भर करता है अगर आप मन में यह सोच लेते हैं कि मुझे जीतना है और उसके प्रति बहुत अच्छा work करना है यह काम मुझे जीत की ओर ले जाएगा तो आप तभी जीत सकते हैं जब जीतने के बारे में सोच सकते हैं तो आपको यह महसूस हो जाता है कि जीत आपके करीब आ रही है इसलिए हमारी सोच पर निर्भर करता है जैसा हम सोचते हैं वैसा ही हमें लगता है

Sad status in hindi for life

10 thoughts in hindi

अगर आप ईश्वर का निरंतर चिंतन करते हैं तो इससे आपको ही फायदा होता है आप भगवान के बारे में हमेशा चिंतन करते हैं तो इससे आपका मन पवित्र हो जाता है और आपके vichar बहुत अच्छे बन जाते हैं इसके बाद आने वाले सभी पल आपके लिए बहुत अच्छे होते हैं जिनकी वजह से आपका life ही बदल जाता है

sundar vichar in hindi | ache vichar in hindi

यह विचार आपके जीवन में खुशिया ला सकते है अगर आप इन्हे जीवन में अपनाते है हमे ज्यादा कुछ नहीं सोचना चाहिए बल्कि थोड़ा बदलाव ही सब कुछ बदल सकता है अगर आपको यह विचार (sundar vichar in hindi and new ache vichar in hindi) पसंद आये है तो शेयर जरूर करे

Read more hindi quotes :-

आज का विचार

सुनहरे विचार

जीवन में प्रयास करे

वक़्त की हिंदी बातें

प्रेरणादायक सुविचार

हमें क्या करना चाहिए

जीवन की कामयाबी के विचार

मंजिल पाने के लिए रुकना नहीं

जीवन का नज़रिया बदले

जीवन की सच्ची राह

ख़ुशी के हिंदी विचार

जीवन के अनमोल विचार

हिंदी विचार का महत्व

सफल होने के विचार

जीवन को समझिये

आप क्या सोचते है

विश्वास के हिंदी विचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.