Story of patience in hindi 2023
Story of patience in hindi, आज मैं आपको बहुत ही प्रसिद्ध कहानी सुनाने जा रहा हु. ये बात बहुत ही पुरानी है. एक ख़ुशी नामक गांव मैं एक बार बहुत ही प्रसिद्ध और महान पंडित पैदा हुए थे. उनका नाम था एकदन्त. वह सबसे प्रेम करते थे. कभी गुस्सा नहीं होते थे. एक दिन वह पूजा कर रहे थे कि एक आदमी उनकी गोद में आ बैठा.
सहिष्णुता की कहानी :- Story of patience in hindi 2023
एकदन्त से प्रसन्न होकर कहा वाह. तुम्हारे प्रेम से मुझे बहुत ही आनंद मिला है. इसके बाद एकदन्त जब दोपहर का भोजन करने बैठे तो एक थाली उस आदमी के लिए भी परोसी गई. एकदन्त की पत्नी जैसे ही उसके पास आई कि वह उठकर उनकी पीठ पर सवार हो गया.
सच्चे मन की प्रार्थना की कहानी
एकदन्त ने बड़े प्यार से अपनी पत्नी से कहा देखना कहीं वह भाई तुम्हारी पीठ पर से नीचे न गिर जाए. पत्नी बोली नहीं, आप चिंता न करें. मुझे अपने बेटे को पीठ पर रखने का बड़ा अभ्यास हो गया है. वह आदमी लज्जित होकर एकदन्त के चरणों में गिर पड़ा. बोला महाराज आप मुझे क्षमा करें. मुझसे एक आदमी ने कहा था कि अगर तुम एकदन्त को गुस्सा दिलाओगे तो हम तुम्हें 50 रुपए देंगे. इसलिए मैंने ऐसा किया. मुझे बड़ा दुख है. एकदन्त ने प्यार से उसे उठाकर कहा छोड़ो उस बात को. आओ, हम खाना शुरू करें.
इंसान और क्रोध की कहानी
Story of patience in hindi 2023, इस प्रकार से एकदन्त ने बिना गुस्से किये आगे बात को बढ़ा दिया. ये कहानी हमे ये सिख देती है की हमे कभी भी छोटी छोटी बातो पर गुस्सा नहीं करना चाहिए. क्योकि जिस इंसान मैं सहनशीलता सबसे ज्यादा होगी, दुनिया उसी के कदमो मैं होगी. जो लोग सहन करना नहीं जानते , वो कभी भी अपने जीवन कल मैं आगे की और नहीं बढ़ सकते. वो हमेशा ही औरो से पीछे रह जाते है.
धर्य से जीवन में बदलाव हिंदी कहानी :- Story of patience in hindi 2023
जीवन में अगर आप धैर्य रखते है. तो आप बहुत कुछ कर सकते है. क्योकि यह हमारे लिए बहुत जरुरी होता है. अगर हम कोई भी कार्य करते है. अगर उसमे हमे सफलता नहीं मिलती है. तो हम अपना धर्य खो देते है. जिससे हमारे जीवन पर बुरा असर पड़ता है. क्योकि यह सब कुछ हमारे धर्य न रखने पर होता है. यह एक आदमी की कहानी है. उसने अपने लिए एक काम शुरू किया था.
जादुई बक्सा हिंदी कथा
मगर उसे सफलता नहीं मिली थी. अब उसे लगता है. की उसने जो भी काम शुरू किया था. उसमे सफलता नहीं मिली थी. अब वह सोच रहा था. यह ठीक नहीं है. क्योकि उसने धन लगाकर काम शरू किया था. मगर उसे सफलता बहुत जल्दी चाहिए थी. अब उसे लगता है. यह काम बंद करना चाहिए. तभी उसके पास उसका बहुत पुराना दोस्त आता है. वह कहता है. मुझे तुम परेशान लगते हो. वह आदमी सब कुछ कह देता है. अब उसका दोस्त समझ जाता है. वह कहता है. तुम्हे धर्य रखना चाहिए.
क्योकि अगर तुम धर्य रखते हो. उसके बाद अच्छा परिणाम मिल सकता है. वह अपने दोस्त की बात सुन रहा था उसे अभी समझ नहीं आता है. क्योकि उसे लगता है. अगर आज कुछ नहीं हो रहा है. तो कल क्या होगा. मगर उसका दोस्त कहता है. अपने कार्य को कुछ समय तो देना चाहिए. वह अपने दोस्त की बात मानता है. अब वह ऐसा ही करता है. जैसा उसका दोस्त कहता है. लगभग कुछ महीने बीत गए थे.
साधू और गिलहरी की कहानी
Story of patience in hindi 2023, अब वह अपने कार्य में प्रगति को देखता है. वह बहुत तेजी से तो नहीं बढ़ रहा था. मगर बढ़ रहा था. वह बहुत खुश था. क्योकि एक समय ऐसा था. वह अपने कार्य को बंद कर रहा था. मगर अब वह सोचता है. यह सब कुछ धर्य की वजह से हुआ था. जीवन में अगर कोई धर्य नहीं रखता है. तो समस्या का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप ऐसा करते है. तो जीवन में बदलाव जरूर आता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे .
Read More Story Hindi :-
Read More-गुलाब के फूल की कहानी
Read More-राजा और मंत्री की कहानी
Read More-एक छोटी सी मदद की कहानी
Read More-पशु की भाषा हिंदी कहानी
Read More-जीवन की सीख एक कहानी
Read More-वो सोता और खाता था हिंदी कहानी
Read More-मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी
Read More-छोटा सा गांव हिंदी कहानी
Read More-एक बोतल दूध की कहानी
Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-छज्जू की प्रतियोगिता
Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी