Story in hindi | भरोसे की हिंदी कहानी
Story in hindi, एक गांव जिसमे हर आदमी मिलजुलकर रहता है, अगर किसी को कोई भी चोट आ जाती तो सभी लोग उसका हाल पूछने वहा पर आ जाते, अगर हम सभी तरह से देखे तो सब लोग बहुत अच्छे है, सभी का ध्यान रखते है, एक दिन गांव में चोर आ जाता है,
Story in hindi :- भरोसे की कहानी
Story in hindi, वो एक रात को किसी घर में चोरी कर देता है, और चला जाता है, but कोई भी यह नहीं जनता है की चोरी किसने की है, Because सभी गांव वाले तो एक साथ खुशिया बाटते है, गांव वालो में से कोई चोरी करे ऐसा हो नहीं सकता था, पर चोरी तो हुई थी, अब यह कैसे पता किया जाए की चोर कौन है, अगली रात को भी चोर ने गांव में चोरी की अब गांव वाले परेशान हो गए थे, Because लगातार गांव दो दिन से चोरी हो रही थी, अब कुछ लोग यही सोच रहे थे, की हो सकता है की गांव में चोरी कोई गांव का ही आदमी कर रहा है, Because चोर का पता भी नहीं चलता है और वह चला भी जाता है,
अगली रात को कुछ लोग पहरा दे रहे थे, जिससे चोरी न हो सके, जब आधी रात हुई तो पहरा दे रहे लोग सो गए तभी चोर आया और चोरी हो गयी, अगली सुबह गांव के सभी लोग एक जगह आये और चोरी की जब बात हुई तो सभी लोग एक दूसरे को चोर कहने लगे अब वो सभी लोग वैसे नहीं थे जैसे पहले हुआ करते थे,
story in hindi, hindi kahani, Because अब उनमे वह विस्वास खत्म होने लगा था, अब वह एक दूसरे पर भरोसे नहीं करते थे, सभी लोगो को अब बहुत ही सख्ती से पहरा देना था, जिससे सच्चाई का पता लग सके, चोर ने जब चोरी की तो वह चोर पकड़ा गया और सभी लोग अब थोड़ा सोचने लगे की हम सभी लोग एक छोटी सी गलती से अपना भरोसा छोड़ देते है, इसलिए हमे ऐसा नहीं करना चाहिए बल्कि पूरी तरह से बात का पता लगाना चाहिए, तभी हमे सच्चाई का पता लगता है,
जीवन की एक नयी हिंदी कहानी :- story in hindi for life
story in hindi, hindi kahani, वह आदमी उस शहर से अनजान था, इसलिए सोच रहा था, वह यहां पर किसी से कुछ भी पूछता है, तो कोई उसका जवाब ठीक दे पायेगा, Because जब वह गांव से निकला था, उसे बताया गया था, शहर में कोई कुछ नहीं बताता है, इसलिए वह जिसके यहां पर जा रहा था उसका पता वह किससे पूछे, कुछ समझ नहीं आ रहा था, वह आदमी भूखा था, इसलिए पहले वह कुछ खा ले उसके बाद ही वह सोचेगा उसे क्या करना चाहिए, वह एक दुकान पर जाता है, उसी जगह पर वह खाना खाता है,
जब वह आदमी खाना खाता है, वह दूकान वाले से वह पता पूछता है, उसके बाद वह दूकान वाला कहता है मुझे नहीं पता है, यह सुनकर वह आदमी सोचता है यह शायद बताना नहीं चाहता है, वह तो परेशान हो रहा था, Because इस अनजान शहर में उस जगह का पता कैसे ले सकता है, वह एक पार्क में जाकर बैठ जाता है, वह सोचता है but कोई रास्ता नज़र नहीं आता है, वह एक गरीब आदमी को देखता है, वह आदमी सोचता है मुझे इससे पूछना चाहिए, वह गरीब आदमी के पास जाता है, वह उसे पता दिखाता है, उससे पूछता है, मुझे इस जगह पर जाना है,
वह गरीब आदमी कहता है, मुझे मालूम नहीं है, वह आदमी कहता है, आप यही पर रहते है आपको यह पता नहीं पता है, वह गरीब आदमी कहता है, मुझे नहीं पता है, उनकी बाते एक आदमी सुनता है, वह उस आदमी के पास जाता है वह कहता है की आप किस पते की खोज कर रहे है, वह आदमी उसे भी वह पता दिखाता है, उसके बाद वह आदमी कहता है, मुझे पता है, यह जगह किस जगह पर है, वह आदमी कहता है, यह तो बहुत अच्छी बात है, मुझे बता सकते हो, वह आदमी कहता है, तुम अकेले कैसे जा सकते हो,
महात्मा बुद्ध और भिखारी की कहानी
Because तुम यहां पर अनजान हो, तुम्हे नहीं पता है, की यह जगह यहां से बहुत दूर है, उसके बाद वह आदमी कहता है, अगर आप मुझे उस जगह पर छोड़ दो, बहुत अच्छा होगा, उसके बाद वह आदमी उसे अपने साथ में ले जाता है, वह दोनों कुछ समय बाद पहुंच जाते है, वह आदमी कहता है, यहां पर तुम्हे आना था, वह आदमी देखता है, यह वह घर है, जिस जगह पर तुम्हे आना था, but वह आदमी भी घर के अंदर जाता है, यह देखकर वह बहुत हैरान होता है, वह आदमी कहता है,
story in hindi, hindi kahani, तुम्हे परेशान होने की जरूरत नहीं है, यह घर मेरा ही है, में यह देखना चाहता था तुम मुझ पर भरोसा करते हो या नहीं, उसके बाद दोनों हंसने लगते है, जीवन में हमारे साथ कुछ पल ऐसे भी होते है, जिनका हमे पता नहीं होता है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो शेयर करे,
Read More story in hindi :-
Read More-पशु की भाषा हिंदी कहानी
Read More-वो सोता और खाता था हिंदी कहानी
Read More-मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी
Read More-छोटा सा गांव हिंदी कहानी
Read More-एक बोतल दूध की कहानी
Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-छज्जू की प्रतियोगिता
Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी