Story in hindi | Hindi me kahani
Story in hindi, आलस बुरी बला हिंदी में कहानी, यह कहानी एक किशोर नाम के इंसान की है जो बहुत ही बड़ा आलसी हुआ करता था. उसका मन्ना था की कुछ ना करने से भी बहुत कुछ मिल जाता है. तो आखिर उसके साथ क्या क्या होता है,
आलस बुरी बला हिंदी में कहानी- Story in hindi
story in hindi, hindi me kahani, अब हम ये कहानी मैं देखेंगे. अम्बोली नामक गांव में एक किशोर नाम का ग्वाला रहा करता था. वह बड़ा भला आदमी था, लेकिन साथ ही काम को टाला करता था.वह यह मानकर चलता था कि जो कुछ होता है, भाग्य से होता है, वह अपने हाथ पैर नहीं हिलाता था. वह बहुत आलसी था. एक दिन एक ब्राह्मण उसके घर आया. किशोर और उसकी घरवाली ने उसका खूब आदर सत्कार किया. ब्राह्मण ने खुश होकर चलते समय किशोर से कहा , तुम बहुत गरीब हो. लो मैं तुम्हें पारस पथरी देता हूं. (story in hindi)
8 दिन के बाद मैं आऊंगा और इसे ले जाऊंगा. इस बीच तुम जितना सोना बनाना चाहो, बना लेना. किशोर ने पथरी ले ली. ब्राह्मण चला गया. उसके जाने के बाद किशोर ने घर में लोहा खोजा, उसे बहुत थोड़ा लोहा मिला. वह उसी को सोना बनाकर बेच आया और कुछ सामान खरीद लाया. अगले दिन पत्नी के बहुत जोर देने पर वह लोहा खरीदने बाजार में गया तो लोहा कुछ महंगा था. वह घर लौट आया.
दो-तीन दिन बाद फिर वह बाजार गया तो पता चला कि लोहा तो अब पहले से भी महंगा हो गया है. कोई बात नहीं. उसने सोचा, एकाध दिन में भाव जरूर नीचे आ जाएगा, तभी खरीदेंगे. किंतु लोहा सस्ता नहीं हुआ और दिन निकलते गए. आठवें दिन ब्राह्मण आया और उसने अपनी पथरी मांगी तो किशोर ने कहा – महाराज, मेरा तो सारा समय यों ही निकल गया. अभी तो मैं कुछ भी सोना नहीं बना पाया. आप कृपा करके इस पथरी को कुछ दिन मेरे पास और छोड़ दीजिए. लेकिन ब्राह्मण राजी नहीं हुआ. उसने कहा तुझ जैसा आदमी जीवन में कुछ नहीं कर सकता. तेरी जगह और कोई होता तो कुछ-का-कुछ कर डालता.
story in hindi, hindi me kahani, जो आदमी समय का उपयोग करना नहीं जानता वह कभी सफल नहीं होता. किशोर पछताने लगा, पर अब क्या हो सकता था. ब्राह्मण पथरी लेकर जा चुका था. उसे अपने आलस और भाग्य पर जरूरत से ज्यादा यकीन की कीमत चुकानी पड़ी, इसलिए ये सत्य है की कभी भी आलास नहीं करना चाहिए, क्योकि आलास मनुष्य का सबसे बड़ा दुसमन होता है. जब तक ये है तब तक कोई भी इंसान अपने जीवन को उचाईयो पर नहीं ले जा सकता है. इसलिए हमे कभी भी आलास नहीं करना चाहिए.
तीन साधू की अनोखी कहानी, hindi me kahani
story in hindi, hindi me kahani, एक गांव में एक आदमी उसकी पत्नी रहती थी, वह आदमी अभी काम से बाहर गया था तभी उसकी पत्नी ने देखा की तीन साधू उसके घर के बाहर खड़े है वह महिला उनसे कहती है आपको क्या चाहिए, वह तीनो साधू कहते है की हमे भूख लगी है अगर आप हमे कुछ खाना खिला सकती है तो उससे हमारी भूख कम हो सकती है वह महिला कहती है की ठीक है आप तीनो अंदर आ सकते है मगर वह तीनो साधु कहते है, की हम तीनो एक साथ अंदर नहीं आ सकते है, (story in hindi)
कुछ समय बाद उस महिला का पति भी आ जाता है वह तीनो साधु को देखता है उनसे कहता है की आप हमारे यहां पर भोजन कर सकते है, वह तीनो वही बात कहते है की हम तीनो एक साथ अंदर नहीं आ सकते है, तुम सोच सकते हो की तुम पहले किसे बुलाना चाहते हो, पहला साधु कहता है की में सफलता हु, दूसरा साधु कहता है की प्रेम हु, तीसरा साधु कहता है की में धन हु, उसके बाद वह आदमी अपनी पत्नी से बात करता है वह कहता है की हमे धन को पहले बुलाना होगा, क्योकि इससे हमारे पास धन बहुत अधिक हो जायेगा,
यह सुनकर पत्नी भी खुश हो जाती है मगर पत्नी कहती है की अगर हम सफलता को पहले बुलाते है तो इससे हमारे काम बनते जायेंगे उसके बाद हम हर काम में सफल हो सकते है मगर पति कहता है की अगर हम सफलता को बुलाते है तो इससे हमे बहुत मेहनत करनी होगी तब कही जाकर हमे सफलता मिलेगी सभी बातें होने के बाद यह तय हो गया था की हमे धन को ही बुलाना चाहिए, पति और पत्नी उनसे कहते है की पहले धन वाले साधु आने चाहिए यह सुनकर तीनो साधु वापिस जाने लगते है
story in hindi, hindi me kahani, यह देखकर वह आदमी कहता है की आप कहा जा रहे है वह तीनो साधु कहते है की जिस घर में लालच होता है उस घर में हम नहीं जाते है अगर तुम प्रेम को पहले बुलाते तो हम तीनो बारी बारी घर के अंदर आ जाते है यह सुनकर वह आदमी सोचता है की अगर वह लालच नहीं करता तो बहुत अच्छा होता, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे
Read More Story in hindi:-
Read More-वो सोता और खाता था हिंदी कहानी
Read More-मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी
Read More-छोटा सा गांव हिंदी कहानी
Read More-एक बोतल दूध की कहानी
Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-छज्जू की प्रतियोगिता
Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी