Story for kids in hindi | child story in hindi
लकड़ी बेचने वाले की कहानी :- Story for kids in hindi, child story in hindi, वह हर रोज जंगल में जाकर लकड़ियां काटता था और शाम होते ही उन्हें बेच कर घर आ जाता था ऐसा वह हर रोज करता था क्योंकि उसके बाद ही उसे कुछ खाने को मिल पाता था एक दिन जब वह जंगल में गया तो उसने देखा कि सामने एक भेड़िया खड़ा है भेड़िए को देखकर वह डरने लगा
लकड़ी बेचने वाले की कहानी :- Story for kids in hindi
भेड़िया हम उसे लगातार देख रहा था लकड़ियां काटने वाले ने उसे भगाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह भागा नहीं और एकदम एक ही जगह पर रुका हुआ था लकड़ी बेचने वाले को यह बहुत ही अजीब बात लगाई थी क्योंकि वह डर भी नहीं रहा था और कहीं भाग भी नहीं रहा था,
लकड़ी वाले नहीं सोचा कि अगर यह ऐसे ही खड़ा रहा तो कभी भी मुझ पर हमला कर सकता है इसलिए उसने उसके पास धीरे धीरे जाने की कोशिश की लेकिन भेड़िया वहीं पर ही खड़ा रहा भेड़िया को देखकर लकड़ी बेचने वाले की हिम्मत नहीं हो रही थी वहां पर रुकने की,
लकड़ी बेचने वाला जाने के बारे में सोच रहा था कि भेड़िया धीरे-धीरे उसके पीछे आने लगा लकड़ियां बेचने वाला भी धीरे-धीरे अपने कदम आगे की ओर बढ़ा रहा था और भेड़िया भी इसके पीछे लगातार चल रहा था ऐसा देखकर लकड़ी वाले ने सोचा कि इस से पीछा छुड़ाने से बेहतर होगा कि मैं पेड़ पर चढ़ जाऊं क्योंकि भेड़िया पेड़ पर नहीं चढ़ पाएगा जो है
पेड़ पर चढ़ गया भेड़िया पेड़ के नीचे खड़ा रहा और कुछ देर बाद वहां पर शेर आ गया जब शेर आ गया तो भेड़िया भी वहां से भाग गया शेर को यह मालूम नहीं था कि लकड़ी बेचने वाला पेड़ पर है इसलिए शेर वहां पर रुका नहीं और आगे चला गया इस तरह लकड़ी बेचने वाले ने अपनी जान बचाई कभी-कभी बहुत मुसीबत पड़ने पर हमारा दिमाग काम नहीं करता है, Story for kids in hindi, child story in hindi, इसलिए हमें कोई भी विचार करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए और फिर आगे बढ़ना चाहिए.
Read More story kids in hindi :-