छोटा सा गांव हिंदी कहानी, stories in hindi

Author:

Stories in hindi | Hindi kahani 

stories in hindi, गांव ज्यादा बड़ा नहीं था, उस छोटे से गांव में पंडित की दुकान बड़े आराम से चल रही थी, जो भोग आदि मंदिर में जाता था, पंडित को काफी कुछ मिल जाता था, देनू का लड़के शहर में पढ़ने गया हुआ था, Because गांव में ज्यादा सुख सुविधा भी नहीं थी,

छोटा सा गांव हिंदी कहानी, stories in hindi

hindi story.jpg
stories in hindi

जब उसकी पढ़ाई पूरी हुई तो वह अपने गांव कुछ दिन की लिए आया था, जब वह गांव में आया तो देखा की गांव की बहुत बुरे हाल है, बारिश भी नहीं होती है जिससे फसल भी बहुत अच्छी नहीं हो पा रही थी, देनू का लड़के जब गांव में अंदर आ रहा था उसकी नज़र गांव की मंदिर पर गयी थी, मंदिर में जाने की इच्छा हुई तो वह मंदिर की अंदर चला गया मंदिर में बहुत सारा भोग रखा हुआ था,

एक गांव का पेड़ कहानी

यह सब पंडित जी की लिए था, लेकिन मंदिर की बहार भूखे बैठे लोगो को खाना कौन देगा, क्या ये भगवान् के प्रसाद को भी नहीं पा सकते है, ये सभी लोग भगवान् के दरवाजे पर बैठे है क्या इनके लिए कुछ भी नहीं है, कोई क्यों नहीं सोचता है इनके बारे में, हमे सभी को चाहिए की इनके बारे में भी सोचे, जब देनू का लड़के घर आया तो अपने पिताजी से पूछा की आप तो अच्छी हालत में भी नहीं है बारिश के कारण फसल भी ठीक नहीं हो पा रही but भगवान् के पास तो सब कुछ है में मंदिर से आया हु, मेने देखा है की पंडित के पास खाने के लिए सब कुछ है, but यहां तो लोग भूखे बैठे है, देनू ने कहा की वह सब तो भगवान् का प्रसाद है,

दादा जी का पेड़

जो सभी लोग अपनी इच्छा से देते है, हम सभी लोग भगवान् को पूजते है इसलिए सभी लोग मंदिर में प्रसाद देते है, लड़के यही सोच रहा था की हम कितनी भी मेहनत करे भगवान् को जरूर मानते है चाहे हम कितनी भी मुसीबत में हो but भगवान् की पूजा करना नहीं छोड़ते है, देनू ने कहा की अब तुम थक गए हो आराम करो और अपनी पढ़ाई पूरी करके इस गांव के लिए कुछ अच्छा करो, देनू के लड़के ने वहा पर पानी की पूरी तैयारी करवा दी थी जिससे किसी की भी फसल को कोई नुक्सान न हो, अब वह गांव कुछ और भी अच्छी हालत में हो गया ता, हमे भी दुसरो की मदद करनी चाहिए अगर हम दुसरो की मदद करेंगे तो हमारी मदद भगवान् करेंगे, इसलिए आगे बढे और सबका साथ दे,

 

जीवन में मेहनत जरुरी है हिंदी कहानी : stories in hindi

क्या तुम जानते हो यह लड़का कौन है और कहां से आया है कि मुझे यह बहुत उदास लग रहा है ऐसा लगता है कि यह बहुत परेशान है इस से पूछना चाहिए कि तुम कहां से आए हो कुछ लोग उसके पास जाते हैं और इस बारे में पता करते हैं कि कहां से आया है तभी वह लड़का रहता है कि मैं बहुत दूर से आया हूं मुझे काम की तलाश है but किसी ने भी मुझे अभी तक कोई काम नहीं दिया है

यकीन नहीं होता हिंदी कहानी

जिसकी वजह से मैं परेशान हो रहा हूं मैं यहां पर नया हूं और किसी को भी नहीं जानता हूं और मेरे रहने की बहुत बड़ी समस्या आई है गांव मेरे लिए बहुत ही अजनबी है मैं दूसरे गांव से आया हूं सभी लोग कहते हैं कि अगर तुम परेशान हो तुम्हारी मदद कर सकते हैं इसलिए तुम्हें हमारे साथ चलना होगा वह लड़का उनके साथ जाता है और वह लोग उसे काम लेना शुरू कर देते हैं Because वह काम करने यहां पर आया है और काम की ही तलाश कर रहा था उस लड़के को एक काम दिया जाता है उस काम को पूरा करने की क्षमता रखता है और वह 1 दिन उस कार्य को पूरा कर लेता है

समय-समय की हिंदी कहानी

सभी लोगों को यह आश्चर्य होता है कि यह लड़का बहुत ही मेहनती है और यह काम भी बहुत अच्छी तरह कर रहा है कुछ समय पहले वह लड़का उन लोगों के लिए अजनबी था but अब वह उनका काम बहुत अच्छी तरह से कर रहा था जिसकी वजह से सभी लोग बहुत खुश थे और उन्हें ऐसा लड़का मिल गया था जो कि बहुत ही मेहनत करता था उसे पूछा जाता है कि तुम इतनी मेहनत क्यों कर रहे हो तभी लड़का कहता है कि मुझे यह बताया गया है कि जीवन में अगर मेहनत करते हो तो तुम सब कुछ प्राप्त कर सकते हो

एक अनोखी कहानी

इसलिए मैं मेहनत कर रहा हूं उस लड़के के विचारों से सभी लोग बहुत ही प्रभावित हो चुके थे जो लोग काम नहीं करना चाहते थे वह भी अब काम कर रहे थे अब उन्हें लग रहा था कि यह लड़का जब सब कुछ कर सकता है तो हमें भी सब कुछ करना चाहिए सभी लोग अपने खेत में मेहनत कर रहे थे उस लड़के को देखकर वह लोग भी काम करना शुरू कर चुके थे जिन्होंने अब तक कोई काम नहीं किया था उस लड़के की वजह से सभी लोग मेहनत कर रहे थे

Stories in hindi | Hindi kahani

यह इसलिए हो पाया था Because वह लड़का अकेले ही बहुत सारे लोगों का काम पूरा कर रहा था उन्हें लग रहा था कि जब यह लड़का कर सकता है तो हम क्यों नहीं कर सकते जीवन में ऐसे बहुत से काम होते हैं जिन्हें लोग पूरा नहीं करना चाहते but जब वह किसी मेहनत करने वाले को देखते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है वह कार्य करना चाहिए एक लड़के की वजह से पूरे गांव में सभी लोग मेहनत कर रहे थे यह कहानी हमें यही कहती है कि जीवन में हमें भी मेहनत करनी चाहिए अगर हम मेहनत करते हैं तो हम सभी कार्यों को पूरा कर सकते हैं अगर आपको यह जीवन में मेहनत जरुरी है हिंदी कहानी पसंद आई है तो शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं 

Read More Hindi Story :-

दादी की बछिया की हिंदी कहानी

राजा और लेखक की हिंदी मोरल कहानी

हार की जीत की कहानी

प्रेरक हिंदी कथा

कुछ तो है एक कहानी

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

बात की गहराई कहानी

तकलीफ से भरी दुनिया कहानी

राजा के नगर की छोटी कहानी

अधिक बलवान कौन हिंदी कहानी

मन की शांति की कहानी

राजमहल में चोर हिंदी कहानी

मिठाईवाले की कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

एक कहानी ऐसी भी

भगवान् की भक्ति

एक कलाकार की कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

कुछ भी हो सकता है कहानी

मै नहीं मानता हिंदी कहानी

उस दिन की हिंदी कहानी

चलते-चलते हिंदी कहानी

अधूरी बात की कहानी

ज्योतिष की कहानी

लकीर का फकीर हिंदी कहानी

जब वक़्त मिले हिंदी कहानी

दादा जी की बातें हिंदी कहानी

सोने के सिक्के की कहानी

अच्छी मुलाकात की कहानी

जरूर सोचिये हिंदी कहानी

बढ़ई की नयी सीख कहानी

समय का सही उपयोग कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

मेरा घर हिंदी कहानी

आज का दिन हिंदी कहानी

कुछ भी नहीं है एक कहानी

ये दूरियां हिंदी कहानी

कल क्या होगा कहानी

मन की जीत एक कहानी

बरसात के दिन आये कहानी

आप क्या करते हो हिंदी कहानी

बदलते विचार की हिंदी कहानी

एक कहानी सोचना जरुरी है

सुखमय जीवन की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही दिशा में सपनों की कहानी

अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

एक सच्चे दोस्त की कहानी

उड़ती हुई रेत की कहानी

कला का ज्ञान हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जीवन में कामयाबी की कहानी

सीखने की कला हिंदी कहानी

यादगार पल की हिंदी कहानी

परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

विचित्र हिंदी कहानियां

सब-कुछ संभव है कहानी

आप कैसे हो एक कहानी

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

जीवन के सही मूल्यों की कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

राजा और चोर की कहानी