दशहरे के मेले की कहानी, stories in hindi

Author:

stories in hindi 

दशहरे के मेले की कहानी

hindi story.jpg
hindi story

दोस्तों ये बात तब की है, जब मैं अपने चाचा के साथ दशहरा का मेला देखने गया था और मुझे बड़ा ही मज़ा भी आय था, वो दिन मैं कभी भी भूल नहीं सकता हु. तो आज मैं आपको अपनी यही कहानी सुनाने जा रहा हु, जो की बहुत ही अच्छी है , आशा करता हु की आपको भी ये कहानी पढ़कर बड़ा अच्छा लगेगा. हल्की-हल्की ठंड पड़ने लगी थी. इसी बीच न जाने कैसे मोहन बीमार पड़ गया.

मुहल्ले के सारे बच्चों में उदासी छा गई. सबका दादा और शरारतों की जड़ मोहन अगर बिस्तर में हो तो दशहरे की चहल पहल का मज़ा तो वैसे ही कम हो जाता. ऊपर से अबकी बार मम्मियों को न जाने क्या हो गया था. शीतल आंटी ने कहा कि अबकी बार मेले में खर्च करने के लिए 15 रूपए से ज़्यादा नहीं मिलेंगे,

तो सारी की सारी मम्मियों ने 15 रूपए ही मेले का रेट बाँध दिया. मेला न हुआ, आया का इनाम हो गया. 15 रूपए में भला कहीं मेला देखा जा सकता था. यही सब सोचते-सोचते दिनेश धीरे-धीरे जूते पहन रहा था कि नीचे से राजा ने पुकारा – ‘दिनेश, दिनेश चौक नहीं चलना है क्या.’ दिनेश और रोहन भागते हुए नीचे उतरे और जल्दी से मोटर की ओर भागे जहाँ बैठा हुआ स्टैकू पहले ही उनका इंतज़ार कर रहा था.

Read More-राजा और मंत्री की कहानी 

Read More-एक छोटी सी मदद की कहानी

चाचा जी के घर के सामने वाले पार्क में हर शाम को ड्रामा होता था. दिनेश, राजा और रोहन इन छुटि्टयों में शाम को चाचा जी के यहाँ जाते थे, जहाँ वे ममेरे भाई स्टैकू के साथ ड्रामा देखते, घूमते फिरते और मनोरंजन करते. हर बार सबके नए कपड़े सिलते और घर भर में हंगामा मचा रहता. अबकी बार राजा ने गुलाबी रंग की रेशमी फ्राक सिलाई थी और ऊँची एड़ी की चप्पलें ख़रीदी थीं. आशू और स्टैकू मिलकर बार-बार उसकी इस अलबेली सजधज के लिए उसे चिढ़ा देते. ऊधम और शरारतों की तो कुछ बात ही मत पूछो जब सारे भाई बहन इकठ्ठे होते तो इतना हल्ला-गुल्ला मचता कि गर्मी की छुटि्टयों की रौनक भी हल्की पड़ जाती. इस साल भी बच्चों का वही नियम शुरू हो गया था.

Read More-एक नाटक से सीख

Read More-जादुई बक्सा हिंदी कथा

शाम को वे लोग शहर में लगी रंगीन बत्तियों की रौनक देखते हुए चौक पहुँचे और घर में घुसते ही खाने की मेज पर जम गए. आंटी ने खाने का ज़बरदस्त इंतज़ाम किया था. आशू के पसंद की टिक्कियाँ, राजा की पसंद के आलू और स्टैकू की पसंद की गर्मागर्म चिवड़े-मूँगफली की खुशबू घर में भरी थी. मनोज की पसंद के सफ़ेद रसगुल्ले मेज़ पर आए तो सबको मनोज की याद आ गई. ‘मनोज ओ मनोज, नाश्ता करने आओ’ , आंटी ने ज़ोर से आवाज़ दी. आया माँ मनोज की आवाज़ सबसे ऊपर वाले कमरे से आई. अरे ये मनोज ऊपर क्या कर रहा है. राजा ने अचरज से पूछा. आंटी ने बताया कि अबकी बार नाटक में उसने भी भाग लिया है इसलिए वह ऊपर रिंकू के साथ कार्यक्रम की तैयारी और रिहर्सल में लगा हुआ है.

Read More-समय का महत्व

Read More-एक किसान की कहानी

थोड़ी देर में पूरा मेकअप लगाए हुए रिंकू नीचे उतरा तो सभी उसे देखकर खिलखिला कर हँस दिए. रिंकू ने शशीतल कर मुँह फेर लिया. हमें अपने नाटक में नहीं बुलाओगे दिनेश ने पूछा. तो क्या तुम्हें हमारे नाटक के टिकट नहीं मिले. मनोज ने अचरज से कहा, टिकट तो सारे स्टैकू के पास थे. अरे हाँ जल्दी-जल्दी में टिकट मैं तुम्हें देना भूल गया, स्टैकू ने गिनकर तीन टिकट आदेश, रोहन और राजा के लिए निकाले. रोहन ने पूछा, बिना टिकट नाटक देखना मना है क्या. मनोज ने कहा मना तो नहीं है लेकिन कुर्सियाँ हमने टिकट के हिसाब से लगाई हैं.

Read More-उस पल की कहानी

Read More-एक महाराजा की कहानी

अरे तुम लोगों का अभी तक नाश्ता नहीं ख़त्म हुआ, देखो, रामदल के बाजे सुनाई पड़ने लगे. नाश्ता ख़त्म करे बिना घूमने को नहीं मिलेगा. फिर रात के बारह बजे तक तुम लोगों का कोई अतापता नहीं मिलता. आंटी ने रसोई में से ही चिल्लाकर कहा. जल्दी-जल्दी खा-पीकर वे सब ऊपर के छज्जे पर आ गए. चाचा जी ने दल पर फेंकने के लिए ढेर-सी फूलों की डालियाँ ख़रीद ली थी. उन्होंने राम लक्ष्मण पर डालियाँ फेंकी, 

Read More-वो सोता और खाता था हिंदी कहानी

Read More-सोच की कहानी

पार्क में पहुँचे तो नाटक शुरू ही होने वाला था. सबने अपनी-अपनी कुर्सियाँ घेर ली. थोड़ी देर में दर्शकों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि पूरा पार्क भर गया. कुर्सियों के आसपास खड़े लोग कुर्सियों पर गिरे पड़ते थे, मानो तिल रखने को भी जगह नहीं थीं. इस सबसे घबराकर रोहन घर चलने की ज़िद करने लगा. थोड़ी देर तो वे लोग वहाँ बैठे पर जब उसने अधिक ज़िद की तो वे उठे और भीड़ में से किसी तरह रास्ता बनाते गिरते पड़ते सड़क पर आ गए.

Read More-एक शादी की कहानी

Read More-छोटा सा गांव हिंदी कहानी

चाट, आइस्क्रीम और मूँगफली, सबने अपनी छोटी-छोटी ढेर-सी दूकानें खोल ली थीं. मिठाइयों और खिलौनों की भी भशीतलर थी. सड़क पर खूब हलचल थी और लाउडस्पीकरों पर ज़ोर-ज़ोर से बजते हुए गाने कान फाड़े डालते थे. आशू ने एक मूँगफली वाले से मुँगफली ख़रीद कर अपनी सारी जेबें भर लीं और सभी बच्चों ने अपने पसंद की चीज़ें ख़रीदीं. वे घर लौट कर आए तो चाचा जी ने कहा, अब तुम सब कार में बैठो,

Read More-एक बोतल दूध की कहानी

Read More-सुबह की हिंदी कहानी

मैं तुम्हें घर छोड़ आऊँ. सिर्फ़ आइस्क्रीम और मूँगफल्ली में ही पंद्रह रुपए खर्च हो गए. फिर 15 रुपए में मेला कैसे देखा जाएगा. चाचा जी ने दिनेश को उदास देखकर पूछा, दिनेश बेटे, तुम्हें रोशनी और नाटक देखकर अच्छा नहीं लगा क्या. इतने उदास क्यों हो.” रोहन और राजा बोले, चाचा जी सिर्फ़ दिनेश ही नहीं, हम सभी बच्चे बहुत उदास हैं. एक तो मोहन को बुखार होने के कारण इस बार दशहरे पर हम अपनी फाइवस्टार सर्कस नहीं कर पा रहे हैं, दूसरे हम सबको मेले के लिए अबकी बार सिर्फ़ 15 रुपए मिलेंगे. इतने में मेला कैसे देखा जा सकता है.

Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी

Read More-दोस्त की सच्ची कहानी

चाचाजी मुस्करा कर बोले, मेले में तुम्हें मिठाइयाँ ही ख़रीदनी होती हैं न. चलो भाई, अबकी बार मिठाई हम ख़रीद देंगे. 15 रुपए जमा करके तुम पुस्तकालय के सदस्य बन जाओ और नियमित रूप से पुस्तकें पढ़ो तो साल भर तुम्हारा ज्ञान भी बढ़ेगा और मनोरंजन भी होगा. रोहन ने पूछा, तो चाचा जी, पुस्तकालय में कॉमिक्स भी मिलती हैं क्या. हाँ, हाँ, सब तरह की किताबें होती हैं वहाँ. कॉमिक्स से लेकर विज्ञान तक हर विषय की. कल सुबह तैयार रहना, तो तुम्हें पुस्तकालय दिखा लाऊँगा. बच्चे घर लौटे तो मेले की मिठाइयाँ भूलकर पुस्तकालय की बातें करने लगे.

Read More-आईने की हिंदी कहानी

Read More-जादुई कटोरा की कहानी

सामने दुर्गा जी के मंदिर में अष्टमी की आरती के घंटे बजने शुरू हुए तो दादी जी ने याद दिलाया, आरती लेने नहीं चलोगे क्या. यह पुकार सुन सभी बच्चे दादी जी के साथ आरती लेने चल दिए. तो दोस्तों आपको मेरी ये दसहरा की कहानी किसी लगी मुझे जरूर बताये , ताकि मैं आपको इससे भी बेहतर और बेहतर कहानिया आपको दे स्कू.

Read More-एक चोर की हिंदी कहानी

Read More-जीवन की सच्ची कहानी

Read More-छज्जू की प्रतियोगिता

Read More-जब उस पार्क में गए

Read More-असली दोस्ती क्या है

Read More-एक अच्छी छोटी कहानी

Read More-गुफा का सच

Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी

Read More-यादगार सफर

Read More-सब की खातिर एक कहानी

Read More-जादू का किला    

Read More-मेरे जीवन की कहानी

Read More-आखिर क्यों एक कहानी

Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी

Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी

Read More-जादूगर की हिंदी कहानी

Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी

Read More-हीरे का व्यापारी

Read More-पंडित के सपने की कहानी

Read More-बिना सोचे विचारे

Read More-जादू की अंगूठी

Read More-गमले वाली बूढ़ी औरत

Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी

Read More-समय जरूर बदलेगा

Read More-सोच का फल कहानी

Read More-निराली पोशाक

Read More-पेड़ और झाड़ी

Read More-राजा और चोर की कहानी

Read More-पत्नी का कहना

Read More-एक किसान

Read More-रेल का डिब्बा

Read More-छोटी सी मदद

Read More-दिल को छूने वाली कहानी

Read More-गुस्सा क्यों

Read More-राजा की सोच कहानी

Read More-हिंदी कहानी एक सच

Read More-दोस्त की सच्ची कहानी

Read More-हिंदी कहानी विवाह

Read more-गांव में बदलाव

Read More-चश्में की हिंदी कहानी

Read More-परीक्षा का परिणाम

Read More-सफल किसान एक कहानी

Read More-एक दूरबीन का राज