shekh chilli story in hindi
शेखचिल्ली का डंडा
shekh chilli story in hindi, एक दिन शेखचिल्ली गांव में से घूमने के लिए निकला और सोचने लगा कि मुझे कुछ भी नहीं आता है और मैं कोई भी काम नहीं जानता हूं फिर वह सोचने लगा कि अगर कोई व्यक्ति मुझे काम दे दें तो मैं थोड़े से पैसे कमा लूं.
जब शेखचिल्ली जंगल में से होकर जा रहा था तो वहां पर एक जादूगर मिला जादूगर ने कहा कि तुम बड़े परेशान दिखाई देते हो तुम्हें क्या परेशानी है शेखचिल्ली ने कहा कि मुझे तो यही परेशानी है कि मुझे कोई भी काम नहीं देता है और जो देता है वह मुझे मार कर वहां से भगा देता है अगर तुम मेरी मदद कर सकते हो तो थोड़ी सी मदद कर दो.
फिर जादूगर ने कहा कि मैं तुम्हें एक ऐसा डंडा दूंगा जोकि जादुई डंडा है जिसके कारनामें से तुम भी अचंभा मान जाओगे शेखचिल्ली डंडा लेकर अपने साथ निकल पड़ा और फिर उसने सोचा कि इस झंडे का उपयोग में करना पूछना ही भूल गया किसका उपयोग कैसे करते हैं
Read More-मुर्ख दोस्त की कहानी
शेखचिल्ली को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था और वह डंडे को जमीन में बहुत तेज तेज मारता हुआ आगे चल रहा था फिर एक आदमी आया कि उसने कहा कि डंडा को तुम इतनी तेज क्यों मार रहे हो शेखचिल्ली कहने लगा कि पता नहीं कि यह जादुई डंडा है लेकिन यह तो काम ही नहीं कर रहा है
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती
फिर शेखचिल्ली ने कहा कि अगर मैं तुम्हें एक डंडा मारो तो शायद कुछ काम बन जाए और जैसे ही शेखचिल्ली ना उस आदमी को डंडा मारा तो शेखचिल्ली को एक सोने का सिक्का मिला अब शेखचिल्ली समझ गया था कि जिस भी आदमी को मैं पीटूंगा तभी एक सोने का सिक्का मिलेगा
फिर उस आदमी को उसने खूब पीटा लेकिन एक बार में ही एक सिक्का निकलता था बार-बार मारने से सिक्का नहीं निकल रहा था इस तरह शेखचिल्ली ने लगभग बहुत सारे लोगों को पीटा और बहुत सारे सिक्के कमाए
जो बहुत सारे सिक्के शेखचिल्ली ने कमा लिए तो वह अपने घर पर चला गया और लोग सोचने लगे कि यह तो हमें रोज पीटता है इससे बढ़िया एक दिन इसे ऐसा पीटेंगे कि इसे भी याद आ जाएगा की मार खाने के बाद कैसा लगता है
अगले दिन जब शेखचिल्ली घर से निकला तो सभी लोगों ने से मारना शुरू कर दिया और खूब मारा और शेखचिल्ली वहां से भाग गया जब शेखचिल्ली वहां से भाग रहा था तो वहीं जादूगर जंगल में फिर मिला और जैसे ही उसने देखा कि जादूगर आया है
shekh chilli story in hindi, तो शेखचिल्ली ने डंडे से उसकी खूब पिटाई की और कहा कि यह डंडा अपने पास ही रखो इसकी वजह से मुझे खूब पिटाई हुई है इसके बाद जादूगर ने कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो मैं तुझे गधा बना दूंगा और शेखचिल्ली डर के मारे वहां से भाग गया.
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-चश्में की हिंदी कहानी
Read More-राजा और मंत्री की कहानी
Read More-एक छोटी सी मदद की कहानी
Read More-जादुई बक्सा हिंदी कथा
Read More-गुलाब के फूल की कहानी
Read More-पशु की भाषा हिंदी कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी