Raja ki kahaniya in hindi with moral
kahaniya in hindi with moral, बहुत समय पहले की बात है राजा अपने शिकार पर गए हुए थे राजा की गैरमौजूदगी होने के कारण उस राज्य पर दूसरा राजा हमला करने के लिए योजना बना रहा था जो राजा शिकार पर गया हुआ था उसे दूसरे राजा ने बंदी बनाकर अपने यहां पर रख लिया था जिससे उसका राज्य अपने राज्य में मिला सके और इसी कारण वह हमला करने की तैयारी भी कर रहा था.
उस राज्य में एक बहुत ही समझदार मंत्री था जो कि बहुत कुछ कर सकता था और उसने अपने दिमाग से एक योजना बनाई जिससे कि राजा को वापस लाया जा सके और अपने राज्य को हमले से भी बचाया जा सके जब दूसरे नगर का राजा सीमा पर पहुंचा तो उसने हमला करने के लिए राज्य को चेतावनी दी और कहा कि अगर बगैर युद्ध करे आना चाहते हो तो हम तैयार हैं
अगर तुम इस तरह अपना राज्य नहीं देना चाहते तो हम से युद्ध करना पड़ेगा युद्ध करने के लिए और राजा उस राज्य में नहीं है हमारे हमारे यहां पर बंदी बना लिया गया है अगर तुम हमें अपना राज्य अपने आप ही देते हो तो युद्ध नहीं होगा पर मंत्री ने ऐसा नहीं सोचा था उसने राजा से बात करने के लिए 1 दिन का समय मांगा राजा ने उस मंत्री को 1 दिन का समय दिया और बातचीत के लिए मान गए
तभी मंत्री राजा के पास गया और कहा कि अगर तुम हमारे राजा को छोड़ दोगे तो हम तुम्हें एक ऐसा रहस्य बताएंगे जिससे तुम्हारा राज्य और अमीर हो जाएगा दूसरे नगर का राजा इस बात के लिए तैयार हो गया और राजा को छोड़ दिया जब राजा को छोड़ा गया
Read More-एक बोतल दूध की कहानी
तो मंत्री से मिला और पूछा कि तुम ने राजा से क्या कहा था मंत्री ने कहा कि मैंने आपको छुड़वाने के लिए उन राजाओं को बहुत सारा धन देने के लिए कहा था राजा बोला कि हमारे पास बहुत धन नहीं है तभी मंत्री ने कहा है कि वह मैं सब जानता हूं यह योजना तो आपको उस राजा से छुड़ाने के लिए कही गई थी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
kahaniya in hindi with moral, राजा मंत्री की चाल को समझ गए और फिर दूसरे नगर के राजा से कहा कि आप युद्ध करने के लिए तैयार हो जाओ दूसरे नगर का राजा जानता था कि जब राजा युद्ध करते हैं तो हमेशा जीतते हैं इसलिए उसने युद्ध ना करने के लिए कहा और अपने नगर को वापस चले गए इस तरह मंत्री की सूझबूझ से उस राज्य को युद्ध से बचा लिया गया अगर हम भी अपनी समझ को सही प्रकार से प्रयोग करें तो बहुत कुछ कर सकते हैं अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताना.
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी