Raja ki kahani

Author:

Raja ki kahani | Raja rani ki kahani

घमंडी राजा की कहानी, raja ki kahani, raja rani ki kahani, hindi kahaniya, एक राज्य में एक राजा राज करता था और वह बहुत ही घमंडी था लोगों को कुछ भी नहीं समझता था लोगों पर अत्याचार करता था और परेशान करता था वह जबरदस्ती कर वसूलता था फिर एक दिन उस राजा ने सभी से कर वसूलने के लिए अपने सेनापति को भेजा.

घमंडी राजा की कहानी :- Raja ki kahani

raja.jpg
raja ki kahani

जब सेनापति अपने साथ कुछ सिपाहियों को लेकर कर वसूलने के लिए जा रहे थे तो रास्ते मे उन्हे 1 आदमी मिला और सेनापति ने उस आदमी से कहा कि तुमने बहुत समय से अपना कर नहीं दिया है इस पर उस आदमी ने कहा कि मेरे पास अभी कर चुकाने लायक धन नहीं है. फिर सेनापति उसे पकड़ कर अपने साथ ले गए हो “राजा” के सामने उपस्थित किया और कहा कि आदमी कर देने से मना कर रहा है इस पर राजा ने कहा कि इसे अगले दिन बुलाना मैं इसे सजा सुनाऊंगा आदमी बहुत गिड़गिड़ाया और कहने लगा महाराज मुझे माफ करना मेरे पास इतना धन नहीं है.

तेनालीराम और सैनिक की कहानी

जिससे कि मैं आपका कर चुका सकूं तभी राज्य में एक साधु महाराज पधारे और फिर उन्होंने देखा कि “राजा” अत्याचार कर रहे हैं और साधु ने कहा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं इस पर राजा ने कहा कि अगर तुम भी ज्यादा सवाल जवाब करोगे तो मैं तुम्हें भी सजा सुना दूंगा Because मैं इस देश में महान “राजा” हूं मैं सब कुछ जीत चुका हूं कहीं राज्य मैंने अपनी ही बल पर जीते हैं इस पर साधू ने कहा कि अगर तुम सब कुछ जीत चुके हो तो मेरे एक सवाल का उतर दो अगर तुमने सही सही उत्तर दिया तो तुम खुद समझ में आ जाएगा कि तुमने क्या जीता है

तेनाली रमन और झरने का राज कहानी 

तो साधु ने पूछा कि अगर मैं तुम्हें एक ऐसी जगह पर लाकर खड़ा कर दूं जहां पर कुछ भी ना हो तो तुम क्या करोगे “राजा” ने कहा कि मैं फिर अपने खाने-पीने की तलाश करूंगा इस पर साधू ने कहा है कि अगर तुम अपने खाने पीने के लिए किसी को क्या दे सकते हो “राजा” ने कहा कि मैं अपने खाने पीने के लिए अपना आधा राज्य भी दे सकता हूं फिर साधु ने कहा कि अगर मैं आधे राज्य पर भी ना मानो तो तुम मुझे और क्या दोगे तब “राजा” ने कहा कि मैं पूरा राज्य दे दूंगा फिर साधु ने कहा है कि आप देख लो कि तुम्हारे पास क्या है

तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी

तुम अपनी खाने-पीने के बदले पूरा राज्य देने के लिए तैयार हो अगर तुम्हें खाना ना मिले तो तुम उसके लिए सब कुछ देने के लिए तैयार हो या नहीं कि तुम्हारे पास इसके बाद कुछ भी नहीं रहेगा इसलिए हर इंसान को इतना घमंड नहीं करना चाहिए कि एक समय ऐसा आ जाए कि उसको सब कुछ खोना पड़े राजा को बात समझ में आ गई “राजा” को भी बहुत घमंड था जबकि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था

तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी

Horror story for kids in hindi

हमे घमंड को हमेशा दूर रखना चाहिए क्योकि यह हमे कभी भी आगे बढ़ने नहीं देता है यह तो हमसे हमेशा दूर रहना चाहिए Because अगर यह हमारे साथ में होगा तो हम कोई भी अच्छा काम नहीं कर पायेंगे यह बात राजा भी समझ गया था उसके बाद “राजा” ने घमंड छोड़ दिया था हमे भी घमंड छोड़ देना चाहिए, घमंडी राजा की कहानी, raja ki kahani, hindi kahaniya, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे 

 

राजा की वजह से जीवन में सुधार की हिंदी कहानी

“राजा” ने युद्ध तो जीत लिया था मगर युद्ध के दौरान उसे बहुत नुक्सान हो गया था, अब कोई भी परिवार में नहीं बचा था “राजा” बहुत परेशान थे इसलिए वह सोचते है की मुझे इस महल से भी चले जाना चाहिए, क्योकि कोई भी इस महल में मुझसे बात करने के लिए नहीं है, वह “राजा” उस नगर से दूर चले जाते है वह किस जगह पर जाते है उन्हें खुद भी नहीं पता था, वह तो अब यह समझ गए थे युद्ध से कुछ नहीं होता है, हम युद्ध क्यों करते है, शायद उनकर मन में यह बात घर कर गयी थी,

एक धनवान आदमी की मोरल हिंदी कहानी

युद्ध से हमेशा नुक्सान होता है, अब राजा के पास कुछ नहीं था, वह एक जंगल से होते हुए जा रहे थे, उन्हें इस बात का ज्ञान था की इस जंगल में डाकू भी रहते है जोकि सभी से सामान को ले लेते है फिर भी वह इस बात को नहीं सोच रहे थे अब उनके पास कुछ नहीं था जिससे डाकू उनसे ले सके, “राजा” बहुत थक जाते है, वह एक पेड़ के पास आराम करने लगते है, कुछ समय बाद उन्हें नींद आ जाती है, जब आँखे खुलती है, वह डाकू को अपने सामने पाते है

मां की ममता की हिंदी कहानी

वह डाकू “राजा” को देखते है उसके बाद कहते है की इसके पास कुछ भी नहीं है, वह डाकू कहते है की तुम कौन हो यहां पर क्या कर रहे हो तुम्हे नहीं पता है की यह इलाका डाकू का है तुम्हे डर नहीं लगता है, वह “राजा” कहता है मेरे पास कुछ नहीं है, तुम मुझसे क्या ले सकते हो, डाकू कहते है यह बात भी सही है, तुम्हारे पास कुछ नहीं है, फिर राजा डाकू से कहते है की तुम यह क्यों करते हो, वह डाकू कहता है की अगर हम यह नहीं करेंगे तो हमें कौन धन देगा,

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

डाकू कहता है की अब तो यहां पर कोई “राजा” भी नहीं है, अब कोई रोकने वाला नहीं है, अगर “राजा” होते तो हम इस बारे में बहुत डर जाते है लेकिन अब कोई “राजा” नहीं है, इसलिए डरने की जरूरत नहीं है, डाकू की यह बात सुनकर “राजा” कहते है की तुम्हे यह कैसे पता है की “राजा” नहीं है, वह कहा चले गए है डाकू कहते है की वह यहां पर नहीं है, वह क्यों चले गए है, यह बात हम नहीं जानते है, अब तुम्हे यहां से चले जाना चाहिए यहां पर कुछ नहीं है,

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

“राजा” कहते है की शायद तुम सुधरना नहीं चाहते हो, जबकि तुम नहीं जानते हो की हम ही राजा है, यह सुनकर वह डाकू सोचते है की हमारे “राजा” इस हालत में क्यों है, “राजा” उन्हें सब कुछ बता देते है “राजा” युद्ध में सब कुछ जीत कर भी हार गए थे क्योकि युद्ध कभी भी अच्छा नहीं होता है, उनकी बात सुनकर आज डाकू भी सोच में पड़ जाते है, क्योकि “राजा” की बात सही है, वह सब कुछ जीत कर भी हार गए है जबकि हम क्या कर रहे है, अपने कर्म पर उन्हें आज दुःख होता है,

बीरबल की कहानी

सभी डाकू राजा के सामने झुकते है क्योकि अजा उन्हें पता चल गया था

वह जो कर रहे है सही नहीं कर रहे है सभी डाकू कहते है की हम आपका आदर करते है

अगर आप फिर से “राजा” के पद पर जाते है तो हम यह काम छोड़ देंगे हमें भी यह पसंद नहीं है

“राजा” की उनकी बात सुनते है “राजा” को लगता है की

अगर मेरी वजह से यह सुधर सकते है

तो मुझे आगे बढ़कर इनका स्वागत करना चाहिए

उस दिन से “राजा” फिर से महल में पहुंच गए है

सभी डाकू सुधर गए थे अब वह बहुत अच्छे काम करते है

जीवन में अगर आपकी वजह से किसी के जीवन में सुधार हो सकता है तो सुधार जरूर करे,

राजा और बूढ़े आदमी की कहानी 

raja ki kahani, “राजा” ने देखा की एक बूढ़ा आदमी उनके रस्ते में आ जाता है “राजा” को बहुत गुस्सा आता है वह कहते है की तुम्हे हमारे रास्ते में नहीं आना चाहिए जबकि तुम्हे पता है की “राजा” की सवारी आ रही है, राजा को देखकर बूढ़ा आदमी कहता है की में अधिक तेज नहीं चल सकता हु में जानता था की आप आ रहे है but में सड़क के दूसरी और नहीं पहुंच पाया था राजा को अभी कुछ समझ नहीं आता है वह सैनिक से कहते है की इसे सजा मिलेगी बूढ़े को पकड़ लिए जाता है.

तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी

दूर खड़ा हुआ आदमी देखता है की राजा यह सब कुछ ठीक नहीं कर रहे है Because वह बहुत बूढ़ा था उस आदमी के लिए उस लड़के को अच्छा नहीं लगता है वह राजा से बात करना चाहता था but कोई भी फायदा नहीं था क्योकि “राजा” उसकी बात नहीं सुनने वाले है, but लड़के को लगता है की राजा को सबक सिखाना चाहिए but यह सब कुछ आसान नहीं था, Because राजा को सबक सिखाना मतलब मुश्किल में पड़ना है Because “राजा” किसी को भी सजा दे सकते है, वह “राजा” है, but वह लड़का जानता है, की यह सब ठीक नहीं है,

तेनालीराम और गांव की समस्या कहानी

अगले दिन बूढ़े को सजा मिल सकती है, Because वह राजा के रस्ते में आया था but वह लड़का पहुंच जाता है वह सभी से कहता है की क्या यह सही हो रहा है क्या यह बूढ़ा आदमी गलत साबित हो रहा है इसकी क्या गलती है, वह सभी से पूछता है but कोई भी जवाब नहीं देता है, Because वह सभी समझ जाते है, की यह लड़का ठीक कह रहा है, “राजा” सभी की और देखते है वह कुछ नहीं कहते है but राजा जानते है की वह बूढ़ा आदमी गलत नहीं है, “राजा” किसी को कुछ भी नहीं कहते है,

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

raja ki kahani, hindi kahaniya, वह बूढ़े आदमी को छोड़ देते है, वह लड़का समझ जाता है की “राजा” को अपनी गलती का अहसास हो गया था, इसलिए बूढ़े आदमी को छोड़ दिया है, उस दिन के बाद “राजा” के अंदर बदलाव को देखा गया था, हमे अपने जीवन में ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए, जिससे किसी को परेशानी का सामना करना पड़े.

Read More hindi story :-

राजा का स्वर्ग देखना तेनाली की कहानी

होशियार कबूतर की हिंदी कहानी

एक धनवान व्यापारी हिंदी कहानी

बीरबल और नगर की कहानी

एक बदलाव की हिंदी कहानी

पोटली किसकी है बीरबल की कहानी

हौसला बनाये रखना

दोस्त की सच्ची कहानी

बिना सोचे विचारे

गमले वाली बूढ़ी औरत

छोटी सी बात हिंदी कहानी

समय जरूर बदलेगा

सोच का फल कहानी

निराली पोशाक

पेड़ और झाड़ी

राजा और चोर की कहानी

पत्नी का कहना

एक किसान

रेल का डिब्बा

छोटी सी मदद

दिल को छूने वाली कहानी

गुस्सा क्यों

राजा की सोच कहानी

हिंदी कहानी एक सच

दोस्त की सच्ची कहानी

हिंदी कहानी विवाह

गांव में बदलाव

चश्में की हिंदी कहानी

परीक्षा का परिणाम