Pet dard ka ilaj
pet dard ka ilaj, पेट दर्द एक आम समस्या बन गया है यह किसी भी कारण हो सकता है अधिकतर पेट दर्द जब होता है जब पेट में किसी हिस्से में बहुत ज्यादा दिक्कत शुरू हो जाती है पेट दर्द अन्य किसी कारण से भी हो सकता है
pet dard ka ilaj : पेट दर्द का इलाज
यह डायरिया, कब्ज, गैस, से होता है पेट दर्द लगातार नहीं होता है बल्कि रुक-रुककर आता जाता है कभी-कभी पेट दर्द अपने आप ठीक हो जाता है कई बार देखा गया है कि पेट दर्द पथरी के कारण भी हो सकता है
पेट दर्द होने के अन्य लक्षण
पेट का फूलना, पेट में अधिकतर गैस बनी रहती है या बार-बार पेशाब आना, बुखार उल्टी होना या डीहाइड्रेशन जैसी बीमारियों से पेट दर्द होता है पेट दर्द होने के अन्य कारण भी हो सकते हैं
जैसे कि में कब्ज बनना, खाने से एलर्जी होना, किडनी में पथरी होना, अल्सर होना आदि समस्या होने पर पेट दर्द होता है कभी-कभी हमारे शरीर में बैक्टीरिया पहुंच जाते हैं पेट में दर्द होना शुरू होता है जिसे कि इंफेक्शन के कारण डायरिया भी बन सकता है
जब पेट दर्द हो तो क्या उपचार करना चाहिए
जहां तक हो सके ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए खाना संतुलित फाइबर वाला खाना चाहिए और रोजाना व्यायाम करना चाहिए खाना, खाकर तुरंत लेटना नहीं चाहिए कुछ देर टहलना चाहिए
पेट दर्द होने पर उपचार
जब जब पेट में दर्द हो तो सेव का सिरका हूं मैं थोड़ा शहद, पानी डाल कर लेने से भी पेट के दर्द में काफी आराम मिलता है
जब भी पेट में दर्द होता है सॉफ थोड़ा सा तवे पर गर्म करके पीसकर पानी लेने लेने पर दर्द में काफी आराम मिलता है
पेट दर्द होने पर अगर अदरक छोटे टुकड़े करके उस पर नमक डालकर चूसने से भी काफी आराम मिलता है
पेट दर्द होने पर आप अजवाइन और सोंठ को साथ में पीसकर पाउडर बना लें और इस पाउडर में थोड़ी सी काली मिर्च डालकर गर्म पानी से पिए ऐसा करने के लिए बहुत पेट दर्द में काफी आराम मिलता है
अगर आपका खाना पच नहीं पाता है तो इसके लिए आपको खाना खाने के बाद हर्बल टी का प्रयोग करना चाहिए इससे पेट में गैस भी नहीं रहता है और खाना पच भी जाता है
pet dard ka ilaj, खाने के साथ दही में काली मिर्च और भुना हुआ जीरा डालकर पीने से पेट दर्द में काफी आराम मिलता है इस जानकारी का प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले आपको यह जानकारी पसंद आया तो आगे शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं.
इन्हे भी जरूर जानें :-
Read More-हर्निया बीमारी के लक्षण
Read More-खून की कमी कैसे दूर करे
Read More-रेबीज बीमारी का इलाज
Read More-त्वचा का रूखापन दूर करे
Read More-लगातार छींक आने पर क्या करे
Read More-हीमोग्लोबिन जरुरी क्यों है
Read More-ज़िंक हमारे लिए क्यों जरुरी होता है
Read More-सर दर्द का इलाज कैसे करे
Read More-मुलेठी से कम करे वजन
Read More-रीढ़ की हड्डी का इलाज कैसे करे
Read More-मुँह के छालों को कैसे दूर करे
Read More-टाइफाइड के लक्षण और इलाज
Read More-तनाव को कैसे दूर करे
Read More-प्याज़ का उपयोग हमारे जीवन में
Read More-स्किन के लिए नींबू के फायदे
Read More-गुलाब जल के दस फायदे
Read More-जीवन में बदलाव के लिए जरुरी है ये बातें
Dahi me kali mirch or bhuna hua jeera milkar khane se mujhe pet k dard me bahut aaram mila hai thanks for advise