नयी योजना की हिंदी कहानी, nayi yojna hindi kahani

Author:

Nayi yojna hindi kahani

नयी योजना की हिंदी कहानी, (nayi yojna hindi kahani) यह कहानी आपको पसंद आएगी, अगर हम किसी भी नयी योजना पर काम करते है, तो वह योजना सफल हो सकती है, 

नयी योजना की हिंदी कहानी : nayi yojna hindi kahani

hindi kahani.jpg
nayi yojna hindi kahani

nayi yojna hindi kahani, सभी लोग इस बात से बहुत परेशान थे इसलिए सभी लोग कह रहे थे कि हमे एक नई योजना सोचनी चाहिए अगर हमारे पास कोई नई योजना नहीं है तो हम कुछ भी नहीं कर पाएंगे नई योजना के बारे में सुनकर एक आदमी खड़ा हुआ और कहने लगा कि हमें नई योजना बनाने में काफी समय लग सकता है इसलिए हमें पुरानी योजना पर ही काम करना चाहिए but कुछ लोग यह कहने लगे कि अगर हमने पुरानी योजना पर काम किया तो वह असफल हो जाएगा

मेरी नयी हिंदी कहानी

इसलिए हमें अपने लिए नई योजना बनानी होगी नई योजना बनाकर चलेंगे तो हम उस काम को बहुत अच्छी तरह से कर सकते हैं अगर हम पुरानी योजना पर ही काम करते रहे तो वह काम हम से कभी नहीं होगा उसके बाद सभी लोगों ने तय किया कि हमें जल्दी ही एक नई योजना सोचनी चाहिए उसके लिए हम सभी लोग शाम को यहां पर एक साथ आएंगे और इस बारे में बात करेंगे यह सब सुनकर कर सभी लोग जाने लगे तभी दो लोग आपस में बात कर रहे थे और कह रहे थे कि इन्हें नई योजना बनाने से हमें रोकना होगा अगर यह नई योजना बना लेंगे तो हमें समस्या का सामना करना पड़ सकता है

 

इसके बाद सभी लोग अपने काम पर चले गए और उसके बाद शाम का इंतजार होने लगा जिससे कि सभी लोग वहां पर एक साथ मौजूद हो जाएंगे वे दोनों लोग सभी से बात कर रहे थे और कह रहे थे कि अगर हम नई योजना के बारे में सोचते रहेंगे तो हम कभी भी उसे नहीं पकड़ पाएंगे और ऐसा ही चलता रहा तो हम क्या कर पाएंगे लेकिन कोई भी उनकी बात नहीं मान रहा था Because सभी लोग जानते थे कि पुरानी योजना पर काम करके उन्हें बहुत ही मुसीबत का सामना करना पड़ा था सभी लोग एक साथ जमा हो गए और सभी ने अपने विचार सबके सामने रखें एक व्यक्ति खड़ा हुआ और कहने लगा कि आप सभी ने हमसे बात की थी और सभी लोग यहां पर इकट्ठा हुए थे और शाम को आने के लिए कहा था 2 दिन पहले हमारे यहां पर चोरी हुई थी

कुछ भी नहीं है एक कहानी

यह सभी लोग जानते हैं जब मेरा सामान चोरी हो चुका था सभी गांव की तलाशी ली गई थी but किसी के भी घर में चोरी का सामान नहीं मिला इसका मतलब चोर यहां के नहीं है बाहर से आए हैं उनमें से एक आदमी बोला यह बात सही हो सकती है कि चोर यहां के नहीं है but वह गांव में क्यों आए और इस तरह चोरी क्यों की जबकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था हमें यह तो सोचना ही चाहिए हमने एक योजना बनाई थी जो कि असफल हो गई और उसी के अनुसार हम चोर को पकड़ने के लिए सभी लोग जमा हुए थे

 

but कोई भी चोर को नहीं पकड़ पाया इसलिए हमने योजना बनाने के लिए यहां पर आए हैं but क्या आपको नहीं लगता कि अगर हम यह बात सभी के सामने बताते हैं और यह बात चोरों को पता चल गई तो फिर वह हमारी योजना को नाकाम कर देंगे और फिर से हमें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है यह बात सही है कि अगर हम नयी योजना के बारे में यहां पर सब के सामने बात करते हैं और यहां पर कोई भी व्यक्ति अगर इसने चोरी करवाई है वह उस योजना को सुन लेता है तो हमारी योजनाएं सारी असफल हो सकती हैं

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

इस बारे में हमें सोच विचार कर कर बात करनी चाहिए इसलिए बहुत ही मुख्य तीन लोगों को चुना गया वे तीन लोग यह तय करेंगे कि कौन सी योजना बनानी चाहिए जिससे कि किसी को भी इसके बारे में पता नहीं चलेगा और चोरों को पकड़ा जा सकता है इसके बाद 3 लोग 1 घंटे बाद बाहर आया और कहने लगे कि हमने योजना तैयार कर ली है but हम इस बारे में कोई चर्चा नहीं करेंगे उस पर काम किया जाएगा अगर आप सभी को यह बता देंगे तो हो सकता है यह जानकारी चोरो तक पहुंच जाएं इसलिए तीनों कहने लगे जल्दी समस्या का समाधान हो जाएगा आप चिंता मत कीजिए और अब आप अपने घर जाइए आपकी समस्या पूरी तरह से समाप्त हो गए हो जाएगी

 

उसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर जाने लगे but दोनों लोग सोचने लगे कि हमें नहीं पता कि क्या बात हुई है अगर हम इस बारे में जानकारी नहीं होगी तो हम आगे से कुछ भी नहीं कर पाएंगे चोरों को पकड़ने की कौन सी  बनाई गई थी यह बात किसी को भी नहीं पता थी वही तीन लोग जो कि बहुत ही अच्छे थे और किसी को भी जानकारी नहीं दे सकते थे उन्हें ही इस बारे में पता था लगभग 1 सप्ताह बाद एक घर में चोर रात को चोरी करने के लिए आए और सारा सामान चोरी करके ले जाए रहे थे कि सभी चोरों को पकड़ लिया गया

जीवन में बदलाव लाये कहानी

जबकि किसी को भी हमारे बारे में बिल्कुल भी पता नहीं था कि हम कब चोरी करेंगे इसका क्या कारण हो सकता है सभी चोर यह सोचने लगे कुछ देर बाद ही गांव में एक आवाज होने लगी और उस आवाज को सुनकर सभी गांव वाले बाहर आ गए और चोर को देखकर सभी लोग खुश होने लगे क्योंकि चोर पकड़े जा चुके थे कभी भी चोरी नहीं होगी.

 

उसके बाद जब चोरों को देखा गया तो चोर उन्हीं के 2 गांव वालों में से एक ही थे वह दोनों लोग अपने साथियों के साथ गांव में चोरियां करते थे और इस तरह सभी चोरों को पकड़ा जा चुका था जब सभी चोर पकड़े गए तो गांव वालों ने पूछा क्या आपने कौन सी योजना बनाई थी जिसे की सभी चोर पकड़े गए थे उसके बाद तीनों लोगों ने यह कहा कि हम ने बारी-बारी से सभी दिनों में हमेशा पहरा देने के लिए एक बात कही थी हमें बारी-बारी पहरा देना था जिसे चोर कभी भी आ सकते थे

आने वाला कल की कहानी

हमें यह नहीं पता था कि चोर कब आ जाएंगे हमने गांव के रास्ते पर ही एक छोटी सी झाड़ी में छुपकर इंतजार कर रहे थे जैसे की चोर और उनका पीछा किया जाए और सभी को बता दिया जाए इस तरह सभी चोर पकड़े जा चुके हैं इस योजना से सभी चोर को पकड़ लिया था और इस तरह सभी गांव वाले सोचने लगे कि अगर हम एक अच्छी योजना बनाते हैं तो किसी भी कार्य को पूरा कर सकते हैं थोड़ी मेहनत तो लगती है but कार्य पूरा हो जाता है. नयी योजना की कहानी, (nayi yojna hindi kahani) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, 

 

my best friend story writing in hindi :- मेरे दोस्त के लिए एक नयी योजना हिंदी कहानी

मेरा दोस्त आज कुछ परेशान लग रहा था वह क्यों इतना परेशान था वह जानने के लिए उसके घर गया था वह चुप बैठा था वह कुछ सोच रहा था जब उसने मुझे देखा तो वह कहता है, की आज मुझे बहुत परेशानी हो रही है, Because मेरा छोटा भाई पढ़ने में ध्यान नहीं दे रहा है, वह हमेशा यही खेलता रहता है हम दोनों यहां पर रहते है, हमारे माता पिता आने पढ़ने के लिए हमे भेजा है, but मुझे लगता है, यह सपना पूरा नहीं होगा.

बैलगाड़ी का सफर हिंदी कहानी

उसकी बात सुनकर मुझे भी लग रहा था यह तो परेशानी की बात है, इसलिए कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे वह पढ़ाई पर ध्यान दे अभी तो कुछ समझ नहीं आता है but मेने अपने दोस्त से कहा था की तुम्हे योजना बनाकर काम करना चाहिए, जिससे अगर वह सफल हो सकती है, तो शायद वह तुम्हारी बात मान जाए, but अभी तो कोई भी योजना मुझे समझ नहीं आ रही थी, इसलिए उससे मेने शाम को मिलने के लिए कहा था, वह शाम को आया था वह कहता है की तुम्हारे पास कोई योजना है जिससे वह समझ जाये, क्योकि उसे डाटना अच्छा नहीं लगता है

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

हमे एक योजना तो समझ आयी थी, शायद वह कमा कर सकती है, मेरा दोस्त घर गया था, उसने अपने छोटे भाई से कहा था की में तुम्हे कुछ कहना चाहता हु, मुझे लगता है की तुम पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहे हो, अगर यह सब कुछ ऐसे ही चलता रहा तो हमे अपने गांव वापिस जाना होगा, वही पर हमे खेत में काम करना होगा, जैसे पिताजी काम करते है, यहां पर रहने से कोई फायदा नहीं है, क्योकि तुम तो पढ़ नहीं रहे हो, मुझे यहां पर रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है

पुराने दोस्त की कहानी

nayi yojna hindi kahani, तुम्हे पता है, जब हमे खेत में काम करना पड़ेगा तो सुबह जल्दी उठकर जाना होगा, उसके बाद हमे दोपहर तक काम करना होगा बहुत तेज धूप होगी, कोई आराम नहीं होगा, यह सब कुछ इसलिए होगा Because तुम पढ़ना नहीं चाहते हो, अगर तुम पढ़ सकते हो, तो तुम्हे यह सब कुछ नहीं करना होगा, छोटा भाई उठकर चला जाता है, वह किस जगह पर गया था, यह बात मुझे पता नहीं थी, but जब देखा तो वह अपनी टेबल पर पढ़ रहा था, मुझे अब यकीन हो गया था, वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देगा हमारी योजना काम आयी थी, जीवन में आप सभी परेशानी को कम कर सकते है, but आपको कोशिश करनी होगी,

Read More Hindi Story :-

Read More-ये दूरियां हिंदी कहानी

Read More-कल क्या होगा कहानी

Read More-मन की जीत एक कहानी

Read More-बरसात के दिन आये कहानी

Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी

Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी

Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है

Read More-सुखमय जीवन की कहानी

Read More-जीवन की सफलता की कहानियां

Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी

Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी

Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी

Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी

Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी

Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी

Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी

Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

Read More-विचित्र हिंदी कहानियां

Read More-सब-कुछ संभव है कहानी

Read More-आप कैसे हो एक कहानी

Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी

Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी

Read More-सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

Read More-राजा और चोर की कहानी