motivational story in hindi
सच हमेशा ही कड़वा होता है
एक बार कुछ साधु लोग जंगल के रस्ते शहर की और जा रहे थे. रास्ते में उन्हें एक सौदागर मिला, जो पांच गधों पर बड़ी बड़ी गठरियां लादे हुए जा रहा था. गठरियां बहुत भारी थीं, जिसे गधे बड़ी मुश्किल से ढो पा रहे थे. साधु ने सौदागर से प्रश्न किया, इन गठरियों में तुमने ऐसी कौन सी चीजें रखी हैं, जिन्हें ये बेचारे गधे ढो नहीं पा रहे हैं. सौदागर ने जवाब दिया,
इनमें इंसान के इस्तेमाल की चीजें भरी हैं. उन्हें बेचने मैं बाजार जा रहा हूं. साधु ने पूछा, अच्छा. कौन कौन सी चीजें हैं, जरा मैं भी तो जानूं. सौदागर ने कहा, यह जो पहला गधा आप देख रहे हैं इस पर अत्याचार की गठरी लदी है. साधु ने पूछा, भला अत्याचार कौन खरीदेगा. सौदागर ने कहा, इसके खरीदार हैं राजा महाराजा. काफी ऊंची दर पर बिक्री होती है इसकी. साधु ने पूछा, इस दूसरी गठरी में क्या है. सौदागर बोला, यह गठरी अहंकार से लबालब भरी है और इसके खरीदार हैं पंडित और विद्वान.
तीसरे गधे पर ईर्ष्या की गठरी लदी है और इसके ग्राहक हैं वे धनवान लोग, जो एक दूसरे की प्रगति को बर्दाश्त नहीं कर पाते. इसे खरीदने के लिए तो लोगों का तांता लगा रहता है. साधु ने पूछा, अच्छा. चौथी गठरी में क्या है भाई. सौदागर ने कहा, इसमें बेईमानी भरी है और इसके ग्राहक हैं वे कारोबारी, जो बाजार में धोखे से की गई बिक्री से काफी फायदा उठाते हैं. इसलिए बाजार में इसके भी खरीदार तैयार खड़े हैं. साधु ने पूछा, अंतिम गधे पर क्या लदा है.
Read More-साधू और गिलहरी की कहानी
Read More-गुलाब के फूल की कहानी
Read More-राजा और मंत्री की कहानी
Read More-एक छोटी सी मदद की कहानी
सौदागर ने जवाब दिया, इस गधे पर छल कपट से भरी गठरी रखी है और इसकी मांग उन लोगो में बहुत ज्यादा है जिनके पास घर में कोई काम धंधा नहीं हैं और जो छल कपट का सहारा लेकर दूसरों की लकीर छोटी कर अपनी लकीर बड़ी करने की कोशिश करता रहता हैं. वे ही इसकी खरीदार हैं. तभी साधु की नींद खुल गई. इस सपने में उनके कई प्रश्नों का उत्तर मिल गया था. क्योकि साधु ये सब बाते सपने मैं ही कर रहा था. इस तरह से उसे भी जीवन के एक कड़वे सच के बारे मैं जानकारी मिल ही गयी.
Read More-सच्चे मन की प्रार्थना की कहानी
Read More-इंसान और क्रोध की कहानी
Read More-जादुई बक्सा हिंदी कथा
Read More-पशु की भाषा हिंदी कहानी
Read More-जीवन की सीख एक कहानी
Read More-वो सोता और खाता था हिंदी कहानी
Read More-मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी
Read More-छोटा सा गांव हिंदी कहानी
Read More-एक बोतल दूध की कहानी
Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-छज्जू की प्रतियोगिता
Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी