सब-कुछ संभव है कहानी, moral stories in hindi

Author:

moral stories in hindi

सब-कुछ संभव है कहानी, (moral stories in hindi) अगर आप जीवन में कुछ भी पाना चाहते है तो आप उसे हासिल कर सकते है यह कहानी हमे यही बताती है आपको पसंद आएगी.

सब-कुछ संभव है कहानी : moral stories in hindi

hindi story.jpg
moral stories in hindi

वह सबसे पहले आईने के सामने खड़ा हो जाता था और सुबह-सुबह कहता है कि मुझसे ज्यादा दुखी आदमी कोई भी दुनिया में नहीं होगा मैं हर रोज काम की तलाश में जाया करता था लेकिन उसे कभी-कभी काम मिलता था इसी वजह से बहुत परेशान था वही सोचा करता था कि मुझे कभी काम मिलता है और कभी काम नहीं मिलता है इससे मेरी परेशानियां धीरे-धीरे बढ़ रही है जिससे कि मैं मुसीबतों का सामना कर पा रहा हूं

 

वह अपने जीवन में बहुत दुखी हो चुका था वह हर तरफ से परेशान था मुसीबतें उसके सामने खड़ी रहती थी उसे कोई भी समाधान नहीं मिल रहा था वही सोचा करता था कि मेरी जिंदगी में खुशियां कब आएंगे मैं कब अच्छी तरह से रह पाऊंगा घर में मैं अकेला ही रहता था उसका घर गांव की तीसरी गली में दूसरे मकान पर पड़ता था सभी लोग हर रोज देखा करते थे और उसे हमेशा यही कहते थे कि तुम्हें एक ऐसा काम तलाश करना चाहिए जिससे कि तुम हर रोज करते रहो तुम्हारी आमदनी को भी धीरे-धीरे बढ़ाते रहें

 

वह आदमी यही कहता था कि आप समझ नहीं रहे हैं गांव में इतना काम नहीं है मेरे पास कोई खेती तो नहीं है जिससे मैं पूरी कर के अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर पाऊं मेरे पास तो सिर्फ यह एक छोटा सा मकान है जिस में मैं रहता हूं और मेरे पास इसके अलावा कोई जरिया भी नहीं है मैं कहीं जा भी नहीं सकता अगर कहीं पर जाता भी हूं तो मुझे धन की आवश्यकता होगी और धन मेरे पास अभी है नहीं, सभी लोग उसके बारे में थोड़ा सोचते थे लेकिन आज की दुनिया यही है कि कोई किसी के बारे में ज्यादा नहीं सोचता है सुनकर सभी लोग चले जाते थे लेकिन मदद करने के लिए कोई भी तैयार नहीं था

Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

जब तक उस आदमी की मदद नहीं होती है तब तक वह इसी तरह परेशानियों का सामना करता रहेगा एक दिन वह सोचने लगा कि मुझे कोई ऐसा काम करना चाहिए जिससे मेरी आमदनी भी हो लेकिन ऐसा काम उसकी समझ में बिल्कुल भी नहीं आ रहा था इसलिए  सोचता हुआ नदी के किनारे जाकर बैठ गया वह आदमी नदी के किनारे पर बैठा है वही सोच रहा था कि ऐसा कौन सा काम है तभी उसकी नजर नदी पर गई नदी में साफ पानी चल रहा था और पानी को देखकर उसे बहुत अच्छा महसूस हो रहा था तभी सामने से स्वामी आते हुए दिखाई दिए स्वामी महाराज को  प्रणाम किया और उस आदमी ने कहा कि मेरे जीवन में बहुत सारी समस्याएं अगर मुझे आप कोई समाधान बता पाए तो इस मेरे जीवन में सुधार हो सकता है

Read More-विचित्र हिंदी कहानियां

स्वामी जी ने उस आदमी से पूछा कि तुम्हें क्या क्या परेशानियां हैं तभी वह आदमी बोला कि मुझे एक परेशानी नहीं है बहुत सारी परेशानियां हैं जिनकी वजह से मैं कोई भी कार्य ठीक से नहीं कर पाता हूं और मुझे कभी-कभी काम मिलता है बहुत सी बार तो ऐसा भी होता है कि मुझे कोई काम ही नहीं मिलता है जिससे मैं अपने खाने की समस्या को ज्यादा देख पाता हूं मैं कोई भी कार्य करने के लिए तैयार हूं लेकिन मुझे कोई भी काम नहीं मिलता है मैं मेहनत करने के लिए भी तैयार हूं लेकिन कोई मुझे यहां पर काम देने को तैयार नहीं है जीवन में मैं बहुत परेशान हो चुका हूं स्वामी ने कहा कि ऐसा नहीं सोचते

Read More-आप कैसे हो एक कहानी

जीवन में परेशानियां सभी के साथ हैं ऐसा कोई भी आदमी दुनिया में नहीं है जिसके सामने परेशानियां ना आए इसलिए तुम्हें अपने दिमाग को शांत करके सोचना चाहिए तुम्हें यह सोचना चाहिए कि तुम्हें ऐसा कौन सा कार्य कर सकते हो जो कि तुम्हें पसंद हो तुम में जीवन में आगे बढ़ने के लिए रास्तों को खोज पाए वह आदमी कहने लगा कि मुझे तो कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है आप ही मुझे कोई रास्ता दिखाइए तभी स्वामी महाराज जी ने कहा कि मेरे साथ मेरे आश्रम में चले स्वामी जी उसे अपने आश्रम में ले गए और कहने लगे कि देखो यहां पर कितने सारे भक्त खड़े हैं यह सभी लोग परेशान हैं और अपनी समस्याओं का समाधान लेने आए हैं

Read More-सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

लेकिन यह कोई भी नहीं जानता कि समाधान हर व्यक्ति के अपने पास ही होता है लेकिन वह उसे देख नहीं पाता स्वामी जी ने कहा कि अगर तुम इन सब की सेवा करते हो सेवा भाव से कार्य करते हो और धन के बारे में नहीं सोचते हो तो तुम्हारा जीवन बहुत अच्छे से व्यतीत हो सकता है जब आदमी ने यह सुना तो वह कहने लगा कि मैं कोई भी काम करने के लिए तैयार हूं स्वामी जी ने समझाया तुम्हें कोई कार्य नहीं करना है सब की सेवा करनी है और सेवा को हमेशा करते रहना है इससे तुम्हारी धीरे-धीरे सारी समस्याएं खत्म होगी जो तुम अकेलापन महसूस कर रहे हो वह भी दूर हो जाएगा क्योंकि तुम्हारे साथ कोई नहीं रहता तुम अकेले रहते हो

Read More-खाली हुआ एक गांव की कहानी

इस वजह से बहुत ज्यादा परेशान रहते हो तुम हमारे साथ रहो इससे तुम्हारी परेशानियां भी दूर होने लगेगी इस तरह आदमी उन्हीं के साथ रहने लगा सभी भक्तों की सेवा करता था उनकी सेवा में ही उसका जीवन व्यतीत हो रहा था और उसे मन की शांति का भी अनुभव होने लगा धीरे-धीरे अपने अपने आप को भी बदलने लगा वह एक अच्छा इंसान बन गया है सभी लोग मुसीबतों से घबराकर बहुत सारे गलत फैसले ले लेते हैं जिनके कारण उनकी समस्या समाप्त नहीं होती और बढ़ जाती है इसलिए जीवन में हमेशा परेशानियों को दूर करने के लिए दिमाग को शांत करके सोचना चाहिए और एक न एक दिन आपको रास्ता जरूर मिल जाएगा.

Read More-कबीले के सरदार की हिंन्दी कहानी

Read More-घर बेचने की हिंदी कहानी

Read More-पानी की समस्या हिंदी कहानी

Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

सब-कुछ संभव है कहानी, (moral stories in hindi), अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,

Read More Hindi Story :-

Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी

Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी

Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी

Read More-सेनापति की हिंदी कहानी

Read More-जादू का भ्रम कहानी

Read More-पुराने दोस्त की कहानी

Read More-एक राजा की हिंदी कहानी

Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी

Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी

Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

Read More-जीवन की सफलता की कहानियां

Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी

Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी

Read More-सुखमय जीवन की कहानी

Read More-राजा की प्रजा हिंदी कहानी

Read More-राजकुमार की कहानी

Read More-परिश्रम की हिंदी कहानी

Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है

Read More-मन की जीत एक कहानी

Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी

Read More-आईने की हिंदी कहानी

Read More-जादुई कटोरा की कहानी

Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी

Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

2 thoughts on “सब-कुछ संभव है कहानी, moral stories in hindi”

  1. Harjit Kumar says:

    nice story freat motivation bro keep on

    1. thannk dear

Comments are closed.