लहसुन का फायदा और औषधीय गुण, lahsun ka fayda

Author:

Lahsun ka fayda

लहसुन का फायदा, lahsun ka fayda, लहसुन हमारे रसोई में बहुत काम आता है खाने बनाने में इसका प्रयोग होता है और इसके बहुत से फायदे है जिनके प्रयोग से हम बीमारी को हटा सकते है बहुत सी बीमारी भी दूर होती है, हमारे शरीर का जब इम्यून सिस्टम ज्यादा कमजोर हो जाता है, तब हमारे शरीर में बहुत सी बीमारी घर कर जाती है,

लहसुन का फायदा और औषधीय गुण :- Lahsun ka fayda

 lahsun.jpg

 

शरीर बार बार कमजोर होने लगता है और कोई भी काम करने में मन नहीं लगता है, अगर आप लहसुन और शहद को साथ में लेते है तो इससे बहुत से फायदे होते है, आपका शरीर फिट होने लगता है और शरीर की कमजोरी दूर होने लगती है और आपका शरीर पूरी तरह से काम करने लगता है,

शहद और लहसुन के फायदे :-

इसको कैसे लेना है आप कुछ कालिया लहसुन की लीजिये उन्हें थोड़ा सा कृश कर लीजिये और

शहद में मिलकर कर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिये और

फिर हर रोज सुबह खली पेट ले लीजिये

ऐसा आपको  बस एक हफ्ते तक करना है एक हफ्ते तक करने से आप खुद को अच्छा फील कर पाएंगे.

 

आप देखेंगे की आपका शरीर ठीक हो रहा है, जब आप लहसुन और शहद का प्रयोग हफ्ते भर तक कर लेंगे तो आपके वजन पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा और जो लोग वजन से परेशान है उन लोगो को अपने वजन में काफी सुधार होगा, यानी आपका वजन भी कम होने लगेगा,

पेट का ठीक होना :-

जब आप लहसुन और शहद को लेते है तो आपको पेट से जुडी समस्या भी नहीं होती है और

पेट ठीक रहता है जब आपका पेट ठीक होता है तो यह हर प्रकार से आपको ठीक रखता है

क्योकि अधिकतर बीमारी पेट से ही होती है तो पेट का ठीक होना बहुत ही जरुरी होता है,

तभी हम ठीक रह पाएंगे,

डायबिटीज डाइट

जब हम लहसुन और शहद को लेते है तो हमारे शरीर में खून का परवाह ठीक तरीके से होता है, और खून पुरे शरीर में अच्छी  तरह से काम करता है, 

पेट का फूलना

जब कभी हमारे गले में सूजन या खराश होती है तो आप इस मिश्रण को ले सकते है इसको लेने से आपका गला ठीक हो जाएगा और यह एक चमत्कार की तरह काम करता है,

खाली पेट लहसुन खाने का तरीका :-

अगर आप हर रोज सुबह खाली पेट एक कली लहसुन को गर्म पानी के साथ खाने से शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते है. साथ ही आपके पाचन से जुडी समस्या को भी अच्छा करता है.

पेट से होने वाली बीमारी में इसको लिया जा सकता है जब कभी आपको डारिया हो तो आप लहसुन और शहद को ले सकते है क्योकि यह पेट को ठीक रखता है इसको लेने से आपकी बीमारी ठीक हो जायेगी, और आपको अच्छा फील होगा, 

प्याज़ का उपयोग हमारे जीवन में

सदियो में जब भी आपको सर्दी झुकाम हो तो आप इस मिश्रण को ले सकते है, इसकी परवर्ती गर्म होती है जब आप इसे लेते है तो शरीर में गर्मी का एहसास होता है और सर्दी और झुकाम को दूर हो जाते है,

शरीर के बैक्टरिया :-

यह हमारे शरीर के बैक्टरिया को समाप्त करने में सहायक होता है, इस मिश्रण को लेने से शरीर के बैक्टरिया समाप्त हो जाते है इससे वही बैक्टरिया समाप्त होते है जो की हमे नुक्सान नहीं पहुचते, ये मिश्रण हमारे लिए काफी लाभदायक होता है,

माइंड को तेज करने के उपाय

जब आप शहद  और लहसुन का मिश्रण का प्रयोग करते है तो आपके शरीर से सरे गंदे दूषित पदार्थ शरीर से बहार आ जाते है, और इनके बहार आने पर आपका शरीर फिर से शुद्ध हो जाता है और अच्छी तरह से काम करता है, 

रस्सी कूदने के फायदे

 lahsun ka fayda, आप लहसुन और शहद का प्रयोग सही तरीके से करते है तो आप बहुत सी बीमारी से बच सकते है और अपने पेट को ठीक रख सकते है, जब हमारा पेट ठीक रहेगा तो बीमारी भी हमारे पास नहीं आयगी, और हम अपने शरीर को ठीक रख पाएंगे, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताये,

Read More Health Tips :-

नवजात शिशु का ध्यान

बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखे

बॉडी बनाने के तरीके

क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे

गंजेपन की समस्या

वजन कम करने के उपाय

घंटो काम करने का नतीजा

मानसून में बीमारी का इलाज

बालों को लंबा करे

सफ़ेद बालों का इलाज

दिमाग को तेज करे

पैर की मोच का इलाज

हाइट बढ़ाने के तरीके

हैजा बीमारी का इलाज

घेंघा रोग के उपचार

मिर्गी का दौरा

मांसपेशियों का दर्द

डेंगू के लक्षण

स्वाइन फ्लू का इलाज

2 thoughts on “लहसुन का फायदा और औषधीय गुण, lahsun ka fayda”

  1. HindIndia says:

    हमेशा की तरह एक और बेहतरीन लेख ….. ऐसे ही लिखते रहिये और मार्गदर्शन करते रहिये ….. शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 🙂 🙂

    1. बहुत बहुत धन्यवाद् आपका जो आप हमे अपना समय दे रहे,

Comments are closed.