khatarnak bhoot ki awaz
कब्रिस्तान का भूत
khatarnak bhoot ki awaz, दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसा बताने जा रहा हु जिसको सुनने के बाद शायद आपके रोंगटे ही खड़े हो जाए अगर आप भूतो या प्रेतों मैं विसवास करते है तो. क्योकि जो लोग इन बातो मैं बिलकुल भी विस्वास नहीं करते है वो इन्हे मात्र इन बातो को पढ़ते या सुनते है ,
लेकिन उन्हें बिलकुल भी इस बात का अंदाज़ा नहीं है की ये सब बाते रियल लाइफ मैं भी होती है , क्योकि मैंने खुद इन्हे महसूस किया है. जो की आज मैं अपना रियल लाइफ का एक्सपेरिएंस आपको बताने जा रहा हु. जी हां ये मेरी साथ घाटी एक सच्ची घटना है.
मेरा नाम अजय श्रीवास्तव है और मैं लखनऊ उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु. पेशे से मैं एक डॉक्टर हु. आप ये भी सोच रहे होंगे की आखिर डॉक्टर इन सब बातो मैं कैसे विस्वास कर रहा है, क्यों नहीं जब जो घटना मेरे खुद के साथ हुई है तो मैं इन सब बातो मैं क्यों ना विस्वास करू, मेरे पास इन सब बातो के मैन कारण है,
Read More-पत्नी की आत्मा एक कहानी
क्योकि ये सब मेरे ही साथ घटा है. एक समय की बात है जब मैं नागपुर मैं एक काम से गया हुआ था, जिस होटल मैं , मैं रुका हुआ था उसके पीछे ही एक बहुत पुराना एक कब्रिस्तान था. जिसका उपयोग शायद ही अब लोग करते होंगे. क्योकि वो बहुत ही गन्दा और सुनसान पड़ा था.
मुझे बहुत ही अच्छे से याद है की रात के लगभग साढ़े बारह (12.30) बजे होंगे. उन दिनों थोड़ी ठंडी हवा चल रही थी. रूम मैं ज्यादा घुटन ना हो जाए इसलिए मैंने रूम की बैक वाली खिड़की खोल रखी थी.ताकि हवा अंदर आती जाती रहे. कुछ देर बाद मुझे खिड़की पर किसी के खटखटाने की आवाज सुनाई दी.
मैंने उठकर देखा तो कोई नहीं था. मुझे लगा सायद हवा से ऐसा हुआ होगा. मैं फिर से लेट गया, दोबारा से फिर किसी ने विंडो को खटखटाया , मैं फिर से तुरंत उठा. और इस बार खिड़की से नीचे झांखने लग गया. कोई नहीं दिखाई दिया. की तभी किसी ने दरवाजा अचानक से खटखटाया और मैं एक दम से डर गया. बाहर जाकर देखा तो कोई भी नहीं था. मेरा अब दिमाग ख़राब हो चूका था.
Read More-मैंने देखी जब एक छाया
होटल के उस पुरे फ्लोर पर बस मैं ही रुका हुआ था. मुझे डर लग रहा था, की मेरे साथ आज ये सब क्या हो रहा है. मुझे नींद बिलकुल भी नहीं आ रही थी. मैं खिड़की पर आकर खड़ा हो गया , की तभी मुझे कुछ दिखाई दिया. कोई कब्रिस्तान की और जा रहा था. मैंने उसे आवाज लगाई लेकिन वो नहीं रुका.
Read More-लड़की का प्रेत एक कहानी
मैं दौड़ कर नीचे गया और उस कब्रिस्तान की और चल दिया, जहा पर मुझे वो साया दिखाई दिया था. जब नीचे पंहुचा तो एक कब्र के पास कुछ मोम्बतिया लगी थी. जो काफी तेज़ हवाओ मैं भी जल रही थी. ज्यादातर मोम्बतिया हवा मैं बुझ जाती है , लेकिन वो नहीं बुझ रही थी. मैं सोच मैं पड़ गया. ये सब आखिर हो क्या हो रहा है.
Read More-खेत मैं प्रेत से सामना
तभी मुझे किसी के चलने की आवाज सुनाई दी. जैसे कोई लगडकर चल रहा हो. मैंने एक दम से पीछे मुड़ा, और देखा की कोई लगभग 100 मीटर की दुरी पर खड़ा है. वो मुझे साफ़ नज़र नहीं आ रहा था. मैंने उसे पास जाकर देखने का सोचो तो वो अचानक से गायब हो गया. मुझे लगा ये क्यों हुआ.
की तभी किसी ने मुझे पीछे से मेरे कंधे पर हाथ लगाया, मैं एक दम से चिल्लाया नहीहीहीहीहीहीहीहीहीही.पर जब देखा तो कोई भी नहीं था. की तभी कोई मेरे कान मैं आकर बोला “चले जाओ यहाँ से , नहीं तो मारे जाओगे”. मैंने सोचा कौन है जो मुझे डरने की डराने कर रहा है. की एक दम से किसी ने मुझे धक्का मारा. और मैं गिर गया. पर वहा कोई भी नज़र नहीं आया.
khatarnak bhoot ki awaz, मैं तुरंत उठा और अपने होटल की और भागा. मैंने वॉचमन से कहा की मेरे साथ ऐसा हुआ है कब्रिस्तान मैं, तो उसने कहा की साहब यहाँ पर अक्सर ऐसा ही होता रहता है. इसलिए उस कब्रिस्तान मैं रात को कोई भी नहीं जाता है और जो जाता भी है वो कभी भी जिन्दा लोट कर वापिस नहीं आता है. आपकी किस्मत अच्छी है की आप जिन्दा लोट आये हो. दोबारा उस कब्रिस्तान मैं मत जाना. और मैंने तुरंत ही होटल छोड़ने का फैसला लिया और वहा से वापिस चला आया.
Read More-कब्रिस्तान का रास्ता
Read More-भूत या रहस्य एक कहानी
Read More-तालाब का भूत एक सच्ची घटना
Read More-कमरा नंबर 201 की कहानी
Read More-काला जादू की सच्ची कहानी
Read More-एक दानव कुत्ते की कहानी