hindi ki kahaniya
मोहन पंडित की यात्रा कहानी
ये कहानी एक पंडित जी पर आधारित है , जो की अपनी एक तीर्थ यात्रा पर निकले हुए थे. तो उनके साथ क्या क्या होता है , इस यात्रा मैं ये आपको कहानी के अंदर ही पता चलेगा. मेरा नाम सुरेश सिंह है और मैं मथुरा का रहने वाला हु. मुझे पूजा पाठ करने का बहुत शोक है , जबकि मैं धर्म से पंडित नहीं हु. तो अब इधर उधर ना जाते हुए, हम सीधे अपनी कहानी की और बढ़ते है.
मोहन पंडित जी तीर्थ यात्रा करते हुए मथुरा वृंदावन धाम की ओर रवाना हुए. लेकिन वृंदावन से कुछ 10 मील पहले ही रात हो गई. उन्होंने सोचा क्यों न रात पास के गांव में बिताई जाए, सबेरे उठकर वृंदावन की ओर चल देंगे. उनका कड़ा नियम था कि वे जल भी उसी घर का ग्रहण करते थे, जिसका खान पान और आचार विचार पवित्र हो.
किसी ने उन्हें बताया कि ब्रज सीमा के इस गांव में सभी वैष्णव रहते हैं. सभी कृष्ण के परम भक्त हैं. उन्होंने गांव के एक घर के आगे खड़े होकर एक व्यक्ति से कहा, भाई, मुझे रात बितानी है परंतु मेरा यह नियम है, कि मैं केवल शुद्ध आचार विचार वाले व्यक्ति के घर की भिक्षा और जल ग्रहण करता हूं. क्या मैं आपके घर रात भर के लिए ठहर सकता हूं.
Read More-राजा और मंत्री की कहानी
Read More-एक छोटी सी मदद की कहानी
उस व्यक्ति ने हाथ जोड़कर कहा, महाराज, मैं तो नराधम हूं. मेरे सिवा अन्य सभी लोग परम वैष्णव हैं, फिर भी यदि आप मेरे घर को अपने चरणों से पवित्र करेंगे तो मैं खुद को भाग्यशाली मानूंगा. मोहन पंडित जी आगे बढ़ गए और दूसरे घर का दरवाजा खटखटाया.
Read More-जादुई बक्सा हिंदी कथा
उस घर से बाहर आए व्यक्ति ने भी कहा, महाराज, मैं वैष्णव नहीं, मेरे अलावा गांव के अन्य सभी लोग परमभक्त और वैष्णव जन हैं. जब गांव के प्रत्येक व्यक्ति ने अपने को अधम और दूसरों को वैष्णव बताया तब मोहन पंडित जी जी को यह समझते देर नहीं लगी कि अपने को औरों से दीन हीन व छोटा समझने वाले इस गांव के सभी लोग असल में बड़े विनम्र और सच्चे वैष्णव हैं.
Read More-महात्मा और शेर की कहानी
Read More-गुलाब के फूल की कहानी
वह एक सदगृहस्थ से बोले, भाई, अधम तुम नहीं मैं ही हूं. आज तुम्हारे घर का अन्न जल ग्रहण कर मैं स्वयं पवित्र हो जाऊंगा. तो दोस्तों पंडित जी की इस प्रकार से ये सीख मिली, और तब से उन्होंने इस तरह का काम करना ही बंद कर दिया था.
Read More-महात्मा बुद्ध और भिखारी की कहानी
Read More-पशु की भाषा हिंदी कहानी
Read More-वो सोता और खाता था हिंदी कहानी
Read More-मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी
Read More-छोटा सा गांव हिंदी कहानी
Read More-एक बोतल दूध की कहानी
Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-छज्जू की प्रतियोगिता
Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी