hindi kahani
कबीले के सरदार की हिंन्दी कहानी, (hindi kahani), यह कहानी आपको पसंद आएगी क्योकि हमारे जीवन में कभी भी ऐसा पल आ सकता है जिसके कारण आपको कोई भी फैसला लेना पड़े और आप सही फैसला ले,
कबीले के सरदार की हिंन्दी कहानी : hindi kahani
साधु महाराज जी उस कबीले से चले गए थे इस बात को कबीले वाले जानते थे लेकिन एक दिन अचानक कि साधु महाराज जी कबीले में वापस आए और उन्हें देखकर सभी लोग बहुत खुश हो गए थे उन्हें ऐसा लग रहा था कि शायद साधु महाराज जी हमेशा के लिए रहने के लिए आए हैं इसलिए सभी लोग उनका स्वागत करने लगे साधु महाराज जी उनके पास बैठे और कहा कि मैं बहुत दिनों बाद वापस आया हूं इसके पीछे एक कारण है कबीले वालों ने कहा कि हमें तो ऐसा लग रहा था कि हम कभी भी आपसे नहीं मिल पाएंगे
क्योंकि उस दिन आप ऐसा ही कह कर चले गए थे लेकिन आप आ गए हैं तो हमें बहुत अच्छा लग रहा है अब आप यहां पर रहिये साधु महाराज जी ने कहा कि मैं एक समस्या के चलते हुए यहां पर आया हूं जब मैं यहां से गया था तो मुझे एक पहाड़ी नजर आयी उस पहाड़ी पर रहकर मैंने कुछ महीने तपस्या की तभी कुछ लोग वहां पर आए और मेरे पास बैठ गए उस वक्त में तपस्या कर रहा था इसलिए मैंने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया लेकिन जब मैं तपस्या कर चुका था तो वह लोग वहां पर नहीं थे और मैं अगले दिन जैसे ही उठा तो वह लोग आपस में बातें कर रहे थे कि उस कबीले में हमें जाना चाहिए
उस सरदार को अगर हम हरा देते हैं तो उस कबीले पर हमारा राज होगा इसी बात को जानने के लिए हम साधु महाराज जी के पास आए हैं लेकिन वह तपस्या कर रहे हैं इसलिए हमें उनसे मिलना ही होगा और पूरी बात पूछनी होगी कि कबीले में कितने सदस्य हैं और वह कैसे रहते हैं जिससे हम वहां के सरदार को आराम से हरा सके उसके बाद साधु महाराज जी वहां से चले गए और उन लोगों से कभी मुलाकात नहीं हुई यह बात बताने के लिए ही इस कबीले में वापस आया हूं कबीले का सरदार बोला कि आपने बहुत ही बड़ी कृपा की है जो हमें यह सूचना दे दी हमें तो इस बात का कोई ज्ञान नहीं था कि यहां से बाहर भी कोई आदमी हमारे से युद्ध करने के लिए तैयार है या हमारे लिए भी कुछ ऐसी तरकीब खोज रहा है जिससे कि आसानी से हमें हरा सके
Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
उसके बाद महाराज जी ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि उनकी हरकतें ठीक नहीं है तुम्हें बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि वह तुम्हें हराने के लिए कोई भी काम कर सकते हैं कबीले के सरदार कहने लगा कि अगर वह कोई ऐसा काम करते हैं जिसके बारे में हमें ज्ञान नहीं है तो हम उसके लिए बहुत ही सावधानी बरतेंगे और अगर वह सामने से अगर कोई मुकाबला करते हैं तो हमें उस मुकाबले का जवाब तो देना ही होगा साधु महाराज जी ने कहा यह सब ठीक है लेकिन तुम्हें बहुत ही सावधानी बरतनी होगी क्योंकि हमें नहीं लगता कि उनकी हरकतें ठीक हैं साधु महाराज जी उस दिन कबीले में ही रुक गए और अगली सुबह होते ही वह दोनों आदमी कबीले में आ गए और कहने लगे कबीले का सरदार कौन है हमें मुकाबला करना है
Read More-विचित्र हिंदी कहानियां
कबीले का सरदार सामने आया और कहा कि तुम कौन हो वह दोनों आदमी कहने लगे हम में से किसी एक को चुन सकते हो और हमारे साथ मुकाबला करो अगर हम जीत जाएंगे तो हम इस कबीले पर राज करेंगे अगर तुम हार गए तो तुम्हें यहां से जाना होगा कबीले का यह नियम था कि अगर कोई भी सरदार को हरा देता है तो वह कबीले मैं सरदार बन सकता था लेकिन यह कबीले की ही व्यक्ति द्वारा किया जाना था बाहर का आदमी इस तरह की कोई भी बात को नहीं कर सकता था और यह मुकाबला करना सही नहीं था कबीले के सरदार ने कहा कि तुम्हें शायद नियम नहीं पता है
यह कार्य तभी हो सकता है जब तुम हमारे कबीले में होते लेकिन तुम हमारे कबीले से बाहर हो तो ऐसा नहीं हो सकता तभी दोनों आदमी बोलने लगे कि तुम हार जाने के डर से ऐसा कह रहे हो उसके बाद आदमी कहने लगे कि तुम्हें यहां से चले जाना चाहिए अगर तुम यहां से नहीं जाओगे तो इसकी सजा तुम्हें जरूर मिलेगी कबीले के सरदार ने कहा कि कोई बात नहीं है हम दोनों आदमी जो भी बात कर रहे हैं मन की बात सुन लेता हूं कबीले के सरदार को ऐसा लग रहा था कि अगर वह दोनों ही मुकाबला करना चाहते हैं तो कर सकते हैं
Read More-सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी
लेकिन इसके लिए कोई नियम नहीं है अगर वह कबीले में होते तो इसका दावा कर सकते थे इसलिए सरदार ने कहा कि अगर तुम मुकाबला करना चाहते हो तो कर सकते हो लेकिन जो तुम कह रहे हो कि अगर मैं हार जाता हूं तो यहां से मुझे जाना होगा यह नियम कहीं भी लागू नहीं होता है दोनों आदमी कहने लगे कि तुम मुकाबला करो हार और जीत वह बाद में देखी जाएगी कबीले के सरदार ने उनमें से किसी भी आदमी से कहा कि तुम में से कोई भी आ सकता है और मुकाबला शुरू हो गया
Read More-खाली हुआ एक गांव की कहानी
कुछ देर तक मुकाबला चलता रहा और आखिरकार सरदार जीत गया कबीले के सरदार ने जब जीत हासिल की तो कहने लगा कि तुम्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए तुम्हें सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि तुम किसी को भी जाकर यह नहीं कह सकते कि मैं तुमसे मुकाबला करूंगा तुम्हारी सोच बहुत ही निचले स्तर की है उसके बाद वह दोनों आदमी हारकर कबीले से बाहर चले गए साधु महाराज जी ने कहा कि जिनके अंदर हमेशा अच्छाई होती है वह हमेशा जीत जाते हैं तुम सरदार हो तुम्हारे अंदर सभी गुण मौजूद है तुम सभी को मौका देते हो उसके बाद साधु महाराज जी वहां से चले गए और सरदार भी उन्हें छोड़ने के लिए काफी दूर तक गए कबीले के सरदार वाकई में बहुत अच्छे इंसान थे.
कबीले के सरदार की हिंन्दी कहानी, (hindi kahani), अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More-घर बेचने की हिंदी कहानी
Read More-पानी की समस्या हिंदी कहानी
Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी
Read More Hindi Story :-
Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी
Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी
Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी
Read More-सेनापति की हिंदी कहानी
Read More-पुराने दोस्त की कहानी
Read More-एक राजा की हिंदी कहानी
Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी
Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी
Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
Read More-जीवन की सफलता की कहानियां
Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी
Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी
Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-राजा की प्रजा हिंदी कहानी
Read More-परिश्रम की हिंदी कहानी
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी