नाई की दुकान की कहानी, gaon ki kahani

Author:

Gaon ki kahani | Ek kahani | Hindi story

Gaon ki kahani, ek kahani, hindi story, नाई की दुकान की कहानी, किसी गांव में एक आदमी रहता था वह नाई का काम करता था और उसका व्यवहार भी बहुत अच्छा था सभी ग्राहकों को वह बहुत ही अच्छी तरह से हजामत करके भेजता था थोड़ा बहुत ही सही उस का गुजारा चले जाता था

नाई की दुकान की कहानी : Gaon ki kahani

gaon.jpg
gaon ki kahani

Gaon ki kahani, ek kahani, hindi story, 1 दिन उसके पास एक आदमी आया और वह नाई दाढ़ी पहले से ही बना रहा था उस आदमी ने कहा कि भगवान की खातिर अगर मेरी दाढ़ी आप बना दो तो आपकी बड़ी मेहरबानी होगी तो नाई ने कहा कि भगवान की खातिर मैं आपकी जरूर दाढ़ी बना दूंगा, पहले मैं इस ग्राहक की दाढ़ी बना लो फिर उसके बाद आपकी जरूर बना दूंगा फिर नाई ने अपने पहले ग्राहक का काम करके उस आदमी की दाढ़ी बना दी और वह दाढ़ी बनवाकर वहां से चला गया जब वह आदमी अपने घर पहुंचा तो उसे याद आया कि मैं पैसे देना तो भूल ही गया हूं नाई को तो,

अधूरी कल्पना की कहानी

Gaon ki kahani | ek kahani | hindi story, वह अपने जेब से पैसे निकाले और नाई को देने के लिए चल दिया जब वे नाई की दुकान पर पहुंचा तो नाई ही पहले से ही किसी की हजामत बना रहा था फिर उसने नाई से कहा कि मैं पैसे देना तो भूल ही गया हूं लो आपके पैसे तो नाई ने कहा कि आपने भगवान की खातिर कहा था कि मेरी दाढ़ी बनवा दो पैसों की खातिर तो आपने बिल्कुल भी नहीं कहा और नाई ने फिर वह पैसे नहीं लिए और इस तरह उस आदमी को यह बात हमेशा याद रहेगी नाई ने भगवान की खातिर उसे पैसे बिल्कुल भी नहीं लिए.

 

एक गांव की नयी कहानी, gaon ki kahani

गांव में सोनू नाम का आदमी रहता था वह बहुत ही ईमानदार था उसकी ईमानदारी से सभी को यही लगता था की अगर सभी लोग ऐसे ही हो जाये तो हमारा गांव बहुत अच्छा बन सकता है मगर सभी लोगो के विचार सोनू जैसे नहीं हो सकते थे, इसलिए सोनू सभी से कहता था की मुझ जैसा नहीं बनाना चाहिए बल्कि मुझसे भी अच्छा बनाना है, क्योकि मुझे नहीं लगता है की में बहुत अच्छा हु,

काम की सफतला हिंदी कहानी

सभी इंसान में कुछ बुरे और कुछ अच्छे गुण होते है हमे इंसान के अच्छे गुणों पर ध्यान देना चाहिए बुरे गुणों को छोड़ देना चाहिए उस गांव में एक सेठ रहता था अगर हम उसकले व्यवहार की बात करे तो उसका व्यवहार अच्छा नहीं था सभी से वह बहुत बुरा व्यवहार करता था क्योकि वह बहुत अमीर था सभी को वह छोटा समझता था एक दिन सोनू से वह सेठ मिलता है सेठ कहता है की तुम्हे मेरी जरूरत नहीं है, सोनू कहता है की आपको अपना व्यवहार अच्छा करना चाहिए मुझे कल श्यामू ने बताया था की आपने उससे अच्छे से बात नहीं की थी,

गली नंबर तीन की कहानी

सेठ कहता है की जो भी मुझसे धन लेता है अगर वह समय पर नहीं देता है तो मुझे अच्छा नहीं लगता है श्यामू ने मेरा धन समय पर नहीं दिया है इसलिए मुझे गुस्सा आ गया था सभी गांव के लोग वही पर आते है, वह सेठ अच्छे से बात नहीं करता था कारण वह बहुत अमीर है, सोनू कहता है की जिसके पास धन होता है क्या वह घमंडी हो जाता है क्या उसे कुछ भी नज़र नहीं आता है क्या वह इंसान नहीं है, सेठ सोनू की बातें सुनता है शायद सोनू की यह बाते सेठ की समझ में आ गयी थी क्योकि सोनू ने वह सच कहा था

 

Gaon ki kahani, ek kahani, hindi story, जीवन में अगर आप भी कभी बड़े आदमी बन जाते है आपके पास धन आ जाता है तो इसका मतलब यह नहीं है की आप अमीर बन गए है, बल्कि आपको यहां पर अपनी समझदारी दिखानी चाहिए जिसके पास अच्छी समझ होती है वह सच में अमीर होता है, अगर आपको यह गांव की छोटी कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे

नाई की दुकान गांव की कहानी : Gaon ki kahani, Ek kahani

Gaon ki kahani, ek kahani, hindi story, वह नाई काम की तलाश में गांव में जाता है Because वह दूसरे गांव से आया था वह उस जगह पर काम नहीं कर सकता था इसलिए वह दूसरे गांव में आया था जब वह गांव में पहुंचा तो उसने एक आदमी से कहा की में नाई हु, मुझे यहां पर काम करना है, क्या में यहां पर काम कर सकता हु वह आदमी कहता है की तुम जरूर काम कर सकते हो Because यहां पर कोई भी नाई नहीं है इस तरह वह काम करता है

सच्चाई कितनी है एक कहानी

अगले दिन एक गरीब आदमी आता है वह उस नाई से कहता है की मुझे बाल कटवाने है but मेरे पास कुछ भी नहीं है में तुम्हे कुछ नहीं दे सकता हु, वह नाई कहता है की कोई बात नहीं है आप यहां पर बैठ जाए, वह नाई उसके बाल काटता है यह सब कुछ एक सेठ देखता है वह गरीब आदमी कहता है की तुम बहुत अच्छे हो Because तुमने मुझसे कुछ भी नहीं लिया है वह नाई कहता है की कोई बात नहीं है अब सेठ कहता है की मेरे भी बाल काट दो, बहुत बड़े हो गए है वह नाई उस सेठ के बाल काट देता है, उसके बाद सेठ के जब बाल काट जाते है,

 

Gaon ki kahani | ek kahani | hindi story, तो वह सेठ नाई से कहता है की मेरे भी पास धन नहीं है इसलिए में नहीं दे सकता हु वह नाई कहता है की आपके पास अगर धन नहीं होगा तो हमे क्या मिल सकता है वह सेठ कहता है की तुमने उस आदमी से कुछ भी नहीं लिया था वह नाई कहता है की उसके पास कुछ भी नहीं है, but आप सेठ है आपके पास तो हमसे भी बहुत अधिक है अगर आप धन देना नहीं चाहते है तो आप जा सकते है में आपके धन से अमीर नहीं बन सकता हु, सेठ को अच्छा नहीं लगता है Because वह सेठ अपना धन बचाना चाहता था, जीवन में ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे दुसरो को परेशानी होती हो, अगर आपको यह Gaon ki kahani, ek kahani पसंद आयी है तो शेयर करे

अन्य रोचक कहानी भी पढ़े :-

1-जब बरसात हुई 

2-लालच एक सबक हिंदी कहानी

3-मुसीबत का मारा

4-अपनी अपनी सोच

5-बुराई से दूरी अच्छी

6-बाबा की सीख

7-ढोंगी पंडित की कहानी 

8-बेवकूफ दोस्त की कहानी

9-वो जंगल का रास्ता

10-श्याम की दुकान

11-अगर आज वो ठीक होता

12-जलपरी की सच्ची कहानी

13-बुढ़ापे का कड़वा सच

14-एक साया जब दिखा

15-ढोलक बेचने वाले की कहानी 

16-प्रेम ही भगवान है

17-पूर्वजन्म की सच्ची कहानी

18-लल्लू की ससुराल

19-आपसी प्रेम हिंदी कहानी

20-कश्मीरी सेब की हिंदी कहानी

21-रामनाथ की साइकिल

22-संजू का झूठ की कहानी 

23-बीरबल की समझदारी

24-कितनी जमीन नापी

25-बुद्धि बड़ी या धन

26-भूत की सच्ची कहानी

27-कौआ और रानी की कहानी

28-गोपाल की हास्य, हिंदी कहानी 

29-ईश्वर से बड़ा कोई नहीं

30-महात्मा बुद्ध की सीख हिंदी कहानी

31-बाबा का भविष्य

32-अध्यापिका की सीख

33-कठपुतली बना लड़का हिंदी कहानी 

34-आसमान गिरा बच्चों की कहानी 

35-गधे की हास्य कहानी 

36-टोपीवाले की सच्ची कहानी 

37-बीरबल का सच्चा जवाब

38-तीन मूर्खों की कहानी

39-कहां है भूत बच्चों की हिंदी कहानी 

40-हीरे की सच्ची परख हिंदी कहानी

41-लालच बुरी बला है

42-लड़के का सपना 

43-राजभोज का आनंद 

44-खोदा पहाड़ निकली चुहिया

45-रत्नावली का साहस

46-प्रायश्चित की कहानी

47-साहस की विजय

48-लालच करना बहुत बुरी बात है

49-भोलेपन की मिसाल

50-भक्ति पर विश्वास