Beneficence child story in hindi
Child story in hindi of beneficence, उपकार की सच्ची हिंदी कहानी, गरमी के दिनों में हाथी जिस रास्ते झरने पर पानी पीने जाते हैं. उस रास्ते में लोग बड़ा और गहरा गड्ढा खोद देते हैं. उस गड्ढे के चारों ओर भाले के समान नोंकवाली लकड़ियों को छुपा देते हैं. फिर गड्ढे को पतली लकड़ियों और पत्तों से ढक देते हैं.
उपकार की सच्ची कहानी : Beneficence child story in hindi
child story in hindi, जब हाथी पानी पीने निकलते हैं तो उनके दल में सबसे आगे आगे चल रहा हाथी गड्ढे के ऊपर बिछी टहनियों के कारण गड्ढे को देख नहीं पाता और जैसे ही टहनियों पर पैर रखता है. टहनियाँ टूट जाती हैं और हाथी गड्ढे में गिर जाता है. हाथी पकड़ने वाले उस हाथी को लाकर पहले कई दिनों भूखा रखते हैं.
गड्ढे में भी हाथी कई दिन भूखा रखा जाता है. जिससे कमजोर हो जाने के कारण निकलते समय बहुत उधम न मचाए. भूख के मारे हाथी जब छटपटाने लगता है. तब एक आदमी उसे चारा देने जाता है. चारा देने के बहाने वह आदमी हाथी से धीरे धीरे जान पहचान कर लेता है और फिर हाथी को वही सिखाता है. शिक्षा देने के बाद हाथी को लोग बेच देते हैं.
कई बार हाथी पकड़ने के लिये जो गड्ढा बनाया जाता है. उसमें रात को धोखे से हिरन. नीलगाय. चीते या जंगल के दूसरे पशु भी गिर जाते हैं. गड्ढा बनाने वाले उन्हें भी निकाल लाते हैं. हाथी पकड़ने वालों ने अफ्रीका के जंगल में एक बार हाथी फँसाने के लिये गड्ढा बनाया और ढक दिया. रात में एक शेर उस गड्ढे में गिर पड़ा. शेर किसी छोटे पशु को पकड़ने दौड़ा होगा और भूल से गड्ढे में जा पड़ा होगा.
एक शिकारी उधर से निकला. उसने शेर को गड्ढे में गिरा देखा. वीर पुरुष किसी को दुःख में देखकर उसे मारते नहीं. उसकी सहायता करते हैं. शेर बार बार उछलता था. परन्तु गड्ढे के चारों ओर गड़ी नोक वाली लकड़ियों से उसे चोट लगती थी और वह फिर गड्ढे में गिर जाता था. शिकारी ने एक रस्सी में दो लकड़ियों को बाँधा और पेड़ पर चढ़ गया. पेड़ पर रस्सी खींचकर उसने लकड़ियाँ उखाड़ दी. शिकारी ने नीचे से लकड़ियाँ इसलिये नहीं उखाड़ी कि कहीं गड्ढे से निकलने पर शेर उसे मार न डाले. दो लकड़ियाँ उखाड़ने से शेर को रास्ता मिल गया. वह उछलकर गड्ढे से बाहर निकल आया और जंगल में चला गया. वही शिकारी एक दिन एक झरने के किनारे पानी पीकर बैठा था. वह बहुत थका था.
इसलिये लेट गया और उसे नींद आ गयी. इतने में वहाँ एक चीता आया और शिकारी को मारने के लिये उस पर बैठा. बेचारा शिकारी डर के मारे चिल्ला भी न सका. इतने में एक भारी शेर जोर से गर्जा. उसकी गर्जना सुनकर चीता पूँछ दबाकर भागने लगा; पर शेर चीते के ऊपर कूद पड़ा और उसने चीते को मार डाला. शिकारी समझता था कि चीते को मारकर शेर अब उसे मारेगा; लेकिन शेर आया और शिकारी के सामने बैठकर पूँछ हिलाने लगा. शिकारी ने पहचान लिया कि यह वही शेर है. जिसे गड्ढे में से निकलने में शिकारी ने सहायता की थी. इसलिए हम मानव प्रजाति को भी किसी के द्वारा किये गए उपकार को कभी भी नहीं भूलना चाहिए.
child story in hindi, इसलिए बच्चो जीवन में तुम्हे भी उपकार करना चाहिए, क्योकि आपके द्वारा किया गया यह उपकार कभी न कभी आपके काम जरूर आएगा but आपको उपकार करके भूल जाना चाहिए उसे याद रखना की कोई जरूरत नहीं है, अगर आपको यह उपकार की सच्ची हिंदी कहानी पसंद आयी है, तो शेयर करे
Read More Child story hindi :-
Read More-नकल के लिए अक्ल जरूरी
Read More-चार सच्चे दोस्तों की कहानी
Read More-सेवा का भाव एक कहानी
Read More-स्वार्थ की हिंदी कहानी
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-नकल के लिए अक्ल जरूरी
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-राजा के खजाने की कहानी
Read More-सबसे गरीब कौन एक कहानी
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More-सोनू के हाथी की कहानी
Read More-गुरु और चेले की कहानी
Read More-राजा और सेवक की कहानी
Read More-दरबारियों की परीक्षा
Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई
Read More-अकबर और बीरबल की कहानी
Read More-बाघ और पंडित की कहानी
Read More-राजा का गुस्सा एक कहानी
Read More-अलादीन का जादुई चिराग
Read More-कौवे और मैना की बाल कहानियां
Read More-चालाक लोमड़ी और भालू की कहानी
Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा
Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग
Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल
Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू
Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती
Read More-मोटू और पतलू का जहाज
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी
Read More-सेब का फल हिंदी कहानी
Read More-ढोंगी पंडित की कहानी
Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी
Read More-मोटू और पतलू के समोसे
Read More-अमरूद किस का हिंदी कहानी