Chest pain causes
chest pain causes, सीने मैं दर्द होते ही अधिक लोग इस आंशका से भयभीत हो जाते है की वे ह्रदय रोग से पीड़ित है, जबकि कई अन्य बीमारी मैं भी सीने का दर्द एक कष्टदायी लक्षण के रूप में प्रकट हो सकता है, इसलिए मात्र सीने मैं दर्द को ही ह्रदय रोग का सूचक न मानकर सम्पूर्ण लक्षणों पर गंभीरतापूर्क विचार किया जाना चाहिए
सीने के दर्द की हिंदी जानकारी :- chest pain causes
हमारे शरीर का मन से गहरा सम्बन्ध है. यदि हलके अंधेरे मैं हम एक रस्सी का टुकड़ा देखते है और मन मैं सर्प की कल्पना करने लगते है. यदि किसी व्यक्ति को बार बार ये खा जाये की आप दिन प्रति दिन कमजोर हो रहे है इस बात से उस व्यक्ति पर काफी प्रभाव पड़ता है और अपने मन मैं ये बात घर करने लगती है की मैं कमजोर हो रहा हु. और फिर व्यक्ति पर इसका बुरा असा पड़ता है. देखा जाये तो इस बात का कोई अस्तित्व नहीं है.
दूसरी और यदि व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रस्त है और उसे बार बार ये खा जाये की आपकी सेहत मैं तो पहले से काफी सुधर है तो वः व्यक्ति धीरे धीरे ठीक होने होने लगता है. कुल मिला कर देखा जाये तो इसका सम्बन्ध सीधे मन से होता है.
सीने मैं दर्द होते ही प्रायः लोग इसे ह्रदय का दर्द मान लेते है. जबकि इसके अन्य कारण भी हो सकते है. ऐसा हम सोच ही नहीं पाते. इसके अन्य कारण पेट मैं गैस, यकृत मैं विकार, स्नायु प्रदाह आदि कारण हो सकते है. सीने मै दर्द के सांकेतिक लक्षणों पर पूरा विचार किया जाना चाहिए. पूरा विचार किये जाने पर ही उपचार के बारे मैं निर्णय लिए जाने चाहिए.
कार्डियक सीने का दर्द :-
यह दर्द बाये बाह की और बढ़ता है यह तक की बाये हाथ की माद्यम उंगली के नाख़ून तक दर्द पहुच जाता है ऐसी अवस्था मैं इ.सी.जी. परिक्षण , ब्लडप्रशर परिक्षण आदि अवश्य किया जाना चाहिए.
कार्डियक सीने के दर्द मैं ह्रदय शक्तिवर्धक योग का प्रयोग तथा चीनी व् किसी भी उतेजक पदार्थ से परहेज आवश्यक है.
सोंठ का चूर्ण २५० मिली से १ ग्राम तक की मात्रा मैं देशी घी मैं भुनी हुई हींग और कला नामक के साथ प्रतिदिन सुबह-शाम सेवन करे
chest pain causes, अर्जुन की छाल का चूर्ण 5 से 10 ग्राम की मात्रा मैं लेकर शिरपाक करके प्रतिदिन सुबह-शाम सेवन करने से आशातीत लाभ मिलता है.
इन्हे भी जरूर जानें:-