Champak stories in hindi in 2023
champak stories in hindi, bachon ki kahaniyan in hindi, खरगोश के दोस्त की कहानी, एक जंगल में एक खरगोश रहता था उसके तीन दोस्त थे घोड़ा ऊंट और हिरण खरगोश के तीनों दोस्त को उसके साथ खेलते थे और जहां भी जाते उसे अपने साथ ले लेते थे वह चारों एक दूसरे के पक्के मित्र थे. एक दिन कुछ जंगली कुत्ते खरगोश के पीछे पड़ गए वह खरगोश को खाना चाहते थे
खरगोश के दोस्त की कहानी : champak stories in hindi 2023
champak stories in hindi, खरगोश उनसे जान बचाकर एक झाड़ी के पीछे छुप गया उसे दूर से आता हुआ उसका दोस्त घोड़ा दिखाई दिया उसने घोड़े से कहा मुझे अपनी पीठ पर बिठा लो तुम तेज भागते हो वरना यह सिर्फ जंगली कुत्ते मुझे खा जाएंगेघोड़े ने कहा मुझे तो जल्दी कहीं जाना है पीछे हिरण आ रहा है तुम उसके साथ आ जाना थोड़ी देर में खरगोश हिरन को आता देखा उसने कहा किरण मुझे अपने साथ ले चलो यह जंगली कुत्ते मुझे खा जाएंगे मैं इतनी तेज नहीं भागता तुम बहुत तेज भागते हो मुझे बचा लो
चालाक किसान किड्स कहानी
हिरन ने कहा अरे मुझे तो बहुत तेज भूख लगी है मैं तो खाने की तलाश में जा रहा हूं पीछे ऊंट रहा है तुम उसके साथ आ जाना कुछ देर बाद को ऊंट, खरगोश ने उससे कहा कि इस घोड़ा और हिरण तो चले गए तुम ही मुझें बच्चा लोग ऊंट ने कहा मुझे तो बहुत तेज प्यास लगे या अगर मैंने पानी नहीं पिया तो मैं तेज नहीं भाग पाऊंगा और जंगली कुत्ते तुम्हारे साथ साथ मुझे भी खा जाएंगे धीरे-धीरे करके खरगोश के सारे दोस्त उस को मुसीबत में छोड़ कर भाग गए
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
champak stories in hindi, bachon ki kahaniyan in hindi, बाद में खरगोश कुत्तों को चकमा देकर अपनी जान बचा का जंगल की तरफ भाग गया अब खरगोश को समझ में आ गया था कि दोस्त तो सिर्फ सुख के हैं दुख में कोई साथ नहीं देता अगर दुख में तो हमें अपने आप ही हर मुसीबत का सामना करना पड़ता है.
शेर और बकरी की नयी कहानी :- champak stories in hindi
champak stories in hindi, चम्पक की कहानी में हम आज शेर और बकरी की एक नयी कहानी लेकर आये है, आपको यह कहानी पसंद आएगी, गांव से दूर एक जंगल बकरी का परिवार रहता था उस परिवार में बकरी उसके दो छोटे छोटे बच्चे थे, उसी परिवार से कुछ दुरी पर शेर की गुफा थी मगर शेर नहीं जानता था की बकरी यही पर रहती है बकरी ने भी शेर को कभी देखा नहीं था अगर शेर को यह बात पता चल जाती तो वह बकरी पर हमला कर सकता था, लेकिन उसे नहीं पता था,
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
एक दिन की बता है वह बकरी घास खाती हुई आगे निकल गयी थी, बकरी के बच्चे खेलते हुए अपने घर से बाहर आ गये थे उन्हें नहीं पता था की उस दिन शेर उन्हें देख सकता है शेर गुफा से बाहर आया था उसकी नज़र बकरी के बच्चो पर चली गयी थी, वह शेर सोच रहा था आज उसे शिकार पर नहीं जाना होगा आज तो उसे शिकार वही पर मिल गया है वह उन छोटो बच्चो के पास जाता है वह बकरी के बच्चे शेर को देखते है वह उस शेर को पहली बार देख रहे थे
शेर समझ गया था यह दोनों बच्चे कही भी जाने वाले नहीं है इसलिए शेर उन पर हमला करने वाला था मगर शेर के सामने हाथी आता है वह बकरी के बच्चे हाथी के पास जाते है, क्योकि हाथी उनका मामा था, बच्चे हाथी मामा को देखकर बहुत खुश थे आज वह शेर कुछ नहीं कर सकता था क्योकि हाथी से उसे लड़ना मुश्किल हो सकता है वह हाथी को देखकर चला जाता है कुछ समय बाद ही बकरी आ जाती है उसे सब कुछ पता चल जाता है. आज तो हाथी की वजह से उसके बच्चे बच गए थे.
छोटा जादूगर किड्स कहानी
वह बकरी कहती है की आपके होने से आज वह शेर यहां पर आया था उसके बाद चला भी गया है, यह सब कुछ आपके होने से हुआ है, वह हाथी कहता है की ऐसा नहीं है, मेरा जो भी फर्ज है वह में पूरा करता हु मुझे यह समस्या बहुत बड़ी लग रही थी, इसलिए मुझे यहां पर आना था, यह कहानी हमे यही शिक्षा देती है अगर आपका कोई भी दोस्त मुसीबत में है तो उसकी परेशानी को दूर करना चाहिए, अगर आपको यह चम्पक की कहानी (champak stories in hindi) पसंद आयी है तो शेयर करे
चम्पक की दूसरी कहानी : champak stories in hindi
champak रात को उठा उसने देखा की कोई उसकी छत पर बैठा है, चम्पक कहता है की तुम कौन हो वह कुछ नहीं कहता है उस जगह से भागने की कोशिश करता है Because वह चोर था champak इस बात को समझ जाता है की वह चोर है उसके पीछे जाता है but वह चोर भाग जाता है चम्पक उसे पकड़ना चाहता है but उसके हाथ नहीं आता है वह चोर बहुत तेज था अगली सुबह चम्पक सभी को बताता है की एक चोर आया था वह चोरी करना चाहता था but वह भाग गया था
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
champak stories in hindi, bachon ki kahaniyan in hindi, सभी को लग रहा था की वह चोर कभी भी चोरी कर सकता है सभी को champak की बात समझ आ जाती है उस दिन कोई भी नहीं सोता है Because वह सभी चोर का इंतज़ार करते है वह चोर आएगा उसे पकड़ा जायेगा चोर कुछ समय बाद आता है उसे नहीं पता था की वह सभी चोर का इंतज़ार कर रहे थे, वह चोर पकड़ा जाता है यह सब कुछ champak की वजह से हुआ था अगर चम्पक ऐसा नहीं सोचता तो कभी भी उस चोर को पकड़ा नहीं जाता इस तरह सही लोग बहुत खुश हो गए थे अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे.
Read More Hindi Story :-
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी