तेनालीरमन की दावत कहानी, Tenaliram ki kahani

Author:

Tenaliram ki kahani 2023

Tenaliram ki kahani 2023, एक बार की बात है. राजा तेनालीरमन से बहुत खुश होते है. इसलिए वह कुछ मोहरे तेनालीरमन को खुशी से है. तेनालीरमन बहुत खुश होता है. राज गुरु को यह पसंद नहीं आता है. क्योकि उन्हें लगता है. तेनालीरमन का राज्य में होना ही समस्या है. इसलिए राजगुरु हमेशा उन्हें यहां से बाहर निकालने के लिए योजना बनाते रहते है.

तेनालीरमन ने की मदद हिंदी कहानी :- Tenaliram ki kahani 2023

तभी राजगुरु तेनालीरमन का पीछा करते है. तेनालीरमन बहुत खुश थे. क्योकि उन्हें आज धन मिला था. तभी वह देखते है. एक आदमी बहुत गरीब देखने में लगता है. उसके साथ में उनका लड़का भी है. वह दोनों एक पेड़ के निचे बैठे थे. तेनालीरमन आते है. वह पूछते है. तुम यह पर क्यों बैठे हो वह आदमी कहता है. कुछ दिनों से हमे भोजन नहीं मिल पाया है. हम बहुत भूखे है. इसलिए हम यहां पर बैठ गए है.

राजकुमारी और तितली की कहानी

अब आगे नहीं बढ़ा जा रहा है. यह सुनकर तेनालीरमन को दुःख होता है. वह उन्हें राजा से मिला धन देता है. उसके बाद कहता है. यह तुम्हारे लिए काफी होगा. अब तुम्हे भूखा नहीं रहना पड़ेगा. यह सुनकर वह आदमी और उसका लड़का खुश होता है. यह देखकर राजगुरु को कुछ समझ आता है. वह राजा के पास जाता है.

 

उन्हें कहता है. आपके द्वारा दिया गया धन वह तेनालीरमन बाट रहा है. वह आपका अपमान कर रहा है. यह सुनकर राजा को गुस्सा आता है. वह तेनालीरमन को बुलाते है. सैनिक तेनालीरमन के घर जाता है. उन्हें कहता है. की आपको राजा ने बुलाया है. तेनालीरमन राजा के पास जाता है. राजा कहते है. हमने तुम्हे धन खुश होकर दिया था. तुम हमारा अपमान कर रहे हो. वह धन बाट रहे हो.

राज्य पर संकट बीरबल की कहानी

तभी तेनालीरमन कुछ कहना चाहते है. मगर राजगुरु कहते है. राजा जी आप तेनालीरमन को बहुत अच्छा मानते है. मगर यह आपका अपमान कर रहा है. यह सुनकर राजा कहते है. तेनालीरमन अब तुम्हे सजा मिलने वाली है. क्योकि तुमने हमारा अपमान किया है. तभी तेनालीरमन कहते है. आप मेरी बात नहीं सुन रहे है. में आपको कुछ बताना चाहता हु. मगर फिर राजगुरु बोलते है.

 

वह कहते है. तुम्हारे पास कुछ कहने को नहीं है. अब तुम बच नहीं सकते हो. तभी वह आदमी और उसका लड़का आता है. वह दरबार में आये है. उन्होंने सब कुछ राजा को बता दिया था. अब राजा समझ गए थे. उनका धन किस प्रयोग के लिए दिया गया है. अब तेनालीरमन बच जाता है. क्योकि यह बहुत अच्छा काम किया था. उसने गरीब की मदद की थी. तेनालीरमन को माफ़ कर दिया जाता है. अब तेनालीरमन को उसका दुगुना धन दिया जाता है.

राजा और चोर की कहानी

क्योकि वह दुसरो की मदद करते है. उनके पास धन हो या न हो. मगर वह मदद जरूर करते है. इसलिए जीवन में मदद जरूर करे. आपकी की गयी मदद किसी के बहुत काम आ सकती है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

तेनालीरमन की दावत कहानी : tenaliram ki kahani
tenaliram ki kahani.jpg
tenaliram ki kahani

tenaliram ki kahani, तेनाली रमन अपने घर से निकल रहे थे, तभी उनके पास एक आदमी आता है और कहता है कि आज आप की दावत हमारे यहां पर है आपको जरूर आना है तेनाली रमन कहते हैं कि ठीक है. अगर आप चाहते हैं कि मैं आपके पास आऊं तो मैं जरूर आ जाऊंगा, यह बात सुनकर वह आदमी बहुत खुश हो गया था और अपने घर चला गया था तेनालीरमन यही सोच रहे थे की वह आदमी किस ख़ुशी में दावत देना चाहता है क्योकि उसने तो कुछ भी नहीं बताया था,

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

तेनाली रमन ने सोचा की यह बात तो वही पर जाकर ही पता चल पाएगी, जब शाम हुई तो तेनाली रमन का वह परिवार इंतजार कर रहा था जिन्होंने तेनाली रमन को दावत पर बुलाया था कुछ देर बाद ही तेनाली रमन आते हैं और वह परिवार उनके लिए खाना बनाना शुरू करता है तेनाली रमन कुछ देर बाद ही खाना खाना शुरू करते हैं और वह परिवार उनके लिए तरह-तरह के खाने बना रहा था तेनाली रमन कह रहे थे कि इसकी जरूरत नहीं थी

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

वह आदमी कहने लगा कि इसकी बहुत जरूरत थी क्योंकि आपने हमारी उस दिन मदद की थी आप मदद ना करते तो ऐसा कभी भी नहीं हो पाता आप की मदद से ही हम अपना धन बचा पाए नहीं तो वह चोर हमारा धन लेकर भाग जाता और हमें काफी नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए हम आपका शुक्रिया करने के लिए आपको दावत पर बुलाया है तेनाली रमन ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं थी अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं, उसके बाद जब तेनाली रमन ने खाना खा लिया

कक्षा पांच की कहानी

तो उन्होंने कहा कि खाना बहुत अच्छा बना था और इसकी जितनी भी तारीफ की जाए बहुत कम है उसके बाद तेनाली रमन खाना खा कर अपने घर वापस जा रहे थे तभी राजगुरु ने उन्हें घर से निकलते हुए देखा वह पूरी बात पता करने के लिए उस आदमी के घर गए राजगुरु ने सब कुछ पता कर लिया था और वह बहुत नाराज हो गए थे क्योंकि उन्हें कोई भी नहीं बुलाता है तेनाली रमन को हर लोग पसंद करते हैं

नानी की पुरानी कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

राजगुरु तेनाली रमन को महल से निकालना चाहते हैं लेकिन वह बहुत बार कोशिश कर चुके हैं लेकिन उनकी हर कोशिश बेकार जा रही थी, राजगुरु तेनाली रमन के पीछे जा रहे थे और देख रहे थे कि तेनाली रमन कहां जा रहा है और उनके मन में तेनाली रमन के प्रति बहुत गुस्सा भी भरा हुआ था राजगुरु तेनाली रमन को महल से निकालने के लिए बहुत योजनाएं बना चुके थे, लेकिन सभी योजनाएं सफल नहीं होती है तो राजगुरु को बहुत गुस्सा आता है और इसके लिए वह किसी नई योजना की तलाश में थे तेनाली रमन अपने घर पहुंच चुके थे और उन्होंने अपना दरवाजा बंद कर लिया था और राजगुरु उनके घर के आगे से होते हुए महल की ओर निकल गए थे राजगुरु महल में पहुंच चुके थे और एक आदमी से मिले थे

तेनाली और राजा के बॉक्स की कहानी

वह उस आदमी से कह रहे थे कि तुम्हें तेनाली रमन के लिए कुछ ऐसा करना होगा जिससे कि वह महल से निकाल दिया जाए लेकिन उसके पास अभी कोई योजना ऐसी नहीं थी जिसका वह उपयोग करके तेनाली रमन को बाहर निकाल सके राजगुरु अन्य योजनाएं बनाने में लगे हुए थे अब हम आगे की कहानी में पड़ेंगे कि राजगुरु ने तेनाली रमन को महल से निकालने के लिए किस नई योजना का प्रयोग किया था, तेनालीरमन की दावत कहानी, tenaliram ki kahani, अगर आपको यह कहानी पसंद आई तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं

Read More Tenaliram ki kahani :-

1-तेनालीराम और सैनिक की कहानी

2-तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी

3-तेनाली रमन और झरने का राज कहानी 

4-तेनालीराम और गांव की समस्या कहानी

5-तेनालीराम की कहानी

6-तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी

7-तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी

Read More Akbar birbal ki kahani :-

बीरबल की समझ नयी कहानी

बीरबल की कहानी

अकबर के कौन नजदीक है कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

बीरबल और नगर की कहानी

बीरबल और सैनिक की कहानी

पोटली किसकी है बीरबल की कहानी

One thought on “तेनालीरमन की दावत कहानी, Tenaliram ki kahani”

  1. bhai tenaliraman par aapne bahut hi acchi kahani likhi hai. sach hai ki tenaliram ke kisse bacchon aur javaon me khoob lokpriya hain.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.