Bhagwan ki kahani | God story in hindi
Bhagwan ki kahani, एक बार एक आदमी अपनी समस्याओं से परेशान होकर यही सोचने लगा कि अगर मुझे भगवान मिल जाए तो मैं उनसे जरुर पूछूंगा कि इतनी समस्याएं मुझे क्यों दिए हैं जिनसे मैं निकल ही नहीं पा रहा हूं.
Bhagwan ki kahani : भगवान् की हिंदी कहानी
Bhagwan ki kahani, वह आदमी बीमार पड़ गया और बीमारी मैं बहुत ही परेशान हो गया और उससे सभी घर वाले भी परेशान हो गए Because बहुत ही ज्यादा बीमार पड़ गया था वह व्यक्ति और यही सोच रहा था कि अगर भगवान मुझे मिल जाए तो मैं जरूर पूछूंगा कि मुझे इस समस्या में उन्होंने क्यों डाला है. (Bhagwan ki kahani)
बैलगाड़ी का सफर हिंदी कहानी
आदमी अपनी बीमारी से ठीक ही नहीं हो पा रहा था उसने बहुत इलाज कराया पर समस्या वैसी की वैसी ही बनी रहे और इस प्रकार एक साधु महाराज जी उनके गांव में आए फिर वह व्यक्ति सोचने लगा कि साधु महाराज से ही अपनी समस्या का समाधान करवाऊंगा और इस प्रकार वह बीमारी की हालत में ही साधु महाराज जी के पास गया और कहा कि साधु महाराज जी ऐसा उपाय बताएं कि मेरी बीमारी ठीक हो जाए साधु महाराज जी ने उसे देखा और कहा कि तुम्हारी कोई समस्या नहीं है सिर्फ एक समस्या है कि
अगर तुम भगवान पर विश्वास करोगे तो तुम्हारी सारी समस्या समाप्त हो जाएंगे तभी उस व्यक्ति ने कहा कि मुझे भगवान से तो मिलना है क्योंकि उनसे ही पूछूंगा कि मेरी इतनी समस्या क्यों बढ़ गई है और मैं इन समस्याओं से क्यों नहीं निकल पा रहा. साधु महाराज जी ने कहा कि अगर तुम भगवान पर विश्वास करते हो तो यह समस्या कुछ भी नहीं है तो इससे आराम से निकल जाओगे साधु महाराज की बात मानकर वह घर चला गया और धीरे-धीरे उसका विश्वास भगवान पर बढ़ता गया और इतना बढ़ गया कि
एक मंदिर की कहानी
bhagwan ki kahani, भगवान की भक्ति लीला में हमेशा रहता और भगवान का ही गुण गान करता था और धीरे-धीरे उसकी बीमारी भी ठीक हो गई और उसे भगवान से अब कोई भी शिकायत नहीं रही भगवान हमारे साथ है और वह हमेशा हमारे ही पास रहते हैं but हम उस भगवान को बाहर ढूंढते हैं but भगवान सभी के अंदर निवास करते हैं. अगर आप भी भगवान से सच्चे मन से प्राथना करते है तो वह आपकी बात हमेशा सुनने के लिए तैयार रहते है उनकी कृपा पाने में कुछ समय लग जाता है जिसके बाद सभी को लगता है की भगवान उनकी बात नहीं सुन रहे है मगर यह सच नहीं है भगवान सब ही की बाते सुनते है, अगर आप उनका ध्यान सच्चे मन से लगते है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे
bhagwan ki kahani : भगवान के दर्शन की हिंदी कहानी
Bhagwan हमे भूलते नहीं है, हम इंसान ही जब जरूरत पड़ती है तब उन्हें याद करते है, but हम सोचते है की Bhagwan हमे भूल गए है, हम जब उन्हें याद करेंगे उन्हें अपनी परेशानी बतायेंगे तो हो सकता है की हमारी मदद वह जरूर करंगे, यही सोचकर में अपना कर्म करता हु, जब वह मेरी समस्या को दूर कर सकते है तो वह जरूर दूर करेंगे, हम कोशिश कर सकते है, यह सोचकर वह भगवान के दर्शन को मंदिर जाता है मगर मंदिर के पास एक छोटा लड़का मिलता है
मन की जीत एक कहानी
उसे बहुत भूख लगी है वह उस आदमी से कहते है की मुझे बहुत भूख लगी है वह आदमी सोचता है की अभी तो मुझे Bhagwan के दर्शन करने है उसके बाद में उसे कुछ दे सकता हु वह उस छोटे लड़के से कहता है की तुम यही पर बैठ जाओ में मंदिर से तुम्हारे लिए कुछ लाता हु, वह छोटा लड़का वही पर बैठ जाता है, क्योकि वह इंतज़ार करता है, जब वह आदमी मदिर से आता है तो उसे प्रसाद देता है, वह लड़का कहता है उसे लेता है उसकी भूख दूर हो जाती है, वह लड़का चला जाता है वह आदमी भी घर चला जाता है
अगले दिन भी वह लड़का उसे मिलता है, वह फिर से भूखा होता है, वह आदमी उसे प्रसाद देता है, वह छोटा लड़का उस आदमी से कहता है की मुझे बहुत भूख लगी है, वह आदमी कहता है की ठीक है तुम मेरे साथ चल सकते हो, वह घर जाता है, उस छोटे लड़के को खाना देता है, वह खाना खाता है उसके बाद वह छोटा लड़का चला जाता है वह आदमी सोचता है की आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, उसे खाना देकर मुझे बहुत सुकून मिला है,
भगवान् का आशीर्वाद हिंदी कहानी
Bhagwan ki kahani, जब वह आदमी अपने घर में देखता है तो उसे वह सब कुछ सोने का बना हुआ नज़र आता है जिसमे उस छोटे लड़के ने खाना खाया था क्या वह Bhagwan थे, आदमी सोचता है but उसे कुछ समझ नहीं आता है but वह इतना समझ गया था की शायद वह Bhagwan थे, जोकि मुझे दर्शन देकर चले है, आज मुझे पता अचल गया है, की भगवान भी उनके पास आते है, जो उन्हें बुलाते है,
Read More Hindi Story :-
परेशानियों का सामना हिंदी कहानी