अंजीर बेल का उपयोग, anjeer benefits in hindi

Author:

Anjeer Benefits in Hindi

Anjeer benefits in hindi, anjeer ke fayde, अस्थमा और झुकाम में उपयोग :- अंजीर बेल को ले और इसके तीन चार पीस ले कर हल्के गुनगुने पानी में भिगों दे और इसको रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दे

अंजीर बेल का उपयोग :- Anjeer benefits in hindi

Anjeer benefits in hindi
Anjeer benefits in hindi

और सुबह खली पेट इसका बचा पानी और साथ ही इस बेल को खा ले. और कम से कम आधा घंटे तक और कुछ भी न खाये . ऐसे करने से अस्थमा की बीमारी में काफी फायदा होता है. 

ताकत बढ़ाने में काफी लाभदायक होता है अंजीर:-

अंजीर को सुखा कर बादाम के साथ उबाल ले फिर चीनी केसर पिस्ता बादाम आदि को मिलाकर शुद्ध देसी घी में मिलाकर साथ दिन तक ऐसे ही रहने दे बाद में इसका सेवन, एक छोटा चमच्च रोजाना करे.

हड्डियों को भी मजबूत बनाता है:- 

इसके लिए आप रोजाना दो से तीन अंजीर रोज खाने होंगे.

 

बवासीर में भी काम आता है यह:-अंजीर

 दो सूखे अंजीर को शाम के समय पानी में भीगा दे. और रोज खाली पेट सुबह के समय ले , इसे मसलकर ले.

सिर दर्द को कम करे

अगर आपको सिर दर्द हो रहा है तो आप इसका प्रयोग कर सकते है. अंजीर आपके सिर दर्द में बहुत फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए आपको अंजीर के पेड़ की छाल को पीस लेना उसके बाद इसका लेप आप अपने सिर पर लगा लेना इससे आपके सिर दर्द को कम करने में मदद मिल सकती है.

कब्ज को दूर करे:-

anjeer benefits in hindi, anjeer ke fayde, दूध में दो अंजीर मिलाकर उबाल ले और रात को सोने से पहले इसे खाये और बचा दूध भी पी ले.

इन्हे भी जरूर जानें:-

गंजेपन की समस्या

खूबसूरती का रहस्य

लू के लक्षण और उपाय

हर्निया बीमारी के लक्षण

खून की कमी कैसे दूर करे

नींद ना आना

रेबीज बीमारी का इलाज

त्वचा का रूखापन दूर करे 

लगातार छींक आने पर क्या करे

गैस की समस्या

हीमोग्लोबिन जरुरी क्यों है

ज़िंक हमारे लिए क्यों जरुरी होता है 

लीवर की देखभाल 

वायरल बुखार

सर दर्द का इलाज कैसे करे

मुलेठी से कम करे वजन 

दिमाग को तेज करे

बासी रोटी के फायदे

रीढ़ की हड्डी का इलाज कैसे करे

मुँह के छालों को कैसे दूर करे 

टाइफाइड के लक्षण और इलाज 

गठिया का इलाज 

कैंसर के लक्षण

उल्टी दस्त का इलाज

बवासीर के लक्षण

हाइट बढ़ाने के तरीके

हैजा बीमारी का इलाज

घेंघा रोग के उपचार

मिर्गी का दौरा

मानसून में बीमारी का इलाज

पैर की मोच का इलाज

घमोरियों का इलाज

मांसपेशियों का दर्द

दिमाग को तेज करे

वजन कम करने के उपाय

क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे

उल्टी दस्त का इलाज

सफ़ेद बालों का इलाज

बवासीर के घरेलु उपाय

हाइट कैसे बढ़ाये

डेंगू के लक्षण