ज्ञान की अच्छी अच्छी बातें

Author:

Gyan ki baatein in hindi | Gyan ki baatein hindi me 

ज्ञान की अच्छी अच्छी बातें, gyan ki baatein in hindi, अगर हमारा मन भगवान में है, या आप भगवान पर बहुत विश्वास करते है gyan ki baatein hindi me, तो आपके जीवन में हमेशा ही अच्छा होगा यह बात तभी सच है जब आपका मन साफ़ है तभी सब कुछ हो सकता है 

ज्ञान की अच्छी अच्छी बातें :- gyan ki baatein in hindi

gyan ki baatein.jpg
gyan ki baatein in hindi

gyan ki baatein in hindi, gyan ki baatein in hindi, जो लोग भगवान को पाना चाहते है, उन्हें अपने मन को अच्छा बनाना होगा, जो लोग भगवान् को अपने पास रखना चाहते है वो लोग अपने ह्रद्य को पवित्र बनाने की ज़रूरत पड़ती है, जब हमारा मन साफ़ हो जाएगा, तब हमे भी भगवान मिल जाएगा, इसलिए अपने आपको अच्छा बनाये, हमे जो वक़्त सीखा सकता है वह कोई नहीं सीखा सकता है, इसलिए वक़्त को अपने पास रखना चाहिए, आपको अपने समय के अनुसार ही काम करना चाहिए, जब आप अपने समय के रहते हुए काम कर लेते है तो आप समय का सही मतलब समझ सकते है, इसलिए समय का उपयोग कीजिये.

अच्छे और सच्चे विचार

अनमोल बातें

आप अपनी राह पर चल रहे है, आपके साथ कुछ लोग और भी आ जाते है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, आप उन्हें भी साथ में ले चले Because हो सकता है की आपके साथ रहने से उन्हें भी कुछ फायदा हो जाए, हमे दुसरो की बाते भी सुन्नी चाहिए, और उन्हें भी अच्छी बाते बताने चाहिए, अच्छी बाते कौन सी होती है, अच्छी बाते वो नहीं है जिन्हे आप सुनकर भूल जाते है, अच्छी बाते तो वह होती है जिन्हे आप सुनते ही अपने मन में बसा लेते है इसलिए अच्छी बाते वो है जो आपके मन में बस जाती है इसलिए बोलते वक़्त आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए,

सच्चे अनमोल वचन 

अच्छे अनमोल वचन

आपको अगर दुनिया में कुछ बदलाव करना चाहते है तो आप दुनिया में नहीं बल्कि अपने अंदर बदलाव करे इससे आपको दुनिया में भी बदलाव दिखेगा, हम लोग अपने अंदर बदलाव नहीं करते है इसलिए हमे परेशानी होती है, अगर हम अपने अंदर बदलाव कर देंगे तो आपको बहुत अच्छा लगेगा, हम कुछ भी करे but दुनिया को अच्छा नहीं लगता है, ऐसा आप सोचते है, अगर आप किसी काम को करते है तो आप यह सोचते होंगे की लोग क्या कहेंगे, but क्या आपने कभी सोचा है की आपका मन क्या कहेगा, आपका मन जिस काम में लग रहा है आप उसे ही करे आपको सफलता जरूर मिलेगी,

सुविचार

hindi quotes

जीवन का सार

नये अनमोल वचन

आपका रास्ता सही है, आप मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे है इसका मतलब आप वह मेहनत नहीं कर रहे है जोकि उस काम के लिए बहुत जरुरी है इसलिए जो भी काम करे उसमे ही समा जाए तभी आप मंजिल को पा सकते है, जब हम एक ही बारे में सोचते है तो हम वह बन जाते है. आपके मन में बहुत तरह के सवाल आते है but उनके जवाब आपको नहीं मिलते है Because सभी के जवाब आप बहार ही देखते है जबकि बाहर कुछ भी नहीं है उनके जवाब आपको अपने अंदर ही मिल जायेंगे आपको थोड़ा सोचना है और उन पर विचार करना तभी आप कुछ कर सकते है आप सब कुछ कर सकते है but आपको सोचना होता है.

 

जीवन को अच्छा बनाये उसे सरल बनाये क्योकि जब जीवन सरल होगा तो जीना आसान हो जायेगा, जब जीना आसान हो जायेगा तो समझ लेना अब जीवन सुधर गया है, जीवन में बहुत से काम आप कर नहीं सकते है, क्योकि आपने उन्हें अभी तक बहुत बड़ा मान लिया है जब तक आप उन्हें सरल नहीं बना लेते है तब तक कुछ भी संभव नहीं है, इसलिए घबराये नहीं, उन्हें आसान बनाये, अच्छी बातें हिंदी में, gyan ki baatein in hindi, gyan ki baatein hindi me, अगर आपको यह बाते अच्छी लगी है, तो आप इन्हे शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है  

 

जीवन में परेशानी की हिंदी कहानी : gyan ki baatein hindi me

gyan ki baatein in hindi, gyan ki baatein hindi me, वह आज परेशान लग रहा था उसे कौन सी परेशानी थी इस बात का उसे नहीं पता था वह एक जगह पर जाकर बैठ जाता है साधु महाराज जी गुजर रहे थे तभी वह देखते हैं कि बाद एक आदमी बैठा हुआ है उससे पूछते हैं कि तुम मुझे परेशान लग रहे हो तुम मुझसे अपनी परेशानी कह सकते हो शायद मैं तुम्हारी इसमें मदद कर सकता हूं

जीवन की अनमोल बातें

आदमी कहता है कि मैं अपने जीवन में बहुत परेशान हो चुका हूं मैं कोई भी काम कर लूं but मेरा मन किसी भी काम में नहीं लगता है मैं क्या करूं मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है तभी साथ महाराज जी कहते हैं कि ऐसा नहीं सोचना चाहिए तुम्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए अगर तुम अपने काम पर ध्यान देते हो तुम्हारा मन उसमें जरूर लगेगा तुम्हें यह बात सोच नहीं चाहिए आदमी कहता है कि मैं कितनी भी कोशिश कर लूं but कुछ नहीं होता

अनमोल वचन हिंदी में

तुम्हे अपने काम पर फोकस करना होगा जब तुम एक जगह पर फोकस करते हो तो तुम्हारा काम आसानी से हो जाएगा तुम्हें यह बात सोचनी चाहिए जीवन में बहुत सारी परेशानियां आती हैं उनका हाल भी हमारे ही पास होता है अगर तुम मन लगाकर किसी बात को सोचते हो और उसके बारे में नतीजों को देखते हो तो तुम्हें जरूर पता चल जाएगा कि तुम्हे क्या करना चाहिए और तुमने आज तक क्या किया शायद वह आदमी इस बात को समझ गया था

बुराई से दूरी अच्छी हिंदी कहानी

gyan ki baatein in hindi, gyan ki baatein hindi me, अभी अपने काम पर अच्छी तरह ध्यान देने लगा था Because वह समझ गया था कि मुझे अपने काम में होने वाली परेशानियों पर ध्यान देना है जब यह परेशानी दूर हो जाएगी तो मेरा काम आसानी से हो जाएगा कुछ दिन के बाद में साधू जी से फिर से मिलता है और कहता है कि आपने मुझे जो रास्ता बताया था मैं उसी पर चल रहा हूं और मेरी समस्याएं दूर हो गई है महाराज जी कहते हैं कि इसी तरह काम पर ध्यान देते रहो तो तुम्हारा काम आसानी से होता चला जाएगा, gyan ki baatein in hindi, gyan ki baatein hindi me, अगर आपको यह बाते अच्छी लगी है, तो आप इन्हे शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है

 

जीवन में गुस्सा नहीं करना चाहिए एक हिंदी कहानी :- Gyan ki baatein in hindi 

उसका सवभाव बहुत अच्छा नहीं था हर बात में वह गुस्सा करने लगता था, वह आदमी एक दूकान में काम करता था वह हर रोज दूकान पर जाता है, तब भी वह गुस्से में रहता था, वह बहुत अधिक गुस्सा करने लग गया था वह नहीं जानता था, की यह गुस्सा उसके कभी भी काम नहीं आयेगा, यह उसे नुक्सान पहुंचा सकता था, मगर जब तक यह बात उसे समझ नहीं आती है, तब तक उसे “ज्ञान” मिलने वाला नहीं है,

 

एक दिन की बात है, उसकी दूकान पर एक आदमी आता है उसे बहुत भूख लगी थी, वह खाने को मांगता है वह आदमी कहता है की तुम्हे कोई और काम नही है, तुम मेरा यहां पर समय खराब करने आ गये हो, तुम्हे यहां पर कुछ नहीं मिलने वाला है, वह मांगने वाला कहता है की मुझे बहुत भूख लगी है, वह दुकानवाला कहता है की में इसमें कुछ नहीं कर सकता हु तुम्हे आगे बढ़ना चाहिए, यह सुनकर वह मांगने वाला चला जाता है, क्योकि उसे पता चल गया था, यह आदमी कुछ नहीं देने वाला है, उसके बाद वह चला जाता है, कुछ समय बाद एक बाबा आते है वह भी भिक्षा मांगते है,

 

वह दूकान वाला आता है वह कहता है की बाबा आगे बढे मुझे आपसे कोई “ज्ञान” नहीं चाहिए, बाबा कहते है की में आपको “ज्ञान” देने नहीं आया हु, मुझे भिक्षा मिल सकती है, वह दुकानवाला कहता है की यहां पर कुछ नहीं है, आप आगे बढे यही अच्छा होगा, बाबा उसकी बात सुनकर कहते है की तुम्हे गुस्सा नहीं करना चाहिए यह अच्छी बात नहीं है, यह सुनकर वह दुकानवाला कहता है की मुझे आपसे कोई भी “ज्ञान” नहीं चाहिए, आप यहां से जाए, वह बाबा चले जाते है, दोपहर का समय हो रहा था, उसे भूख लगती है,

 

लेकिन आज उसे खाना नहीं मिलने वाला है, उसका गुस्सा बहुत अधिक बढ़ गया था जिसका परिणाम ही गलत होता है दूकान में एक बिल्ली आती है, वह उस बिल्ली को भागना चाहता है, उसके बाद उसे गुस्सा आता है, वह नहीं देखता है की बिल्ली पर वह क्या फेंक रहा है उसका टिफिन उसके हाथ में आता है वह उसे फेंक देता है बिल्ली तो भाग जाती है, लेकिन उसका खाना जमीन पर गिर जाता है उसके बाद उसे अहसास होता है उसने क्या किया है, उसे इतना गुस्सा आ गया था, अब उसके पास खाना नहीं था, आज उसने अच्छा काम नहीं किया था,

 

gyan ki baatein in hindi, gyan ki baatein hindi me, शाम के वक़्त जब वह घर जा रहा था तभी उसे वह बाबा मिलते है वह कहते है की में तुम्हे “ज्ञान” नहीं दे रहा हु लेकिन जीवन को आसान बनाने के लिए बता रहा हु यह गुस्सा किसी के भी लिए अच्छा नहीं होता है, इसमें लिए हुए सभी फैसले गलत होते है इसलिए तुम्हे इस बारे में सोचना चाहिए शायद तुम्हे खुद पता चल जायेगा तुम्हे क्या नहीं करना चाहिए आज उस बाबा की बातो से लग रहा था, अभी तक वह जो कर रहा था वह थी नहीं था, इसलिए जीवन में कभी भी गुस्सा नहीं करना चाहिए,

Read More :- 

जरुरी बातें

कटु वचन

अनमोल विचार-3

हिंदी सुविचार

नीति वचन इन हिंदी

एक सुन्दर विचार

अनमोल वचन-2

हिंदी सुविचार

अनमोल वचन

एक बार जरूर पढ़े

आज ही सोचिये

अनमोल वचन का सार

सत्य अनमोल वचन

विचारों का महत्व

सही राह अपनाये

आज का सुविचार

जीवन के सुविचार

छोटा मगर अच्छा विचार

नए विचार जो बदले ज़िन्दगी

जीवन में सफल बने

हमेशा खुश रहे

दोस्ती क्या है

कुछ अलग सोचे

लाइफ से जुडी बातें

परेशानियों से सीखे

जीवन की सच्चाई क्या है

जीवन क्या है

प्रेम विवाह से जुडी जानकारी

जीवन की बातें

Best Tips happy married life 

मेरा बेटा हिंदी कहानी

जब उस पार्क में गए

असली दोस्ती क्या है

एक अच्छी छोटी कहानी

गुफा का सच

बाबा का शाप हिंदी कहानी

यादगार सफर

सब की खातिर एक कहानी

जादू का किला

मेरे जीवन की कहानी

आखिर क्यों एक कहानी

मेरा बेटा हिंदी कहानी

दूल्हा बिकता है एक कहानी

जादूगर की हिंदी कहानी

छोटी सी मुलाकात कहानी

हीरे का व्यापारी

पंडित के सपने की कहानी

बिना सोचे विचारे

जादू की अंगूठी

गमले वाली बूढ़ी औरत

छोटी सी बात हिंदी कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

मेरा घर हिंदी कहानी

आज का दिन हिंदी कहानी

कुछ भी नहीं है एक कहानी

ये दूरियां हिंदी कहानी

कल क्या होगा कहानी

मन की जीत एक कहानी

बरसात के दिन आये कहानी

आप क्या करते हो हिंदी कहानी

बदलते विचार की हिंदी कहानी

एक कहानी सोचना जरुरी है

सुखमय जीवन की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही दिशा में सपनों की कहानी

अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

एक सच्चे दोस्त की कहानी

उड़ती हुई रेत की कहानी

कला का ज्ञान हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जीवन में कामयाबी की कहानी

सीखने की कला हिंदी कहानी

यादगार पल की हिंदी कहानी

परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

विचित्र हिंदी कहानियां

सब-कुछ संभव है कहानी

आप कैसे हो एक कहानी

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

जीवन के सही मूल्यों की कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

राजा और चोर की कहानी

4 thoughts on “ज्ञान की अच्छी अच्छी बातें”

  1. achhi jankari di hai aapne

  2. Mission Bhakti says:

    Nice post hai sir

  3. Very nice msg for all people

    1. thanks Meet pal ji

Comments are closed.