stories in hindi
मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी, (stories in hindi) हमे लगता है की एक आदमी कुछ नहीं कर सकता है, मगर ऐसा नहीं है, एक नई सोच सब कुछ बदल सकती है, अगर इंसान चाहे तो वह सब कुछ कर सकता है, मगर उसे अपने ऊपर भरोसा होना चाहिए, तभी वह जीवन में नयी योजना को पूरा कर सकता है, हमारा बढ़ाया हुआ एक कदम हमे अपनी मंजिल की और ले जाता है, मगर यह कोई भी नहीं सोचता है, सभी यह जानते है की एक अकेला कुछ नहीं कर सकता है, मगर ऐसा नहीं है यह सिर्फ हमारी सोच पर है, अगर हम कुछ करना चाहते है तो वह जरूर पूरा होता है, इसलिए यह कहानी हमे अपनी मंजिल की और ले जायेगी,
मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी : stories in hindi
आज वह बहुत साल बाद वापस आया था, उसे देखकर बहुत लोग खुश हो रहे थे, क्योंकि उसे गए हुए काफी साल हो गए थे जब अपने घर से निकला था तब उसकी उम्र 20 साल की थी आज वह लौट कर वापस आया है तो आज वह 30 साल का हो गया है उसे लगभग 10 साल बाहर रहते हुए हो गए हैं जब आया तो सभी लोग उसे घेरकर खड़े हो गए क्योंकि उसे देखे हुए भी 10 साल बीत गए थे उसकी शक्ल में काफी परिवर्तन आ चुका था और वह थोड़ा अलग से दिखाई दे रहा था
गांव के लोग हमेशा इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि जब भी कोई वापस आता है तो उसके बारे में बहुत ज्यादा पूछा जाता है और उसकी सभी इच्छाओं का भी ध्यान रखते हैं इसी प्रकार सभी लोगों से बातें करने लगे कि तुम बाहर तो चले गए थे लेकिन हमेशा हमें याद आते थे क्योंकि जब भी हम यहां पर घूमते थे तो हमें याद आता था कि हमारा बचपन बहुत अच्छा था सभी लोग उससे यह पूछने लगे कि तुमने बाहर जाकर क्या क्या सीखा आदमी कहने लगा कि मैंने बाहर जाकर बहुत से काम सीखे मैंने उन कामों को भी सीखा जो मेरी जरूरत के अनुसार बहुत ही कम थे
Read More-अच्छी मुलाकात की कहानी
Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
लेकिन मैंने यह सोचा कि अगर मैं सीख सकता हूं तो शायद यह मेरे काम आ सकते हैं उस गांव में पानी की बहुत ही बड़ी समस्या थी क्योंकि गांव में पानी बहुत मुश्किल से आता था दूर नदी से पानी लाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था उस गांव में पानी की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई थी उस आदमी ने कहा कि मैं जानता हूं कि मेरे गांव में पानी की समस्या है इस समस्या को कम करने के लिए भी मैंने बहुत सी योजनाओं पर काम किया है जिनका उपयोग करके हम अपने गांव में पानी ला सकते हैं और पानी की समस्या को पूरी तरह से समाप्त कर सकते हैं
Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
जब यह बात उस आदमी ने सभी लोगों के सामने कहीं तो सभी लोग कहने लगे कि हमने तो आज तक यही सुना था कि हर आदमी अपनी अनुसार जीता है और अपनी इच्छा के कार्य करता लेकिन जो दूसरों की इच्छा के अनुसार कार्य करता है शायद वही आदमी दुनिया में महान होता है इंसान अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए तरह-तरह के कार्य करता लेकिन जो इंसान दूसरों की जरूरत को पूरा कर सके शायद वह इंसान बहुत ही अच्छा होता है जब इस तरह की तारीफ सभी लोग करने लगे तो वह कहने लगा कि इसमें मेरी कोई तारीफ करने की जरूरत नहीं है मैं जानता हूं कि मैं भी इसी गांव में रहता हूं सभी के सामने यह समस्याएं आती ही रहती
इसलिए मैंने गांव के पक्ष में भी कुछ कार्य सीखे हैं जिससे कि हम अपने गांव को और बेहतर बना सके तभी वह आदमी अगले दिन ही उस योजना का कार्य करना शुरू कर दिया था उन्होंने पानी की समस्या को दूर करने के लिए बहुत सारे कार्य किया और उस योजना पर कार्य भी किया जिससे कि पानी की समस्या को कम किया जा सकता सभी लोगों ने मिलकर उसका साथ दिया उसके बाद सभी लोग कहने लगे कि अगर हमारा दोस्त यहां से ना जाता तो हम अपनी समस्याओं को कभी भी दूर नहीं कर सकते थे गांव में पानी की समस्या खत्म हो गई तो पानी से बिजली बनाने की योजना पर भी धीरे-धीरे काम होने लगा और गांव में बिजली भी आ गई जिसकी व्यवस्था वह कभी भी नहीं कर पाए थे
Read More-आने वाला कल की कहानी
Read More-पुराने दोस्त की कहानी
कोई नहीं जानता था कि छोटा सा गांव उन्नति की ओर आगे बढ़ेगा लेकिन एक आदमी के सोच ने सब कुछ बदल दिया था जब उस आदमी की काबिलियत पर सब ने ध्यान दिया तो समझ चुके थे कि इंसान जो चाहे वह कर सकता है लेकिन इंसान को कुछ भी करने के लिए अपने मन में इच्छा का होना बहुत ही जरूरी है जब इंसान की इच्छा किसी कार्य को करने की होती है तभी वह बड़े से बड़ा कार्य कर सकता है
एक इंसान की सोच सब कुछ बदल सकती है लेकिन उस सोच को बढ़ाने के लिए हमें दूसरों का साथ जरूर चाहिए होता है तभी हम अपनी योजनाओं को पूरा कर सकते हैं इस तरह उस गांव की लगभग सारी समस्याएं खत्म हो चुकी थी क्योंकि एक आदमी के सोच ने सब कुछ बदल दिया था उसने बाहर जाकर वह कार्य सीखे जो गांव में रहकर में कभी भी नहीं सीख सकता था
Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी
यह कहानी यही बताते हैं कि अगर आप कुछ भी करना चाहते हैं तो आप खुद स्वयं ही कदम उठाने होंगे जब आप अपना पहला कदम उठाते हैं तो आप अपनी योजनाओं की और आगे बढ़ते हैं, अगर आप भी ऐसा सोचते है तो जीवन में बहुत कुछ कर सकते है, अगर आप चाहते है की आप कोई भी कार्य पूरा करना चाहते है, तो आपको अपना पहला कदम आगे बढ़ाना होगा, आपका पहला कदम ही आपकी मंजिल तक ले जाएगा, अगर आप चलना ही छोड़ देते है तो आपकी मंजिल आपसे दूर रहेगी, इसलिए आप निरंतर चलिए यह आपके मंजिल के रस्ते को छोटा कर देगी, आप अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे.
Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
Read More-एक गांव का पेड़ कहानी
मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी, (stories in hindi) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-
Read More-बढ़ई की नयी सीख कहानी
Read More-समय का सही उपयोग कहानी
Read More-अनोखी भाषा की हिंदी कहानी
Read More-आज का दिन हिंदी कहानी
Read More-कुछ भी नहीं है एक कहानी
Read More-ये दूरियां हिंदी कहानी
Read More-बरसात के दिन आये कहानी
Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी
Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-जीवन की सफलता की कहानियां
Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी
Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी
Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी
Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी
Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी
Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी
Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी
Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
Read More-विचित्र हिंदी कहानियां
Read More-सब-कुछ संभव है कहानी
Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी
Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी
Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी
Comments are closed.