राजा और चोर की कहानी, stories in hindi

Author:

stories in hindi

राजा और चोर की कहानी, (stories in hindi), इस कहानी में राजा और चोर के बारे में पता चलता है यह कहानी आपको पसंद आएगी. राजा को जब पता चला कि महल में चोरी हो गई है तो इससे राजा बहुत परेशान हुए उन्होंने अपने सेनापति को बुलाया और पूछा कि चोर कौन है इसका पता तुम्हें बहुत जल्दी लगाना पड़ेगा सेनापति ने कहा कि मैं जल्द से जल्द चोर का पता लगा लूंगा

राजा और चोर की कहानी : stories in hindi

hindi story.jpg
stories in hindi

राजा ने कहा कि तुम्हारे लिए यही अच्छा होगा कि चोर जल्दी पकड़ा जाए क्योंकि अगर यह बात किसी को पता चल गई कि महल में चोरी हो गई है तो हमारी जनता हम पर विश्वास कैसे कर पाएगी राजा के महल से राजा की तलवार को चोरी कर लिया गया था यह शातिर चोर इसके बारे में पता लगाने के लिए राजा ने बहुत सारी योजना बनाई थी जिसके बारे में सेनापति को बता दिया गया था सेनापति भी इस बारे में पूरा विचार कर रहे थे कि चोर जल्द से जल्द पकड़ा जाए

सब-कुछ संभव है कहानी

राजा बैठे हुए यही सोच रहे थे कि चोर इतना तेज कैसे हो सकता है कि हमारे महल में आए और चोरी कर जाए क्योंकि बाहर का आदमी यहां पर आना उसके लिए बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन वह चोर अंदर कैसे आया होगा राजा ने सेनापति को बुलाया और पूछा कि चोर के बारे में कुछ और जानकारियां प्राप्त कर पाए आप, सेनापति ने कहा कि चोर की तलाश की जा रही है लेकिन अभी चोर का मिलना बहुत मुश्किल है क्योंकि हमें यह भी नहीं पता कि चोर कहां से आया है और कहां रहता है और उसका अगला कार्य क्या होगा

 

जब तक हमें इस बात के बारे में जानकारी नहीं मिलती है तब तक हमें थोड़ा सोचना पड़ेगा राजा ने सेनापति को कहा कि हमें यह सोचना चाहिए कि चोर अंदर कैसे आया क्योंकि जब तक हमें इस बारे में जानकारी नहीं मिलेगी तब तक हम चोर को नहीं पकड़ सकते तुम्हें इस बारे में सोचना होगा अगले दिन महल में राजा को एक पत्र मिला उस पत्र में लिखा था कि महल में चोरी करने आएगा अगर पकड़ सकते हैं तो पकड़ कर दिखाइए राजा को यह बात अच्छी नहीं लगी थी सेनापति को बुलाया गया और कहा गया कि हमारे महल की सुरक्षा बहुत ज्यादा अच्छी तरह से कर दो क्योंकि आज चोर का पत्र हमें मिला है उसमें लिखा है कि वह चोरी करेगा

विचित्र हिंदी कहानियां

सेनापति ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो चोर को बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा चोर की तलाश में पूरा दिन सेनापति महल में ही घूमते रहे लेकिन उन्हें चोर कहीं भी नजर नहीं आ रहा था शाम भी हो गई थी लेकिन कुछ भी चोरी नहीं हो पाया था सेनापति ने राजा से कहा कि लगता है हमें डराने के लिए यह पत्र भेजा है और हम पूरे दिन से यहां पर बैठे हुए हैं लेकिन हमें अभी तक चोर नहीं मिला, जब सुबह हुई तो राजा को यही लगा कि शायद पत्र हमें डराने के लिए भेजा है लेकिन जैसे ही राजा तैयार होने लगे तो उन्होंने देखा कि उनका ताज उन्हें नहीं मिल रहा है तभी उन्हें दूसरा पत्र मिला चोर ने कहा कि आपका ताज मेरे पास है

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

राजा का ताज चोरी कर लिया गया था और राजा को इस बारे में कोई खबर नहीं हुई थी यहां तक कि सेनापति को भी इस बारे में कुछ भी नहीं पता था जब सेनापति को बुलाया गया और पूछा गया कि चोर हमारे महल में आएं तुम्हें बिल्कुल भी पता नहीं लगा वह हमारा ताज ले गए हैं और अब हम क्या कर पाएंगे क्योंकि हमें चोर मिल ही नहीं रहा जनता को हम क्या बता पाएंगे आज हमारा ताज चोरी हुआ है कल हमारी तलवार चोरी हुई थी सेनापति को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था क्योंकि वह यह भी नहीं जानते थे कि चोर कैसे अंदर आया जबकि सारे दरवाजे पर पहरेदार लगे हुए थे लेकिन फिर भी चोर अंदर आया वह चोरी कर गया

आप कैसे हो एक कहानी

राजा इस बात को महल से बाहर नहीं जाने दे रहे थे क्योंकि जनता को इस बारे में खबर हो जाती है और जनता इस बारे में जानकर राजा पर हंसने लगती कि वह हमारी सुरक्षा क्या करेंगे जब तक उनकी ही सुरक्षा सही तरीके से नहीं की जा रही है राजा को चोर से संपर्क करने के लिए भी कोई साधन नहीं मिल रहा था लेकिन राजा यह सोच रहे थे कि हमें चोर से मिलना ही पड़ेगा तभी एलान करवाया गया कि कोई भी चोर जो कि किसी को परेशान कर रहा है वह दरबार में हाजिर हो जाए उसे पकड़ा नहीं जाएगा बल्कि इनाम दिया जाएगा इस तरह का ऐलान जब किया गया तो चोर अगले दिन दरबार में हाजिर हुआ लेकिन बहुत से लोग वहीं पर थे इसलिए चोर को पहचानना बड़ा मुश्किल था

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

राजा ने कहा कि चोर कौन है अगर वह दरबार में आया है तो सामने आकर खड़े हो जाए चोर भीड़ में से निकल कर सामने खड़ा हो गया और कहने लगा कि मैं ही चोर हूं जिसने आपके सामान की चोरी की है राजा ने कहा कि मैं तुम्हें इतना सारा धन दूंगा कि उसके बाद तुम्हें चोरी करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी और तुम्हे मेरा सामान भी लौटाना होगा और इसके बदले में कुछ भी नहीं किया जाएगा अगर तुम्हें मंजूर है तो मैं तुम्हें माफ कर दूंगा

खाली हुआ एक गांव की कहानी

चोर ने कहा कि मुझे मंजूर है जैसा कि आप कह रहे हैं तब राजा ने पूछा कि तुमने चोरी कैसे की है हमें बताना होगा तभी चोर ने कहा कि जब भी आपकी सामान लाने की गाड़ियां आती थी उसी में में बैठकर आ जाया करता था और सेवक का रूप बनाकर महल में घूमा करता था चोरी कर लिया करता था जब राजा को यह बात पता चली तो वह सपने में भी सोच नहीं सकते थे कि उनकी सामान की गाड़ियों में कोई चोर अंदर आ सकता है चोर को माफ कर दिया गया उसे बहुत सारा धन दे दिया गया और इस तरह चोर धन को लेकर चला गया फिर उसने कभी भी चोरी नहीं की.

 

राजा और चोर की कहानी, (stories in hindi), अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,

Read More Hindi Story :-

चिराग और जिन्न की हिंदी कहानी

कबीले के सरदार की हिंन्दी कहानी

घर बेचने की हिंदी कहानी

पानी की समस्या हिंदी कहानी

-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

जीवन में कामयाबी की कहानी

सीखने की कला हिंदी कहानी

यादगार पल की हिंदी कहानी

सेनापति की हिंदी कहानी

जादू का भ्रम कहानी

पुराने दोस्त की कहानी

एक राजा की हिंदी कहानी

उड़ती हुई रेत की कहानी

कला का ज्ञान हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही दिशा में सपनों की कहानी

अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

एक सच्चे दोस्त की कहानी

सुखमय जीवन की कहानी

राजा की प्रजा हिंदी कहानी

राजकुमार की कहानी

परिश्रम की हिंदी कहानी

एक कहानी सोचना जरुरी है

मन की जीत एक कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

आईने की हिंदी कहानी

जादुई कटोरा की कहानी

जीवन में बदलाव लाये कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी