Very sad story in hindi
माँ के दिल की कहानी, very sad story in hindi, यह कहानी बहुत अच्छी है, हमे उम्मीद है आपको यह कहानी पसंद आएगी, माँ और बेटे की यह कहानी हमे कुछ बाते सीखा जाती है, शायद हमे अपने जीवन में कुछ बातो पर गौर करना चाहिए, “मां और बेटा” एक गांव में रहते थे बेटे ने “मां” से कहा कि मुझे बाहर जाकर काम करना चाहिए जिससे कि आपको कोई भी परेशानी ना हो हमारे पास ऐसा कुछ भी नहीं है
माँ के दिल की कहानी :- very sad story in hindi
जिसके सहारे हम अपना जीवन अच्छे से चला सकते हैं “मां” ने कहा कि मेरा मन बिल्कुल भी नहीं कर रहा है कि तुम बाहर जाकर काम करो Because मैं यहां पर अकेली रह जाऊंगी, but बेटा बार-बार जिद करके यही कह रहा था कि मुझे काम करना ही होगा नहीं तो गांव में रहकर हम कुछ भी नहीं कर पाएंगे तभी मां ने कहा कि अगर हम शहर में जाकर रहते हैं
क्रोध से दूर रहे कहानी
तो हमारे पास रहने के लिए कोई घर नहीं है इस गांव में हमें घर तो मिला हुआ है यह बात तुम्हें सोचनी चाहिए but लड़का अपनी “मां” की बात नहीं मान रहा था उसे तो बाहर जाकर काम करना था जैसे कि वह अपना जीवन सफल बना पाए और मां ने कहा कि मेरा मन बिल्कुल भी बाहर भेजने का नहीं कर रहा है,
but तुम मेरे बात क्यों नहीं सुन रहे हो उसके बाद लड़के ने कहा कि मैं यह बात जानता हूं कि आप अकेले रह जाओगे लेकिन फिर भी मैं यही चाहता हूं कि मैं कुछ काम करूं जिससे कि आपको भी परेशानी ना हो but आप मुझे बाहर भेजने के लिए तैयार नहीं हो रही हो “मां” का मन उसे बाहर भेजने के लिए नहीं कर रहा था but लड़का जिद करके बाहर चला जाता है और नौकरी की तलाश करनी शुरू कर देता है जैसे कि उनका जीवन सफल हो जाए एक महीना बीत चुका था but लड़के की कोई खबर नहीं थी लड़का अभी तक वापस नहीं आया था,
यह छोटा रास्ता है कहानी
“मां” को भी चिंता होने लगी थी कि लड़का यह कह कर गया था कि नौकरी की तलाश करने जा रहा है but अभी तक भी नहीं आ रहा मां ने देखा कि लड़का सामने से चला हुआ आ रहा है “माँ” को इस बात से खुशी होती है लड़का मां के पास आता और कहता है कि मुझे एक अच्छी नौकरी मिल गई है अब हमें मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा यह बात सुनकर माँ खुश हो जाती है but “माँ” यह भी जानती थी कि लड़का शहर मैं जाकर क्या करेगा उसे बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा था कि लड़के ने अपने लिए अच्छी नौकरी देख ली थी but वह शहर से बिल्कुल अनजान था,
माँ इस बात को जानती है की एक महीना वह किसी रह पायी थी, वह दुसरो के घर जाकर काम करती थी तभी उन्हें एक वक़्त का खाना मिलता था but लड़के ने अपने काम की तलाश कर ली थी वह जानता था की अगर हमारा जीवन ऐसा होगा तो कुछ भी नहीं होगा, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे माँ के दिल की कहानी, very sad story in hindi, hindi kahani, अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी है तो इसे आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये,
माँ का बेटा हिंदी कहानी
very sad story in hindi, “माँ” ने देखा की आज उसका छोटा बेटा पता नहीं कहा चला गया है, जब की वह कुछ देर पहले यहां पर खेल रहा था, अब पता नहीं कहा पर है, “माँ” उसे सभी जगह पर तलाश करती है, लेकिन वह यहां पर नहीं है, वह सोचती है की पता नहीं किसके साथ गया है, वह बहुत परेशान लग रही थी, वह सभी लोगो से पूछती है, की उसका छोटा बेटा किसी ने देखा है, लेकिन किसी के पास कोई जवाब नहीं था, आज वह “माँ” बहुत परेशान हो गयी थी,
किसकी बात पर यकीन करे कहानी
वह अपने बेटे को खोजती हुई उस जंगल की और जाती है, जिस जगह पर उसे लग सकता है की उसका बेटा जा सकता है, वह देखती है, की उसका बेटा किस जगह पर हो सकता है, “माँ” बहुत परेशान थी वह अपने बेटे को आवाज लगा देती है, लेकिन उसे नहीं लगता है, की उसका बेटा यहां पर है अगर वह यहां पर होता तो “माँ” की आवाज को जरूर सुन लेता, लेकिन वह “माँ” की आवाज नहीं सुन रहा था, “माँ” को खोजते हुए बहुत देर हो गयी थी, वह अपने घर वापिस आती है, आज उसका बेटा कही नहीं मिल रहा था
बातों से कुछ नहीं होगा एक कहानी
“माँ” अपने बड़े बेटे के पास जाती है शायद उसे पता होगा की वह किस जगह पर गया है, लेकिन जब उससे पूछा गया तो वह भी मना कर देता है, क्योकि उसे पता नहीं था, वह कहा गया है, कुछ समय बाद ही एक आदमी आता है उसके पास उसका छोटा बेटा था, “माँ” अपने बेटे से पूछती है की तुम कहा चले गए थे तभी वह आदमी कहता है, यह खेलता हुआ बहुत दूर आ गया था, मेने इसे देख लिया था तभी पता चला की यह तो आपका बेटा है इसलिए में इसे सतह में ले आया हु, अब “माँ” को सब कुछ पता चल गया था, यह कहा चला गया था
डर आज भी लगाता है कहानी
“माँ” ने अपने बेटे को समझाया था की तुम्हे ऐसे ही कही पर नहीं जाना चाहिए था अगर तुम ऐसा करते हो तो तुम्हे परेशानी हो सकती है जिसकी वजह से हमे बहुत दुःख होता है, उस दिन “माँ” को लग रहा था उसका बेटा जब तक नहीं मिल पाया था वह बहुत दुखी थी, अगर आपको यह very sad story in hindi, hindi kahani, पसंद आयी है तो शेयर कर सकते है,
Read More Hindi kahani :-
परेशानी क्या कम हो सकती है कहानी
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
किसान और बेटे की हिंदी कहानी
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
उस दिन की हिंदी कहानी
बदलते विचार की हिंदी कहानी
परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी