Very good motivational kahani
अपने आपको पहचानों मोरल कहानी
moral stories in hindi, यह मोटिवेशनल कहानी है, मेरा दोस्त एक दिन समान लेने के लिए बाजार में गया था, उसे बहुत सारा घर का समान लाना था, समान लाने के लिए एक छुट्टी बहुत ज़रूरी होती है, और यह सभी को संडे में ही मिलती है, जब उसने अपनी यह कहानी मुझे बताई तो मुझे बहुत अच्छी लगी और यह कहानी में आपके साथ शेयर कर रहा हू, इसको पढ़कर शायद हम अपने आपको कुछ हद तक समझ सकते है, चलिए उस दिन जानते है क्या हुआ था,
मेरा दोस्त समान लेने के लिए एक मॉल में गया था, उसने बहुत कुछ समान लिया था, उसे समान लेते हे काफी समय हो गया था, पूरे महीने का समान एक दिन में जब आता है तो समय भी लग ही जाता है, संडे का दिन और काफी भीड़ लगी थी, सभी लोग समान लेने के लिए आये थे, ऐसा लग रहा था की आज ही लोग निकले समान लेने के लिए, जब सब समान ले लिया तो देखा की हर काउंटर भरा हुआ था, ऐसा लग रहा था की आज नंबर शाम तक ही आएगा,
क्योकि पांच काउंटर चल रहे थे, सभी पर काफी भीड़ थी, पर और किया भी क्या जा सकता था, वो भी लाइन में लगा रहा और कुछ देर बाद उसका नंबर आ ही गया था, जब उसका समान पैक किया जा रहा था, तो उसका बिल सात हज़ार का बना था, जब उसने सात हज़ार रुपये दिए तो गलती से दो हज़ार रुपय वापिस मिल गए थे, उसने देखा की उसे वापिस में दो हज़ार रुपय मिल गए है, उसने वह अपने पास रखे और चल दिया, वो जनता था, की आज उसे बहुत बड़ा फायदा हुआ है,
Read More-एक बोतल दूध की कहानी
जब वो समान लेकर वापिस आ रहा था, तो मन में कुछ अच्छा नहीं चल रहा था, आज मन खुश नहीं था क्योकि जो हुआ था वो अच्छा नहीं था आज उसे काफी बचत तो हुई थी, पर मन नहीं मान रहा था, बार-बार मन में कुछ चल रहा था, जो हुआ वो अच्छा नहीं हुआ था, हो सकता है उससे कुछ गलती हो गयी थी, ये भी हो सकता है रुपय देने में आज वो परेशान था, कुछ भी हो सकता है,
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
हम सभी यह जानते है की गलती तो उससे रुपय देने में हुई थी, पर हम यह भी नहीं चाहते की आज उसकी नौकरी चली जाए, या उसे परेशानी का सामना करना पड़े, हम चाहे कितने भी कठोर हो पर हम सब यही चाहते है की किसी का भी कोई नुक्सान नहीं होना चाहिए, इन सभी बातो को सोचकर मेरा दोस्त अपने घर की और कदम बढ़ा ही नहीं पा रहा था, उसके एक कोने में कुछ फायदा था, और दूसरे कोने में वह अपने आप पर खुश नहीं हो पा रहा था, क्योकि उसकी वजह से आज कोई परेशानी में पड़ सकता है,
Read More-जादुई बक्सा हिंदी कथा
Read More-राजा और मंत्री की कहानी
कुछ देर सोचने के बाद वह वापिस गया और उसके रूप लोटा दिए, जब वह रुपय लोटा रहा था, तो काउंटर पर बैठा व्यक्ति ने दोस्त से कहा की आपकी बहुत बड़ी कृपया है जो आपने मुझे बचा लिया था, आज शायद मेरी नौकरी जाती या फिर वो पैसे मुझे भरने पड़ते, अगर आप जैसे लोग सबकी मदद करे तो कितना अच्छा है, यह बात सुनकर मेरा दोस्त अब समझ चुका था, मन हमारा बहुत बार गलत काम करने से रोकता है, अगर हम अपने मन की बात सुने तो कितना अच्छा होता है, दिमाग हमारा हमेशा फायदा सोचता है, जिसकी वजह से हम किसी को भी दुख दे देते है, इसलिए आप भी ज़रूर सोचिये की क्या सही है,
Read More-नरेश की शादी हिंदी कहानी
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी