Thirsty crow story in hindi | kids hindi story
Thirsty crow story in hindi, प्यासे कौवे की कहानी, एक कौवा आसमान में उड़ रहा था उसने अपने चारों ओर देखा लेकिन पानी उसे कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा था उसको बहुत ज्यादा प्यास लग रही थी कौवा पानी ना मिलने की वजह से बहुत ज्यादा दुखी हो रहा था अब तो उसका उड़ना भी बहुत मुश्किल हो रहा था वह आसमान में उड़ता हुआ धीरे-धीरे नीचे आकर बैठ गया और चारों ओर नजर घुमाने लगा
प्यासे कौवे की कहानी : thirsty crow story in hindi
Thirsty crow story in hindi, but उसे पानी कहीं भी नहीं दिखाई दे रहा था तभी उसकी नजर एक झोपड़ी पर पड़ी जहां पर एक बुढ़िया बैठी हुई थी उड़कर उसके पास गया तो देखा कि मटके में पानी है but पानी बहुत ही नीचे था मटके के पानी तक पहुंचने के लिए उस की चोंच काफी नहीं थी वह सोच रहा था कि मैं पानी को कैसे पियूं Because जब भी मुंह मटके के अंदर डाल रहा था तभी पानी उसकी जांच में नहीं आ रहा था प्यासे कौवे ने सोचा कि पास में रखे हुए कंकड़ पत्थर को मटके में डालूंगा तो धीरे-धीरे पानी ऊपर आ जाएगा को प्यासे कौवे ने अपनी सोच में कंकड़ मटके के अंदर डालने लगा जैसे-जैसे मटके के अंदर कम कर डालता गया पानी ऊपर आता गया और जब पानी ऊपर आ गया
Thirsty crow story in hindi, प्यासे कौवे की कहानी, तो उसको मैंने पानी को पीना शुरु कर दिया इस तरह कौवा पानी को पीकर बहुत खुश हो गया था Because वह बहुत देर से प्यासा था और उसे बहुत ज्यादा प्यास लग रही थी जिसके कारण उन्हें इतना परेशान हो गया था कि मैं उठ भी नहीं पा रहा था किस तरह को अपनी अकल का इस्तेमाल किया और पानी को पिया पानी पीकर कौवा उड़ गया इसलिए हमें भी अपने जीवन में अपनी अकल का इस्तेमाल करना चाहिए और जीवन में आगे बढ़ना चाहिए
प्यासे कौवा की दूसरी हिंदी कहानी :- Thirsty crow story in hindi
Thirsty crow story in hindi, वह कौवा पानी की तलाश कर रहा था, उसके बाद वह गिलहरी के पास आता है वह एक पेड़ पर रहती है, वह कौवा उससे पूछता है की मुझे बहुत प्यास लगी है, मुझे पानी चाहिए, but मुझे पानी नहीं मिल रहा है, गिलहरी कहती है की यहां पर आपको पानी नहीं मिल सकता है पानी की तलाश में तुम्हे कही और जाना होगा, वह कौवा इस बात को समझ गया था, की यहां पर पानी नहीं है,
but वह हार नहीं मानता है, वह पानी की तलाश में आगे जाता है, वह कौवा पानी की तलाश करता रहता है, तभी उसकी नज़र घड़े पर जाती है, उस घड़े में पाने था but पानी बहुत नीचे था, वह पानी तक नहीं पहुंच सकता था, पानी तक उसे पहुंचना था, पास में ही बहुत सारे पत्थर पड़े थे, वह सभी पत्थर घड़े के अंदर डालता है, जिससे पानी ऊपर आता है, वह कौवा समझ गया था, की इस तरह यह पानी ऊपर आ रहा है
Thirsty crow story in hindi | kids hindi story, जब पानी ऊपर आता है तो उस कौवा को पानी मिल जाता है, वह पानी पीता है, उसे अब बहुत अच्छा लगता है Because वह पानी की तलाश करता है, उसे पानी नहीं मिलता है जिससे उसे बहुत प्यास लगती है but अब वह पानी पी चूका है अब वह प्यासा नहीं था, वह गिलहरी के पास जाता है, उसे बताता है की उसे किस तरह पाने मिल गया था, गिलहरी कहती है की कोशिश करने वालो की कभी भी हर नहीं होती है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो शेयर जरूर करे
Read More Hindi Story :-
लालच की जादुई घंटी हिंदी कहानी
जादुई पेंसिल का सच हुआ सपना हिंदी कहानी
जादुई चेहरा राजकुमारी की कहानी
कार्टून की नयी दुनिया हिंदी कहानी
नन्ही चुहिया और राजकुमारी की कहानी
राजकुमार और राजकुमारी की काहनी
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी