Jadui pencil story for kids in hindi | जादुई पेंसिल का सच हुआ सपना हिंदी कहानी

Author:

Jadui pencil story for kids in hindi

Jadui pencil story for kids in hindi, जादुई पेंसिल का सच हुआ सपना हिंदी कहानी, मैंने सपने में एक जादुई पेंसिल को देखा था जब वह मुझे मिली तो मुझे सब कुछ मिल गया है ऐसा लग रहा था कि जादुई पेंसिल ही मेरी सारी समस्याओं को खत्म कर सकती थी सुबह हो चुकी थी वह उठ गया था और इसी बारे में सोच रहा था शायद उसे लगता था कि सपना पूरा हो सकता है और यह कभी भी हकीकत बन सकता है

Jadui pencil story for kids in hindi : जादुई पेंसिल का सच हुआ सपना हिंदी कहानी 

Jadui pencil story for kids in hindi
Jadui pencil story for kids in hindi

इसलिए Jadui pencil के बारे में सोच रहा था कुछ देर बाद उसकी माता आती है और कहती है कि तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है तुम्हारी जो भी समस्या आ रही है वह तुम मुझसे कह सकते हो वह लड़का कुछ नहीं बताता है उसे यह लगता है कि जब भी मैं माता से इस बारे में बात करूंगा कि मैंने Jadui pencil का सपना देखा है और यह हकीकत बन सकता है तो इस बारे में सुनकर वह सोचती रहेगी कि ऐसा कभी नहीं हो सकता क्योंकि यह जरूरी नहीं होता कि जो सपने हम देखते हैं वह हमेशा ही पूरे हो जाए

परियों की नयी कहानी

इसलिए लड़के को लग रहा होगा कि अगर मैं इस बारे में बताता हूं तो वह इस बारे में बात नहीं करेगी वह लड़का कुछ नहीं कहता है और कमरे से बाहर चला जाता है माता को लगता है कि जरूर कोई ऐसी बात है जो मुझसे नहीं कह रहा है और कुछ देर के लिए बाहर खेलने के लिए चला जाता लड़के अपने दोस्तों से बात करता है कि मैंने सपना देखा था जिसमें मैंने Jadui pencil को देखा था सभी दोस्त कहते हैं कि सपने तो हम देखते हैं

पांच परियों की कहानी

यह जरूरी नहीं है कि तुम्हारा सपना जो कि जादुई पेंसिल का था पूरा होगा मुझे नहीं लगता कि तुम्हारा सपना पूरा होगा क्योंकि हम बहुत सारे सपने देखते हैं but पूरे नहीं होते हैं लड़का कहता है कि शायद तुम सही कह रहे हो मेरा सपना भी पूरा नहीं होगा मुझे ऐसा लगता है कि यह सपना सिर्फ हमें दिखाई देते हैं but यह पूरे नहीं होते हैं वह सभी खेलने लगते हैं और इस बारे में भूल जाते हैं शाम हो चुकी होती है सभी लड़के खेल लेकर घर जा रहे होते तभी वह लड़का आराम से बैठ जाता है

जादुई घोड़ा हिंदी कहानी

क्योंकि उसे वह सपना अभी भी कहीं जाने नहीं दे रहा है उसका मन यह कह रहा है कि शायद मेरा सपना पूरा जरूर होगा उस लड़के के सभी दोस्त कहते हैं कि तुम्हें घर नहीं चलना है वह लड़का कहता है कुछ देर बाद जाऊंगा but अभी मेरा मन जाने का नहीं कर रहा है उसी पत्थर पर बैठ जाता है और सोचने लगता है वह लड़का सोचने की कोशिश करता है कि वह jadui pencil मुझे किस जगह नजर आई थी शायद मुझे उसी जगह पर जाकर देखना चाहिए वह उस पत्थर से उठता है और jadui pencil की तलाश में जाता है

जादुई कहानियां गांव में सोना

जहां पर उसने उस jadui pencil को देखा था कुछ देर बाद में लड़का उस जगह पर पहुंच जाता है जहां पर जादुई पेंसिल से नजर आएगी वह देखता है कि यहां पर जादुई पेंसिल अगर है तो वह मुझे मिल जाएगी अगर नहीं है तो कोई बात नहीं मैं सपना समझकर उसे भूलने की कोशिश करूंगा वह लड़का उस जगह को खोदकर कर देखता है वह खोदता चला जाता है जब उस मिट्टी को काफी दूरी तक खोदने के बाद जादुई पेंसिल को देखता है

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

तो खुश हो जाता है उसका सपना सच हो जाता है इस बात पर यकीन नहीं करता क्योंकि उससे तो यह लगता है कि jadui pencil कभी भी नहीं मिलेगी मगर यह जादुई पेंसिल बहुत पुरानी लग रही है उसे तो यकीन नहीं हो रहा है कि इस तरह की कोई jadui pencil भी मेरे पास हो सकती है उसे लेकर घर जाता है और अपने कमरे में रख देता है माता देखती है कि लड़का कमरे में आ गया but आज पूरे दिन बाहर ही रहा है ऐसी क्या बात है जो वह मुझसे कहना नहीं चाहता है

थम्बलीना की एक नयी कहानी

माता उसके कमरे में आती है और लड़के से पूछती है कि मुझे ऐसा लगता है कि तुम परेशान हो but तुम मुझे अपनी परेशानी नहीं बता रहे हो तभी वह लड़का कहता है कि मैंने एक सपना देखा था जिसमें मुझे jadui pencil मिल जाती है माता ने कहा कि इसमें परेशान होने की क्या जरूरत है तुमने सपना देखा है यह तो सपना है इसे भूल जाना चाहिए इस बारे में विचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है तभी वह लड़का कहता है कि मैंने उस जगह पर जाकर देखा था जिस जगह पर मैंने सपने में जादुई पेंसिल को देखा था

लालच की जादुई घंटी हिंदी कहानी

माता को लग रहा था कि लड़का jadui pencil के बारे में बहुत सोच रहा है इससे यह परेशान हो गया तभी माता कहती है कि तुम इस बारे में नहीं सोचना चाहिए तभी लड़का कहता है कि मैंने उस जादुई पेंसिल को वहां से निकाल लिया यह सुनकर माता लड़के को देखती रहती है क्योंकि सपना कैसे सच हो सकता है बहुत ही कम सपने ऐसे होते हैं जो जीवन में सच हो सकते हैं माता को पहले यह बात बहुत ही ज्यादा परेशान करने लगी है कि इसे jadui pencil मिल गई है और यह जादुई पेंसिल कुछ भी कर सकती है

नन्ही चुहिया और राजकुमारी की कहानी

तभी माता उस पेंसिल को देखती है और कहती है यह तो बहुत ही पुरानी jadui pencil है यह कुछ नहीं कर सकती तुम्हें वहां पर जो मिला यह जरूरी नहीं है कि यह जादुई पेंसिल लड़के ने पेंसिल से अपनी अपने एक पेज पर सेब का चित्र बनाता है और सेब का चित्र बनाने के बाद अचानक ही सच में सेब आ जाता है यह देख लड़का बहुत खुश हो जाता है और माता को चिंता हो जाती है लड़के को समझ में आ गया था कि जादुई पेंसिल कैसे काम करती है मगर माता की चिंता बढ़ती जा रही थी

टाइगर और एक गांव की कहानी

jadui pencil बहुत कुछ कर सकती है इसलिए यहां पर इसका होना ठीक नहीं है लड़के से बात करती है किस जादुई पेंसिल को तुम्हें यहां से फेंक देना चाहिए यह हमारे काम नहीं आएगी बल्कि हमारे लिए मुसीबत बन जाएगी लड़का जादुई पेंसिल को देखकर बहुत खुश हो रहा था but माता ने उस लड़के से jadui pencil को लिया और बाहर फेंक दिया जैसे ही बाहर पेंसिल जमीन पर गिर जाने के बाद वह गायब हो गई माता लड़के से कहती है कि हमें जीवन में ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे कि हम किसी के लिए मुसीबत बन जाए

Jadui pencil story for kids in hindi

यह जादुई पेंसिल हमारे लिए मुसीबत थी इसलिए यह इस घर में नहीं रह सकती लड़का कुछ देर तक परेशान रहा but फिर भी  सोचता रहा कि मुझे जादुई पेंसिल मिली थी शायद माता का कहना ठीक था इसलिए वह अब इस बारे में सोच नहीं रहा था उस लड़के को इस बात की खुशी थी कि उसे जादुई पेंसिल के लिए यह सपना सच हो गया था अगर आपको यह जादुई पेंसिल का सच हुआ सपना हिंदी कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें भी बताये

Read More Hindi Story :-

बारह राजकुमारी की हिंदी कहानी

टुनि और कौआ की नयी कहानी

डायनासोर की नयी कहानी

राजकुमार और राजकुमारी की काहनी

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

जादुई जूते की कहानी

शेर और बकरी की कहानी

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

कौवा की दो नयी कहानी

बुढ़िया और बच्चो की कहानी

जादुई घड़े की नयी हिंदी कहानी

पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी

सबसे अच्छी जातक कथा

सोने की हिंदी कहानी

चूहे और बिल्ली की नयी कहानी 

बंदर और मगरमच्छ की नयी कहानी

जादुई चक्की की कहानी

बच्चो की दो कहानी

परियों की कहानी में राजकुमार

छोटे बच्चों के साथ मछली की कहानी

छोटा जादूगर किड्स कहानी

लड़के की मेहनत नयी कहानी

राजा और रानी की अच्छी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

चींटी और कबूतर की कहानी

पेड़ के भूत की जातक कथा

Little red riding hood story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.