Story in hindi
story in hindi, एक किसान की हिंदी कहानी, एक किसान के पास बहुत बड़ा खेत था, (short stories in hindi) वह अकेला काम नहीं कर सकता था, क्योकि वह अब बूढ़ा हो चुका था, किसान के परिवार में अब कोई नहीं था, but किसान की खेती बहुत होती थी, वह साल भर में इतना कमा लेता था की उसे वह पूरे साल भी खर्च नहीं कर सकता था, किसान हमेशा सोचता था, की वह भी अपने परिवार में रहे but ऐसा हो नहीं सकता था, उसके परिवार में कोई नहीं था,
एक किसान की हिंदी कहानी :- story in hindi
story in hindi, एक दिन किसान अपने काम से दूसरे गांव में गया हुआ था, जब वह दूसरे गांव से वापिस आ रहा था, तो उसे रस्ते में एक लड़का मिला जो रस्ते पर बैठा हुआ था, “किसान” ने उससे पूछा की तुम यहां पर क्यों बैठे हो, उस लड़के ने बताया की अब उसका कोई नहीं है, वह पास के गांव में रहता था, but वह पर अचानक ही बाढ़ आ गयी और सब कुछ पानी में बह गया था, इसलिए वह यहां पर बैठा था, किसान ने सोचा की इस लड़के की मदद करनी चाहिए,
राजा और मंत्री की कहानी
“किसान” ने उस लड़के से पूछा की क्या तुम मेरे साथ चलोगे, में भी अकेला ही रहता हु, अगर तुम मेरे साथ काम करोगे तो तुम्हे भी बहुत अच्छा लगेगा, लड़के ने किसान की बात मान ली, और वह लड़का किसान के साथ उसके घर चल दिया, किसान यह सोच रहा था, की अब तो यह मेरे ही साथ रहेगा, अब मुझे अकेलापन नहीं लगेगा, दोनों घर पर आ गए थे, “किसान” यह जानता था की अगर वह घर पर कोई नौकर रखता है, तो वह कुछ भी कर सकता था, इसलिए किसान अपने आप ही खाना बनाता था, और अब एक लड़का भी आ गया था,
एक धनवान आदमी की मोरल हिंदी कहानी
“किसान” को बहुत अच्छा लग रहा था, कोई उसके साथ रहेगा, उसकी ज़िन्दगी भी रंगो से भर जायेगी, लड़का बहुत ही महंती था, वह खेत का सारा काम करता था, अब किसान को ज्यादा चिंता नहीं थी, अब उसके साथ भी काम करने वाला आ गया था, “किसान” ने देखा की अब लड़का बड़ा हो रहा है, अब “किसान” ने उसकी शादी करनी चाही, उसकी शादी के लिए बहुत खर्च किया था, किसान अब उसको अपना लड़का ही मानने लगा था, लड़का भी किसान की बहुत सेवा करता था,
दोस्त की सच्ची कहानी
लड़का यह भी जानता था, की किसान ही वह व्यक्ति है जिसने उसे सहारा दिया था, अगर किसान न होता तो वह कहा होता यह कोई भी नहीं जानता है, समय धीरे-धीरे चलता रहा, किसान भी अब बूढ़ा हो चुका था, उस लड़के को संतान हुई, और इंसान को वह सब कुछ मिल गया जो वह सिर्फ सपने में सोचा करता था, किसान की इच्छा भी पूरी हो गयी थी, वह भी एक परिवार में था, दोस्तों परिवार अपनों से बनता है, अगर अपने ही नहीं है तो परिवार भी नहीं है, इसलिए सभी का ध्यान रखे और अपना जीवन खुसियो के साथ बिताये, एक किसान की हिंदी कहानी, story in hindi, short stories in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये है
किसान को धन का लालच हिंदी कहानी :- Short stories in hindi
यह उस “किसान” की कहानी है जो कि राजा से बहुत अधिक धन की मांग कर रहा था “किसान” सोच रहा था कि अगर राजा को मैं अपने धन के लिए मनवा लेता हूं तो मेरे लिए यह बहुत ही अच्छी बात होगी वह किसान राजा को धोखा देकर ही धन को प्राप्त करना चाहता था लेकिन वह यह सब क्यों कर रहा था इस बात के बारे में वह किसान ही जानता था
सच की दो मोरल हिंदी कहानी
वह सोचता था कि अगर मैं बिना मेहनत किए ही धन को प्राप्त कर पाऊं तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है “किसान” राजा के पास जाता है और कहता है कि मेरी फसल खराब हो गई है जिसकी वजह से मैं अपने परिवार को आगे नहीं चला पा रहा हूं जिसकी वजह से सभी लोग भूख की समस्या का सामना कर रहे हैं मेरे पास कुछ भी नहीं है राजा ने जब यह बात सुनी तो उन्हें बहुत ही बुरा लगा और सोचने लगा कि यह “किसान” बहुत मेहनत करने के बाद फसल को उगाते हैं और उसके बाद ही हमें खाने को मिलता है
अगर इसकी फसल खराब हो गई है तो यह किसी को क्या दे पाएगा और उसके परिवार को भी समस्या हो रही है इसलिए राजा ने सेनापति को बुलाया और कहा कि “किसान” को जितनी भी धन की आवश्यकता हो उसके अनुसार उसे दे सकते हो जिससे कि वह अपने आने वाली फसल को भी अच्छा बना पाए और अच्छी फसल को उगा पाए, सेनापति राजा की बात समझ गए थे और वह “किसान” को ले जाते हैं किसान बहुत खुश हो जाता है क्योंकि उसे वह मिल गया था जिसकी वह इच्छा कर रहा था
एक लघु कथा मेरा भाई
“किसान” की फसल खराब नहीं हुई थी बल्कि किसान ने मेहनत नहीं की थी जिसकी वजह से फसल खराब हो चुकी थी यह बात कोई नहीं जानता था जब सेनापति किसान के साथ उसके खेत पर गए तो सेनापति को कुछ शक हो रहा था क्योंकि उसकी फसल बहुत ही कमजोर थी उसे ऐसा लग रहा था कि शायद फसल पर मेहनत नहीं की गई है जिसकी वजह से वह खराब हो गई है लेकिन सेनापति इस बात को पूरी तरह से नहीं समझ पा रहे थे इसलिए वह कुछ नहीं कहते हैं और उस “किसान” को धन देते हैं
भोलेपन की मिसाल की हिंदी कहानी
सेनापति को इस बारे में पता था कि शायद अगर शक बिल्कुल ठीक रहा है तो राजा को भारी नुकसान हो सकता है इसलिए वह एक सैनिक को उसके पीछे भेज देते हैं जिससे कि वह एक “किसान” के बारे में पूरी बात बता सके जब किसान धन लेकर घर पहुंचता है तो अपनी पत्नी से कहता कि आज राजा को मैंने अपनी कहानी सुनाई जिसकी वजह से राजा बहुत ही परेशान हो गए मुझे बहुत सारा धन दिया है “किसान” की पत्नी कहती है कि तुम्हें यह सब नहीं करना चाहिए यह अच्छी बात नहीं है
5 सबसे अच्छी छोटी हिंदी कहानी
तुम्हें मेहनत करनी चाहिए मेहनत के बाद ही जो हमें फल प्राप्त होगा उसी से हमें सब कुछ करना चाहिए और इस तरह सैनिक को पता चल जाता है कि वह धन को लेकर आया है राजा को धोखा देकर धन को लेकर आया है वह सेनापति को सब कुछ बता देता है सेनापति जाकर राजा को सब कुछ बता देते हैं राजा को बहुत गुस्सा आता है वह सैनिक को भेजते हैं और किसान को अपने पास बुलाते हैं और कहते हैं कि तुम्हें यह सब नहीं करना चाहिए
तुम्हे मेहनत करनी चाहिए तुम बिना मेहनत किए अगर इस धन को इस धन का प्रयोग करते हो तो यह तुम्हारे लिए कभी भी अच्छा नहीं हो सकता मैं तुम्हें सजा दे सकता हूं लेकिन मैं तुम्हें समझाना चाहता हूं क्योंकि तुम्हारी पत्नी की राय बहुत ही ठीक थी कि तुम्हें मेहनत करनी चाहिए अगर तुम्हारी पत्नी इस बारे में कह रही है तो तुम्हें सोचना चाहिए मुझे समझाने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर तुम नहीं समझते हो तो तुम्हें सजा मिल सकती है
बाबा का शाप हिंदी कहानी
उस दिन के बाद “किसान” को सब कुछ समझ में आ गया था कि शायद जीवन में मेहनत ही जरूरी अगर मैं मेहनत करता तो इस तरह की बातें कभी भी नहीं बनती राजा उससे धन वापस नहीं लेते हैं क्योंकि वह समझ चुके थे कि उसे धन की आवश्यकता है क्योंकि उसकी फसल खराब हो चुकी थी लेकिन राजा कहते हैं कि अगली बार अगर ऐसा होता है तो तुम्हें सजा मिल सकती है उस दिन के बाद “किसान” ने अपने खेत में मेहनत करना शुरू कर दिया उसे बिल्कुल भी परेशानी नहीं हो रही थी उसकी बहुत अच्छी फसल हुई थी
शरारती बंदर और जादुई आम की कहानी
story in hindi, short stories in hindi, क्योंकि उसने मेहनत की थी जीवन भी ऐसे ही अगर हम बिना मेहनत किए प्राप्त करना चाहते हैं तो शायद हमें कुछ भी नहीं मिलता अगर मेहनत करते हैं तो हम वह भी प्राप्त कर सकते हैं जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते अगर आपको कहानी पसंद है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं
राजा और किसान की मोरल कहानी :- story in hindi for farmer
story in hindi, वह “किसान” खेत में काम कर रहा था राजा को इस बात की खबर नहीं थी, राजा शिकार करने जाते है मगर वह उस किसान को नहीं देख पाते है, वह उस किसान पर तीर चला देते है वह तीर “किसान” के पैर में लग जाता है उसे बहुत दर्द होता है जब वह किसान दर्द से चिल्ला देता है तो राजा को आवाज आती है, राजा दौड़कर जाते है Because वह नहीं जानते थे की उस जगह पर कोई आदमी हो सकता है तभी राजा देखते है, की यह तो किसान है,
जादुई कटोरा की कहानी
राजा को “किसान” देखता है उन्हें प्रणाम करता है राजा को यह देखकर बहुत दुःख होता है Because वह नहीं जानते थे की यह किसान है, वह तो उसे कोई जानवर समझकर तीर चला देते है राजा सेनापति से कहते है की इन्हे महल की और ले जाया जाए, किसने को महल की और ले जाते है, Because उन्हें चोट आयी थी “किसान” का इलाज किया जाता है राजा वही पर रहते है कुछ समय बाद राजा को बताया जाता है की किसान कुछ दिन में ठीक हो जायँगे यह सुनकर राजा को बहुत अच्छा लगता है Because आज उनकी वजह से एक अनहोनी हो सकती थी,
राजा “किसान” के परिवार के पास जाते है उन्हें सब कुछ बता आदते है यह सुनकर उनका परिवार दुखी होता है, क्योकि उन्हें पता चल गया था की यह सब कुछ राजा ने किया है सभी राजा की गलती बता रहे थे Because एक राजा ऐसा भी कर सकता है उन्हें यकीन नहीं होता है राजा को सभी का ध्यान रखना चाहिए but यहां पर तो राजा ही अत्याचार कर रहा है कुछ समय बाद वह “किसान” आता है वह कहता है की हमे यह सब कुछ नहीं सोचना चाहिए, यह गलती जरुरी हुई है
एक महाराजा की कहानी
story in hindi, short stories in hindi, but यह राजा पता नहीं थी राजा नहीं जानते थे की उस जगह पर कोई “किसान” काम कर रहा है जबकि हमारे राजा बहुत अच्छे है, यह सुनकर राजा “किसान” की और देखता है आज वह “किसान” राजा से भी बढ़कर बात कर रहा था, उस किसान के अंदर राजा से गुण लग रहे थे उसके बाद राजा महल की और चले जाते है वह सोचते है की एक आम इंसान भी राजा बन सकता है जिसमे सोचने की क्षमता बहुत अधिक है, वह अच्छे निर्णय भी ले सकता है आज राजा को यह पता चल गया था, अगर आपको यह राजा और “किसान की मोरल कहानी” पसंद आयी है तो शेयर करे
Read More Hindi story :-