अच्छा नौकर मिलना आसान नहीं, story in hindi

Author:

Story in hindi

अच्छा नौकर मिलना आसान नहीं, story in hindi, उन्हें वह नौकर मिल गया था. जिसकी उन्हें जरूरत थी, वह हमेशा यही सोचा करते थे, की उन्हें कोई आलसी नौकर न मिल जाए जो काम भी न करे, यह कहानी आपको पसंद आएगी.

अच्छा नौकर मिलना आसान नहीं हिंदी कहानी : story in hindi

story in hindi.jpg
story in hindi

वह बूढ़ा आदमी अपने घर पर अकेला ही रहता था, वह यही सोचा करता था की अगर उसे कोई भी अच्छा “नौकर” मिल जाए जो हमारी देखभाल करे तो बहुत अच्छा होता , मगर इस दुनिया में अच्छा “नौकर” मिलना बहुत मुश्किल है, कुछ तो मोके का फायदा उठा लेते है इसलिए बहुत सोचकर ही मुझे देखा होगा, मगर कैसे यह काम किया जाए यही सोच रहा था की उनका पडोसी मिलने आता है,

समय-समय की हिंदी कहानी

वह कहता है की क्या बात है वह बूढ़ा आदमी कहता है की अगर कोई अच्छा “नौकर” मिल जाए तो अच्छा होगा, मगर इस बात का ध्यान रखना की वह ईमानदार होना चाहिए, उसके पड़ोसी ने कहा की ऐसा ही होगा, में बहुत अच्छे आदमी को ही यहां पर भेजूंगा इस बात की चिंता न करना, वह पड़ोसी चला जाता है अगले दो दिन बाद एक आदमी बूढ़े आदमी के पास आता है वह कहता है की यहां पर कोई है वह बूढ़ा आदमी आता है और कहता है की तुम कौन हो भाई, वह कहता है की में “नौकर” हु, नौकरी के लिए आया हु, मुझे आपके पडोसी ने भेजा है, वह बूढ़ा आदमी समझ गया था, वह बोला की तुम्हे क्या -क्या काम आता है,

तकलीफ से भरी दुनिया कहानी

वह बोला की मुझे सारा काम आता है आप जो भी करवाना चाहते है में वह सब कर सकता हु, वह बूढ़ा बोला की ठीक है पहले एक कप चाय लेकर आओ, तभी पता चलेगा की तुम चाय कैसे बनाते हो, कुछ देर बाद वह चाय लेकर आ जाता है जब वह बूढ़ा आदमी चाय पिता है तो उसे पता चल जाता है की चाय बहुत अच्छी बनी है उसे यकीन हो जाता है की यह बहुत अच्छा खाना भी बनाता होगा, उसे वह रख लेता है, कुछ दिन बाद काम करके पता चल जाता है की यह नौकर वही है जिसकी में तलाश कर रहा था

यकीन नहीं होता हिंदी कहानी

अच्छा नौकर मिलना आसान नहीं, story in hindi, इस कहानी से पता चल जाता है की जो आप चाहते है वह आपको मिल सकता है मगर इसके लिए इंतज़ार करना पड़ता है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सके है,

 

नौकर को काम की तलाश हिंदी कहानी :- story in hindi

वह “नौकर” काम खोज रहा था लेकिन कोई भी उसे काम नहीं देता है, क्योकि उसे कोई नहीं जानता है, शायद यही वजह थी उसे काम नहीं मिल रहा था, वह सोचता है, की अगर मुझे काम नहीं मिला तो शायद यह मेरे लिए समस्या बन सकता है, क्योकि जब तक कोई काम नहीं मिलता है मुझे धन नहीं मिलने वाला है, वह एक पेड़ के पास बैठ जाता है, वह सोचता है की में पिछले एक हफ्ते से काम की खोज कर रहा हु मुझे काम भी मिला लेकिन अनजान होने की वजह से किसी ने भी काम नहीं दिया है,

एक गांव का पेड़ कहानी

उसे एक आदमी देखता है वह उसके पास आता है वह उससे पूछता है की तुम यहां पर कैसे बैठे हो अगर तुम्हे कही जाना है तो में सायकिल से छोड़ सकता हु, वह खाना बनाने वाला कहता है की मुझे कही नहीं जाना है यह सुनकर वह आदमी कहता है की मुझे ऐसा लगता है की तुम उदास हो, तुम मुझसे जो भी कहना चाहते हो कह सकते हो, शायद में तुम्हारी मदद कर सकता हु, यह सुनकर वह खाना बनाने वाला कहता है की आप भी मेरी मदद नहीं कर सकते है,

नये विचार की हिंदी कहानी

अगर आप पूछ रहे हो तो में आपको बता देता हु, में बहुत अच्छा खाना बना आसक्त हु लेकिन जब भी में काम मांगने जाता हु तो मुझे कोई भी काम नहीं देता है, क्योकि कोई भी अनजान आदमी को काम नहीं देता है इसलिए में बहुत परेशान हु, मेरी मदद कोई नहीं कर सकता है जब उसकी बात दूसरे आदमी ने सुनी तो वह कहता है, तुम अच्छा खाना बना सकते हो, तुम “नौकर” बनाना चाहते हो, शायद में तुम्हारी मदद कर सकता हु वह उसे सायकिल पर बैठा लेता है, वह आदमी कहता है की में तुम्हे एक जगह पर ले जाता हु,

राजा के नगर की छोटी कहानी

वह उसे एक आदमी के पास लेकर जाता है उसके बाद वह उस “नौकर” के बारे में बात करता है उसे काम मिल जाता है यह देखकर वह “नौकर” कहता है यह कैसे हो गया है, कोई भी मुझे काम नहीं दे रहा था, लेकिन आपने तो यह काम आसान बना दिया है, आपने मुझे काम दे दिया है, वह आदमी उस “नौकर” से कहता है की यह इसलिए हो पाया है क्योकि तुम बहुत अच्छे आदमी हो, एक अच्छे आदमी की पहचान आसानी से हो जाती है, तुमने मुझसे जब बात की थी, मुझे तभी लग गया था, तुम अच्छे हो,

मेरा फैसला कहानी

इसलिए मुझे लग रहा था की तुम्हारी मदद करनी चाहिए यह सुनकर वह “नौकर” सोचने लगता है की में सभी से बात करके थक गया था लेकिन आपने मुझे बहुत जल्दी ही समझ लिया है बहुत कम लोग ऐसे होते है जो किसी की समस्या को समझ सकते है साथ ही उनका समाधान भी कर सकते है हमे भी सभी की मदद करनी चाहिए अगर आपको यह story in hindi पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

Read More-अनोखी दास्तान की कहानी

Read More-गांव पर शेर का हमला कहानी

Read More-मन की शांति की कहानी

Read More-काबिल इंसान की कहानी

Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी

Read More-सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

Read More-राजा और चोर की कहानी

Read More-किसान का व्यवहार हिंदी कहानी

Read More-शायद सब ठीक है हिंदी कहानी

Read More-समय वापिस नहीं आता कहानी

Read More-दोस्त ने की मेरी मदद कहानी

Read More-आने वाला कल की कहानी

Read More-जीवन में जिम्मेदारी की कहानी

Read More-कभी घमंड न करे एक कहानी

Read More-पौराणिक हिंदी कथा

Read More-जिंदगी में बदलाव कहानी

Read More-मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी

Read More-उगते सूरज की कहानी

Read More-एक हिंदी नाटक कहानी

Read More-राजमहल में चोर हिंदी कहानी

Read More-मिठाईवाले की कहानी

Read More-एक आरज़ू की कहानी

Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

Read More-एक कहानी ऐसी भी

Read More-भगवान् की भक्ति

Read More-एक कलाकार की कहानी

Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी

Read More-कुछ भी हो सकता है कहानी

Read More-मै नहीं मानता हिंदी कहानी

Read More-उस दिन की हिंदी कहानी

Read More-चलते-चलते हिंदी कहानी

Read More-अधूरी बात की कहानी

Read More-ज्योतिष की कहानी

Read More-लकीर का फकीर हिंदी कहानी

Read More-जब वक़्त मिले हिंदी कहानी

Read More-दादा जी की बातें हिंदी कहानी

Read More-सोने के सिक्के की कहानी

Read More-अच्छी मुलाकात की कहानी

Read More-जरूर सोचिये हिंदी कहानी

Read More-बढ़ई की नयी सीख कहानी

Read More-समय का सही उपयोग कहानी

Read More-अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

Read More-मेरा घर हिंदी कहानी

Read More-आज का दिन हिंदी कहानी

Read More-कुछ भी नहीं है एक कहानी

Read More-ये दूरियां हिंदी कहानी

Read More-कल क्या होगा कहानी

Read More-मन की जीत एक कहानी

Read More-बरसात के दिन आये कहानी

Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी

Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी

Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है

Read More-सुखमय जीवन की कहानी

Read More-जीवन की सफलता की कहानियां

Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी

Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी

Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी

Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी

Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी

Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी

Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी

Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

Read More-विचित्र हिंदी कहानियां

Read More-सब-कुछ संभव है कहानी

Read More-आप कैसे हो एक कहानी

Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी