Story in hindi | जीवन में जिम्मेदारी की कहानी | Hindi kahani
जीवन में जिम्मेदारी की कहानी, story in hindi, अगर सभी लोग अपनी जिम्मेदारी से काम करते है तो मुसीबत बहुत कम हो जाती है, इसलिए यह बात सभी को समझनी चाहिए. वह एक गांव में एक पुरानी दुकान चलाते थे, उनकी दुकान बहुत साल से थे, साथ में वह सभी को शिक्षा भी देते थे, क्योकि जिससे वह सभी को जड़ी बूटी का ज्ञान प्रदान कर पाए,
जीवन में जिम्मेदारी की कहानी : story in hindi
Story in hindi, Hindi kahani, Because उनकी जड़ी बूटी से काफी लोगो को बहुत फायदा भी होता था, इसलिए वह सभी का इलाज भी करते थे, उनका एक बेटा था, but वह बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं था, कोई भी काम सही तरिके से नहीं करता था, उसके पिताजी ने उसे बहुत समझाया था की तुम्हे ऐसा नहीं करना चाहिए,
but यह सब उसकी माता की छूट देने से हो रहा था, Because उनके पास एक ही लड़का था जिसका वह बहुत ध्यान रखते थे, उसकी बातो को मानते थे जिससे उन्हें अपने लड़के की सभी खवाइश पूरी की जा सके, मगर यही उसके बिगड़ने का कारण था, एक दिन लड़के के पिताजी के पास एक आदमी आता है, उसके कुछ समस्या हो रही थी उसका इलाज किया गया तो पता चला की जिससे उसका इलाज हो सकता था वह जड़ी बूटी उनके पास नहीं थी, वह जड़ी बूटी काफी दूर मिलती है, इसलिए उसे लाने में दो दिन का समय लग सकता है इसलिए उस आदमी का इलाज दो दिन बाद ही होना था,
उस जड़ी बूटी को लाने के लिए लड़का और उसके पिता दोनों ही साथ में जाते है, जब उन्हें वह जड़ी बूटी मिल जाती है, तो उस बूटी को लेकर वापिस आ रहे होते है वह जड़ी बूटी लड़के के पास होती है, but किसी कारणवश एक चोर आता है वह उस बॉक्स में रखे हुए रुपय समझकर चोरी कर लेता है, वह लड़का उस चोर के पीछे जाता है मगर वह चोर भाग जाता है, लड़के को अपने पिताजी का डर होता है इसलिए वह चोर के बारे में नहीं बताता है, वह दोनों घर आ जाते है, अगले दिन वह आदमी घर पर आता है क्योकि उसे वह जड़ी बूटी चाहिए थी, but वह तो चोरी हो गयी थी,
लड़के को डर होता है इसलिए वह जड़ी-बूटी की जगह पर पेड़ की जड़ को छुपा देता है, जोकि जड़ी बूटी जैसी नज़र आती है वह आदमी जड़ी बूटी लेकर चला जाता है, इस तरह वह लड़का बच जाता है उसके बाद वह अपनी माता से कहता है की उससे जड़ी बूटी चोर ले गया था उसकी माता कहती है की कोई बात नहीं है इस बारे में कोई भी बात नहीं करेगा, उसके पिताजी आते है और कहते है की तुम्हे अपनी जिम्मेदारी से काम करना होगा, क्योकि मुझे दो दिन के लिए बहार जाना होगा, मेरे जाने के बाद कोई भी गलत काम नहीं करोगे, इस बात का ध्यान रखना होगा, जबकि वह अपनी पत्नी को अच्छे से जानते थे Because उनकी वजह से लड़का बहुत बिगड़ चूका था, इसलिए उन्हें भी बताया गया की इस पर ध्यान रखना होगा,
इस तरह उन्हें बताकर वह चले गए थे, तीन दिन बाद उस आदमी की पत्नी आती है और कहती है की मेरे पति की तबियत बहुत खराब हो गयी है, जो आपने जड़ी बूटी दी थी उसके कारण काफी दिक्क्त हो रही है तभी उसकी पत्नी ने दिखाया की यह वह जड़ी बूटी है, उसके देखने पर जब पता चला की यह जड़ी बूटी नहीं है बल्कि किसी पेड़ की जड़ है जिससे उनकी तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गयी है, अब लड़के के पिताजी को बहुत गुस्सा आता है और उसे बुलाते है जब पूछा जाता है की वह जड़ी बूटी कहा गयी तो पता चलता है की वह चोरी हो गयी थी,
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
उसके बाद उसके पिताजी को बहुत गुस्सा आता है और वह लड़के की पिटाई शरू कर देते है Because ऐसा नहीं चलेगा, अगर तुम जीवन में ऐसी तरह से काम करते रहे तो हमेशा ही परेशानी का सामना कारण पड़ेगा, उनकी पत्नी रोकती है but इस बार वह नहीं रुकते है क्योकि अगर जड़ी बूटी चोरी हो भी गयी थी तो हमे बताना चाहिए था but बताना भी जरुरी नहीं था उसके बाद उस आदमी को भी दे दिया जिससे उनकी तबियत खराब हो गयी है, उसके बाद वह उस आदमी के पास जाते है और समस्या को जाने की पूरी कोशिश करते है, तब कुछ देर बाद उस आदमी की पत्नी कहती है की इस समस्या को तभी दूर किया जा सकता है जब आप मेरे पति का इलाज करवा पाएंगे,
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
उसके बाद लड़के के पिताजी उनका इलाज करवाते है जिसमे उनका काफी पैसा खर्च हो जाता है, उसके बाद वह लड़के के पास आते है और कहते है की तुम्हारी एक गलती से हमे बहुत नुक्सान हो गया है अगर तुम यह छोटी सी बात तभी बता देते तो ऐसा कभी भी नहीं होता, but तुम्हे तो अपनी जिम्मेदारी का कभी एहसास ही नहीं होता है, तुम्हे यह सब दूर करना होगा, अपने जीवन में सुधार लाना होगा, में भी यह नहीं चाहता हु, की तुम्हे कोई भी परेशान हो but तुम्हारी हरकत से में काफी परेशान हु, लड़का वहा से चला जाता है,
पिताजी को लगता है की यह कभी भी नहीं सुधरेगा, पता नहीं कब वह दिन आएगा जब यह सब कुछ समझेगा, लड़का अकेला बैठ जाता है, वह चुप होता है, वह जानता है की आज उसकी वजह से सभी को परेशानी हुई थी, जब शाम हो जाती है, तब वह घर आता है वह देखता है की उसके पिताजी काफी लोगो के पास बैठे रहते है वह उनके पास जाता है और सबके सामने माफ़ी मांगता है उसके बाद वह कभी भी कोई गलती नहीं करेगा, इस बात के लिए कहता है पिताजी उसे बहुत प्यार करते है मगर उसकी हरकत से परेशान हो जाते है वह अपने लड़के को माफ़ कर देता है, जीवन का यह बदलाव उस लड़के पर गहरी छाप छोड़ता है वह जीवन में दुबारा ऐसा कभी भी नहीं करता है, आपको यह जीवन में जिम्मेदारी की कहानी, (story in hindi) कैसी लगी, हमे जरुरी बताये और आप इस कहानी को जरूर शेयर करे.
Read More Hindi Story :-
परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी