किसान और बेटे की हिंदी कहानी, story in hindi

Author:

Story in hindi 2024

Story in hindi 2024, कभी कभी जीवन में ऐसा समय भी आता है जब हमे सोचना पड़ जाता है, उस समय हमे सभी फैसला लेना चाहिए, जिससे हमे कभी भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. यह कहानी भी इसी तरह की है, आपको पसंद आएगी.

किसान और बेटे की हिंदी कहानी : story in hindi 2024

किसान अब बूढ़ा हो चुका था, अब वह खेत में काम नहीं कर सकता था, इसलिए उसने अपने दोनों बेटो को खेत में काम करने के लिए पूछा था, क्योकि वह दोनों कोई भी काम नहीं करते थे, किसान ने दोनों को बुलाया और कहा की अब में बहुत बूढ़ा हो चुका हु,

hindi story.jpg
story in hindi

अब मुझसे काम नहीं होता है, इसलिए तुम दोनों साथ में काम कर सकते हो, इससे मुझे बहुत खुशी होगी, दोनों ने कहा की आप तो यह जानते ही है, की हम दोनों साथ में काम नहीं कर सकते है, क्योकि हमने यह बात बहुत पहले ही बता दी थी, की हम साथ में काम नहीं करेंगे, इसलिए हमे काम भी अलग-अलग देने होंगे, अब आप यह बताये की कौनसा खेत मेरा है और कौन सा दूसरे का है,

मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी

दोनों की बात सुनकर किसान सोच में पड़ गया था, क्योकि किसान के पास इतनी खेती नहीं थी की उसे बाटा जाए अगर ऐसा करते है तो कुछ भी हाथ नहीं आएगा, किसी को कुछ भी नहीं मिलेगा, इसलिए किसान बोला की में खेती को अलग-अलग करता हु, तो तुम समझ सकते हो, की तुम्हरे हाथ कुछ भी नहीं आएगा, यह खेती अगर तुम मिलकर करते हो तो तुम गुजारा कर सकते हो, मगर अलग-अलग होने पर यह कुछ भी नहीं कर पाएगी, हमारे पास ज्यादा खेती नहीं है, दोनों भाई सोच में पड़ गए थे, क्योकि दोनों ही काम नहीं करना चाहते है, वह छोटी सी खेती को तो संभाल सकते थे मगर दोनों मिलकर काम नहीं करना चाहते थे,

जीवन में बदलाव लाये कहानी

पुरानी यादें कहानी

किसान ने कहा की में दो दिन का वक़्त देता हु, तुम सोच लो, तभी इसक जवाब देना, अगर तुम साथ में नहीं रहना चाहते तो में खेती अलग कर सकता हु, दोनों वहा से चले गए थे, दोनों भाई सोच रहे थे, की क्या किया जाए, क्योकि कुछ भी नज़र नहीं आ रहा था, साथ में काम करना नहीं चाहते थे,

तकलीफ से भरी दुनिया कहानी

अलग-अलग उसमे कुछ होता नहीं था, क्या किया जाए दोनों लगातार सोच रहे थे, पर कोई भी हल नहीं निकल रहा था, दोनों सोचकर बहुत परेशान हो गए थे, उधर दो दिन का समय भी अब पूरा होने वाला रहा, दोनों के पास कोई जवाब नहीं था, दोनों अपने बूढ़े पिताजी के पास पहुंचे, उन्हें देखकर किसान ने पूछा की तुमने क्या सोचा मुझे बताओ.

आने वाला कल की कहानी

पुराने दोस्त की कहानी

दोनों कहने लगे की अगर हम साथ में काम करते है तो हमे यह नहीं पता चलेगा, की किसने कितना काम किया था, कभी कोई कम काम करेगा, कभी कोई ज्यादा काम करेगा, इससे हमे परेशानी होगी, किसान ने कहा की सबसे बड़ी कमजोरी है तुम्हारी सोच, तुम हमेशा ही काम से भागते रहे हो, यही कारण है की आज तुम अलग-अलग कारण चाहते हो, अगर तुम मेहनत से काम करते तो ऐसा बिलकुल भी नहीं होता, मगर तुमने कुछ किया ही नहीं है, इसलिए तुम ऐसा सोच रहे हो, अगर तुम्हारी समझ में कुछ नहीं आ रहा है तो में तुम्हे समझाता हु, 

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

तुम दोनों वहा पर पड़ी हुई कुछ लकड़ी लेकर मेरे पास आओ, दोनों कुछ लकड़ी लेकर आये, सबसे पहले एक से कहा की तुम एक लकड़ी को तोड़कर फेंक दो, उसने ऐसा ही किया, उसने एक लकड़ी को तोड़कर फेंक दिया था, अब किसान ने पूछा की तुम्हे इससे क्या समझ में आता है, वह दोनों बोले की हमे तो इससे कुछ भी पता नहीं चलता है, अब किसान ने कहा की अब तुम्हे बहुत सारी लकड़ी लेनी है, उन्हें तोडना है, उन्होंने ने ऐसा ही किया मगर इस बार एक भी लकड़ी नहीं टूट पायी थी, अब किसान ने पूछा की क्या समझ आया, वह कहने लगे की हमारी तो कुछ भी समझ में नहीं आया है, किसान ने कहा की एक लकड़ी तुमसे टूट गयी थी, क्योकि उस लकड़ी की जगह एक अकेला आदमी था,

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

जब तुमने बहुत अधिक लकड़ी ली तो वह तुमसे नहीं टूटी थी, क्योकि उस जगह पर तुम दो थे, अब सोचो की अगर तुम साथ में काम करते है तो तुम अपने खेत में कुछ भी कर सकते हो, कोई भी फसल उगा सकते हो, जब तुम साथ में काम करते हो तो तुम बहुत अधिक कर सकते हो, जब तुम अकेले काम करते हो तो तुम्हारी शक्ति कम होती है, जिससे तुम उतना काम नहीं कर सकते हो जितना साथ में कर सकते हो, अगर साथ में काम करते हो तो तुम्हारा जीवन अच्छा होगा, अलग-अलग तुम्हे पेशानी आ सकती है, तुम कुछ भी नहीं कर पाओगे,

पौराणिक हिंदी कथा

अगर मेरे पास बहुत  अधिक खेती भी होती तो भी में तुम्हे यही कहता की तुम्हे साथ में रहकर काम करना होगा, क्योकि जब कोई काम दो लोग पूरी मेहनत से करते है, तो वह काम जल्दी होता है, अलग करने से तुम उस काम को जल्दी नहीं कर सकते हो, और तुम्हे परेशानी भी आ जायेगी, मेने तो तुम्हे अच्छे से समझा दिया है, अगर तुम्हे लगता है की यह सही नहीं है तो में तुम पर ही फैसला छोड़ता हु,

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

तुम सोचकर ही जवाब देना, मगर पूरी तरह से सोचने के बाद ही ऐसा करना है, दोनों भाई कुछ देर तक सोचने पर कहने लगे की हमे साथ में ही काम करना है, क्योकि हम यह नहीं चाहते है, की जीवन में हमे कोई भी परेशानी परेशान करे, दोनों भाई साथ में काम करने के लिए मान गए थे, किसान के समझाने पर दोनों समझ चुके थे की उन्हें क्या करना है  

समय-समय की हिंदी कहानी

यकीन नहीं होता हिंदी कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

इस तरह यह कहानी किसान और बेटे की हिंदी कहानी, (story in hindi) हमे यही बताती है की जीवन में साथ रहकर आप किसी भी परेशानी को दूर कर सकते है, मगर अलग-अलग होकर हम ऐसा नहीं कर सकते है, इसलिए अगर आप भी यही चाहते है की जीवन हमेशा खुशहाल बना रहे तो जीवन में साथ में रहकर ही अच्छे कार्य करने चाहिए, इससे जीवन में आने वाली सभी परेशानी दूर हो जाती है, 

एक गांव का पेड़ कहानी

जब आप अकेले रहना चाहते है. तो आपके सामने आने वाली कोई भी समस्या का सामना करना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए आप जो भी फैसला करे वह सोच कर ही करे. अगर यह किसान और बेटे की हिंदी कहानी, (story in hindi) आपको पसंद आयी है, तो आप इसे Facebook शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, 

Read More Hindi Story :-

Read More-सोने के सिक्के की कहानी

Read More-अच्छी मुलाकात की कहानी

Read More-जरूर सोचिये हिंदी कहानी

Read More-बढ़ई की नयी सीख कहानी

Read More-समय का सही उपयोग कहानी

Read More-अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

Read More-मेरा घर हिंदी कहानी

Read More-आज का दिन हिंदी कहानी

Read More-कुछ भी नहीं है एक कहानी

Read More-ये दूरियां हिंदी कहानी

Read More-कल क्या होगा कहानी

Read More-मन की जीत एक कहानी

Read More-बरसात के दिन आये कहानी

Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी

Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी

Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है

Read More-सुखमय जीवन की कहानी

Read More-जीवन की सफलता की कहानियां

Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी

Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी

Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी

Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी

Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी

Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी

Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी

Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

Read More-विचित्र हिंदी कहानियां

Read More-सब-कुछ संभव है कहानी

Read More-आप कैसे हो एक कहानी

Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी

Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी

Read More-सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

Read More-राजा और चोर की कहानी