Story in hindi in 2024
Story in hindi 2024, यह कहानी हमे यही बताती है, की जीवन में आप अपने अनुसार ही चले क्योकि तभी आप अपनी राह को पहचान सकते है, अगर आप किसी की बातो में आकर कोई कार्य करते है तो आप को उसके बारे में सोचना चाहिए तभी उस कार्य को करना चाहिए,
एक गांव का पेड़ कहानी : story in hindi 2024
यह गांव का पेड़ बहुत ही पुराना था, इसके बारे में ज्यादा जानकारी किसी को भी नहीं थी क्योंकि जब तक कुछ भी नहीं हुआ था वह पेड़ एक किसान के खेत में था लेकिन किसान को कभी भी इस बारे में कुछ भी पता नहीं चला था एक दिन किसान अपने खेत में ही रुक गया था क्योंकि बहुत ज्यादा काम था और रात हो चुकी थी रात होने की वजह से वह खेत पर ही रुक गया था क्योंकि काम बहुत ज्यादा हो रहा था,
तभी उसने देखा कि पेड़ में से कोई रौशनी निकल रही है लेकिन वहां पर दूर-दूर तक कोई भी जगह नजर नहीं आ रहा था यह सिर्फ पेड़ पर ही नजर आ रहा है तो रौशनी को देखकर बहुत ज्यादा डर चुका था वह सोचने लगा कि पेड़ पर से रोशनी कैसे आ रही है मुझे आज तक यह बात क्यों समझ में नहीं आयी, इस पेड़ से रोशनी निकलती है इससे पहले भी किसान कई बार खेत में रुका था लेकिन उसने आज पहली बार इस रोशनी को देखा था रोशनी की चमक बहुत ज्यादा नहीं थी लेकिन फिर भी पेड़ में से रौशनी निकल रही थी
मेरी नयी हिंदी कहानी
यह बात किसान को पता थी इसलिए किसान ने सोचा कि यह बात सभी को पता नहीं हो सकता है कि सुबह के समय में यह रोशनी दिखाई ना दे किसान रात में ही अपने खेत से गांव की ओर निकल पड़ा और सभी लोगों को बुलाकर लेकर आया और दिखाने लगा कि मेरे खेत में से एक “पेड़” पर से बहुत ज्यादा रोशनी निकल रही है मुझे नहीं पता किस कारण हो रहा है सभी लोग जब इस बात को सुनकर उसके खेत में आए तो देखने लगे की रोशनी पेड़ से निकल रही है और लोग तरह-तरह की बातें करने लगे कुछ लोग यह कह रहे थे कि इस पेड़ पर कोई भूत रहता है
जो इस तरह का कार्य कर रहा है और सभी को डरा रहा है हमें लगता है कि यह खेत अब अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि तुम्हें यहां पर भूत होने की बात देखने को मिले हैं किसान ने सभी गांव वालों से कहा कि मैं इस (पेड़) को ही कटवा देता हूं जिससे यह समस्या खत्म हो गई तभी कुछ लोग कहने लगे कि पेड़ कटवाने से कुछ नहीं होगा हो सकता है कि जो भी पेड़ कटवा आएगा उस पर भारी मुसीबत आ सकती है किसान ने कहा कि पेड़ कल सुबह कटवा दूंगा क्योंकि मैं नहीं चाहता यह पेड़ कहां पर बहुत ज्यादा दिन तक रहेगा मेरी फसल को खराब करें
आने वाला कल की कहानी
सभी गांव वाले यह सुनकर अपने अपने घर चले गए और जब सुबह हुई तो किसान पेड़ को काटना शुरू कर दिया था जब उसने पेड़ काटना शुरू किया तो बहुत ज्यादा समय बाद *पेड़* कट चुका था उसकी जड़ों को साफ करने के लिए किसान ने वहां पर खुदाई शुरू कर दी किसान ने जब बहुत ज्यादा खुदाई शुरू की है तो उसे एक सोने से भरा हुआ मटका वहां पर नजर आया है मटका वहां पर क्या कर रहा था किसान इस बारे में कुछ भी पता नहीं था लेकिन वह मटका वहां से निकाल दिया किसान यह भी जानता था कि अगर यह बात किसी और को पता चल गई तो वह सभी लोगो यह बात पता चली तो हो सकता है कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन जाए
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
इसलिए किसान ने किसी को भी नहीं बताया और किसान ने मिटटी से मटका निकाल लिया और अपने घर की ओर चल दिया किसान ने यह बात अपने घर पर आकर बताइए तभी किसान को पता चला कि यह मेरे दादाजी ने ही वहां पर रखा हो और जब हम पर कोई मुसीबत आएगी तो यह #पेड़# चमकने लगेगा और इस पेड़ को चमकने के साथ ही हमें वहां पर खुदाई करनी होगी जिससे हमारी सहायता के लिए वहां पर बहुत सारा धन मिलेगा किसान को पूरी बात समझ में आ गई थी कि वह पेड़ क्यों चमक रहा था क्योंकि वह उसे वहां पर धन निकालने के लिए बता रहा था
पुराने दोस्त की कहानी
इस तरह किसान धन पाकर बहुत खुश हो गया था और वह अपनी समस्याओं को भी खत्म कर चुका था क्योंकि उसके पास अब बहुत ज्यादा धन था अगर किसान भी गांव वालों की बातों में आ जाता है और खेत को छोड़ देता है या फिर उस पेड़ के डर से वहां पर कोई भी कार्य नहीं करता तो उसे धन प्राप्त नहीं हो सकता था किसान ने अपना दिमाग लगाया और उस पेड़ को वहां से कटवा दिया क्योंकि गांव वाले या नहीं चाहते थे कि वह उस [पेड़] को काट पायेगा क्योंकि गांव वालों के दिमाग में यह भ्रम था कि हो सकता है
वहां पर कोई भूत रहता है जो किसी को भी परेशान कर सकता है इसलिए वहां पर कोई भी रुकने को तैयार नहीं था सभी गांव वाले भूत की बात को सुनकर वहां से चले गए थे और कोई भी उस खेत की तरफ आने को तैयार नहीं था अगर किसान भी उन सभी गांव वालों की बातें मान जाता तो उसके हित में कभी भी नहीं जाता लेकिन उसने अपनी सूझबूझ को ध्यान में रखकर ही आगे बढ़ने का विचार किया था
यह कहानी हमें यही बताती है कि जीवन में आपको अपने आप ही निर्णय लेकर आगे बढ़ना होता अगर आप किसी की बातों में आकर आगे बढ़ते हैं तो हो सकता जीवन में कभी भी सफल ना हो पाए इसलिए आप अपने दिमाग से कार्य करें और जीवन को सही राह दिखाएं तभी हम जीवन में सफल हो सकते हैं और अपने जीवन को सफलता की ओर ले जा सकते हैं.
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
एक गांव का पेड़ कहानी, (story in hindi 2024) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-
Read More-आज का दिन हिंदी कहानी
Read More-कुछ भी नहीं है एक कहानी
Read More-ये दूरियां हिंदी कहानी
Read More-बरसात के दिन आये कहानी
Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी
Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-जीवन की सफलता की कहानियां
Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी
Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी
Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी
Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी
Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी
Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी
Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी
Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
Read More-विचित्र हिंदी कहानियां
Read More-सब-कुछ संभव है कहानी
Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी
Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी
Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी