सीखने की कला हिंदी कहानी, story in hindi

Author:

story in hindi

सीखने की कला हिंदी कहानी, (story in hindi) आपको पसंद आएगी क्योकि जीवन में हमे अपने कार्यो पर ध्यान देना चाहिए तभी हम कुछ कर पाएंगे.

सीखने की कला हिंदी कहानी : story in hindi

hindi story.jpg
story in hindi

एक गांव में एक आदमी रहता था लेकिन वह कुछ भी नहीं करता था उसके परिवार वाले यही कहते थे कि अगर तुम कुछ नहीं करोगे तो जीवन में कभी कुछ भी नहीं बन पाओगे लेकिन वह आदमी इतना आलसी था कि अगर कोई भी काम करने लग जाए तो कुछ ही देर में उसे बहुत बोर हो जाता था और उसे बंद कर देता था उसकी आदत बहुत ही खराब हो चुकी थी और वह कोई भी काम करने को तैयार नहीं रहता था

 

उसके पिताजी कहते थे कि अगर तुम कुछ भी नहीं कर पाओगे तो तुम्हें यहां से जाना होगा उसके पिताजी ने इसलिए उससे यह कहा था जिससे वह काम में अपना मन लगा पाए लेकिन वह इस बात का मतलब ही कुछ और निकालने लगा था जैसे ही उसने यह सुना तो वह घर छोड़कर चला गया जब वह कुछ ही दूरी पर पहुंचा था तो उसे सामने से आते हुए एक साधु जी दिखाई दिए उस आदमी ने साधु जी को प्रणाम किया और कहने लगा कि मुझे अपना घर छोड़ना पड़ा है

 

क्योंकि मैं कोई भी काम नहीं कर पाता हूं इसलिए सभी लोग परेशान हो गए हैं मुझसे इतने परेशान हो गए हैं क्योंकि वह कहने लगे हैं कि अगर तुम कुछ नहीं कर पाओगे तो तुम्हें यहां से जाना होगा इसलिए मैं घर छोड़ कर यहां से जा रहा हूं लेकिन मुझे कोई भी रास्ता नजर नहीं आ रहा है इसलिए आप मुझे सही रास्ता दिखाने की कृपा करें साधु महाराज जी ने कहा कि इस वक्त मैं बहुत थका हुआ हूं तुम मेरे साथ मेरे आश्रम चलो वहीं पर मैं तुम्हें बता देता हूं दोनों आश्रम पहुंच गए वह आदमी बहुत थका हुआ लग रहा था वह कहने लगा कि मुझे बहुत भूख लग रही है

Read More-एक सफर का अनुभव हिंदी कहानी

साधु महाराज जी ने अपने शिष्य से कहा कि हमारे लिए भोजन का प्रबंध कीजिए और शिष्य उनका भोजन बनाने लगे कुछ देर बाद जब भोजन बन के आया तो साधु महाराज जी ने कहा कि तुम्हें बहुत भूख लग रही है तुम भी ग्रहण कर लो उसके बाद में आराम से बात करते हैं उसके बाद जब भोजन हो गया तो साधु महाराज जी ने पूछा कि तुम्हारी समस्या क्या है तुम किस वजह से परेशान हो सबसे पहले तुम्हें मुझे वह बात बतानी होगी वह बोला कि मेरा किसी भी काम में मन नहीं लगता है मैं जब भी कोई काम करने जाता हूं बहुत जल्दी थक जाता हूं और उससे बोर हो जाता हूं

 

इसी कारण मैं बहुत परेशान हो चुका हूं साधु महाराज जी ने कहा कि जो शिष्य हमारे लिए खाना लेकर आए थे क्या तुमने उन्हें देखा वह आदमी बोला कि मैं आपकी बात नहीं समझ पा रहा हूं तभी कहा कि मेरे शिष्य आपके लिए खाना बनाया यह बात तो आप जानते ही हैं मैंने देखा वह खाना बना रहा था साधु महाराज जी ने समझाया कि जब हमारे लिए खाना बना रहा था उसके बाद जब खाना बन चुका तो तुमने भोजन ग्रहण किया वह आदमी बोला कि आप सही कह रहे हैं मैंने भोजन ग्रहण किया लेकिन इस बात का मतलब क्या है तभी साधु महाराज जी बोले कि अगर वह हमारे लिए भोजन नहीं बना पाता तो

Read More-सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

तुम्हें बहुत भूख लग रही थी तो तुम क्या करते हैं उस आदमी ने कहा कि यह हो सकता है कि भूख से मेरी तबीयत खराब हो जाती है और आप लोग परेशान हो जाते हैं साधु जी ने कहा कि तुम ठीक कह रहे हो जीवन में जब तक हम काम नहीं करेंगे तब तक हमें भोजन नहीं मिल पाएगा यह बात तुम भली-भांति जानते हो उस आदमी ने कहा की आप सही कह रहे हैं अगर मैं काम नहीं करूंगा तो मुझे भोजन नहीं मिल पाएगा लेकिन मेरा तो काम करने में मन ही नहीं लगता यह बात तो मैंने आपको बताई थी साधु महाराज जी ने कहा कि मैं समझ गया हूं तुमने मुझे बताया था कि तुम्हारा मन नहीं लगता

 

लेकिन तुम्हारा मन क्यों नहीं लगता है यह तुमने अभी तक मुझे नहीं बताया है वह आदमी बोला है कि मैंने आपको कुछ देर पहले ही बताया था कि मेरा किसी भी काम में मन नहीं लगता है साधु महाराज जी ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि तुम ने अभी तक कोई भी कार्य नहीं किया है अगर तुम कार्य को करते रहते तो तुम्हारा मन ऐसा नहीं होता जैसा तुम मुझे बता रहे हो उसके बाद साधु महाराज जी ने कहा कि इसका जवाब तो शाम को मिल जाएगा जब शाम हुई तो साधु महाराज जी ने कहा कि मेरे शिष्य अभी कुछ सामान लेने के लिए बाहर गया है तुम्हें ही भोजन की व्यवस्था करनी होगी नहीं तो हम भूख से परेशान हो जाएंगे और हमारी तबीयत खराब हो सकती है

Read More-विचित्र हिंदी कहानियां

उसके बाद वह आदमी खाने बनाने लगा उसे बहुत भूख लग रही थी साधु महाराज इस बात को जानते थे कि जब उसे भूख लगेगी तो वह अपने लिए कुछ ना कुछ जरूर बनाएगा तभी उस आदमी ने कुछ देर बाद भोजन तैयार कर लिया और कहने लगे कि भोजन बन चुका है आप भी ग्रहण कर लीजिए जब भोजन साधु महाराज जी कर रहे थे अच्छा नहीं लगा था क्योंकि उसने अभी तक भी भोजन बनाने की कला को नहीं सीखा था लेकिन साधु महाराज जी जानते थे कि वह एक काम को करने के लिए तैयार था

Read More-आप कैसे हो एक कहानी

क्योंकि से भूख लग रही थी तभी साधु जी ने समझाया कि अभी तक तुम्हें इस चीज की जरूरत नहीं थी इसलिए तुम्हें ऐसा लग रहा था जब तुम्हें जरूरत होने लगी तब तुम काम को भी धीरे-धीरे सीखने लगे जब तक इंसान को किसी चीज की जरूरत नहीं होती है तब तक वह कुछ भी नहीं कर पाता लेकिन जैसे ही जरूरत पड़ती है तो वह उस कार्य को करने लगता है इसलिए जीवन में कार्य करना बहुत जरूरी है

Read More-खाली हुआ एक गांव की कहानी

तुम्हें अब घर जाना चाहिए और अपने कार्य सीखना चाहिए साधु जी की बात को भी बहुत ही आसानी समझ गया और वह अपने घर पर चला गया उसके बाद उसने अपने घर के सभी कार्य किया और अपनी खेती को भी संभालना शुरू कर दिया था इसलिए जीवन में सभी को कार्य करने चाहिए क्योंकि यह कोई नहीं जानता कि इस कार्य की आवश्यकता कब पड़ जाए.

Read More-घर बेचने की हिंदी कहानी

Read More-पानी की समस्या हिंदी कहानी

Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

सीखने की कला हिंदी कहानी, (story in hindi) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,

Read More Hindi Story :-

Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी

Read More-सेनापति की हिंदी कहानी

Read More-जादू का भ्रम कहानी

Read More-पुराने दोस्त की कहानी

Read More-एक राजा की हिंदी कहानी

Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी

Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी

Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

Read More-जीवन की सफलता की कहानियां

Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी

Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी

Read More-सुखमय जीवन की कहानी

Read More-राजा की प्रजा हिंदी कहानी

Read More-राजकुमार की कहानी

Read More-परिश्रम की हिंदी कहानी

Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है

Read More-मन की जीत एक कहानी

Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी

Read More-आईने की हिंदी कहानी

Read More-जादुई कटोरा की कहानी

Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी

Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

One thought on “सीखने की कला हिंदी कहानी, story in hindi”

  1. Upendar Kumar says:

    I like all story very good story bhai jee
    Getna v taaref karu aapke story ko utna he kam hoga….. really great story

Comments are closed.