story in hindi
सफर का अनुभव हिंदी कहानी, (story in hindi) यह अनुभव बहुत ही ज्यादा डरवाना था इसको याद करके बहुत ज्यादा डर लगता है, क्योकि जीवन में अगर ऐसी कोई भी परेशानी आ जाए तो उस वक़्त सोचना भी बहुत मुश्किल होता है, वह समय अच्छा नहीं होता है मगर कुछ लोग यही सोचते है की ऐसा कभी नहीं होगा मगर कोई भी समय किसी को भी बता कर नहीं आता है इसलिए जीवन में हमेशा त्यार रहे जिससे मुश्किल आने पर आप उसका सामना कर पाए, यह कहानी हमे यही बताती है की जीवन में हमेशा सर्तक रहे,
सफर का अनुभव हिंदी कहानी : story in hindi
हमारे दोस्त एक बस के द्वारा सफर कर रहे थे उन्हें हमारे घर पर पहुंचना था क्योंकि उन्हें मिले हुए हमसे काफी साल हो गए थे और वह हमसे मिलने के लिए पहली बार उस शहर में आ रहे थे जब वह हमारे घर पर पहुंचे तो उन्होंने पूरी बात हमें बताएं जब हमें इस बात का पता चला तो हमने यहां पर इस बात को शेयर किया है क्योंकि कभी ना कभी इंसान की जिंदगी में ऐसा दिन आ जाता है
जब उसे इस बात का पता चलता है अब हम अपनी कहानी की ओर आगे बढ़ते हैं जब हमारे मित्र बस में सफर कर रहे थे तभी बस एक जगह आकर रुक गई उसके बाद बस स्टार्ट नहीं हो रही थी कुछ लोग नीचे उतर कर देखने लगे तभी ड्राइवर ने कहा कि बस में अचानक खराबी आने के कारण ही बस रुक गई है लगभग शाम का समय होगा बस अचानक ही रुक गई और पास ही में एक जंगल था जंगल के पास रुकी हुई बस सभी लोग घबरा रहे थे क्योंकि हो सकता था कि जंगल से कोई भी जानवर यहां आ जाए तो हम किस तरह उनसे बच पाएंगे
इसलिए कुछ लोग तो बस में ही बैठे रहे और कुछ लोग जो डरते नहीं थे वह बस के नीचे उतर कर घूमने लगे क्योंकि बस को ठीक होने में अभी काफी समय लगने वाला था शाम का समय भी इतना गहरा हो चुका था कि अंधेरा धीरे-धीरे होने लगा था और सभी लोगों को घबराहट हो रही थी जंगल से शेर की आवाज आने लगी है और आवाज को सुनकर सभी लोग डर गए क्योंकि शेर से बचना आसान नहीं था इसलिए जब शेर की आवाज सुनी तो काफी लोग बस के अंदर बैठ गए तभी उनकी नजर पड़ी कि दूर 2 लोग अभी भी है
Read More-सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी
उन्हें आवाज़ लगा रहे थे लेकिन उनके पास तक आवाज नहीं जा रही थी वह घूमते हुए काफी दूर निकल आए थे शेर की आवाज अब बहुत ज्यादा हो चुकी थी लगभग यह मान लीजिए कि शेर बस के पास में ही खड़ा था सभी लोग उस शेर को बस में से देख रहे थे उस वक्त हमारे मित्र ने कहा कि बस के सभी शीशे चढ़ा दीजिए कभी यह बस के अंदर आ जाए सभी लोगों ने दरवाजे और शीशे चढ़ा दिए सभी लोगों को बस के अंदर बहुत घबरा रहे थे उन्हें इतनी घबराहट हो रही थी कि उन्हें ऐसा लग रहा था यहां से निकलना बहुत मुश्किल है शेर लगातार बस के अंदर आने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह बस में चढ़ ही नहीं पा रहा था तभी वह दोनों लोग बस की ओर आ रहे थे
Read More-विचित्र हिंदी कहानियां
बस में से कुछ लोग उन्हें कह रहे थे कि वही पर रुक जाइए यहां पर मत आइए यहां पर शेर है लेकिन उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था धीरे-धीरे वह आगे बढ़ रहे थे क्योंकि उन्हें शेर दिखाई नहीं दे रहा था. जब वह दोनों लोग बस के पास पहुंचे तो उनकी नजर शेर पर गई और जैसे ही वह भागने लगे तो शेर ने उन्हें देख लिया शेर समझ चुका था कि उसका शिकार सामने है इसलिए शेर उनकी तरफ ही चला गया शेर को आते हुए देख वह दोनों लोग एक छोटी सी पहाड़ी थी उस पर चढ़ने लगे और वहां पर बहुत ज्यादा ही फिसलन थी बहुत ही सावधानी से ऊपर चढ़ कर बैठ गए और शेर को देखने लगे शेर ऊपर नहीं चढ़ पा रहा था तभी वह दोनों लोग यह सोच रहे थे कि अगर शेर ऊपर आ गया तो हमें नहीं छोड़ेगा लेकिन शेर लगातार कोशिश कर रहा था उन्हें पकड़ने के लिए,
तभी हमारे मित्र बोले कि हमें बस से उतर जाना चाहिए वह लोग पता नहीं कैसे होंगे हमें चलकर देखना चाहिए और अगर ऐसा ही होता रहा तो कोई किसी की मदद नहीं करेगा जब सभी लोगों ने यह बात सुनी तो वह सोचने लगे कि इंसान ही इंसान के काम आता है इसलिए सभी लोग बस में से एक साथ उतरे और उस तरफ जाने लगे जहां पर शेर गया था उसके बाद उन्होंने देखा कि वह एक छोटी सी पहाड़ी पर बैठे हुए हैं जब इतने सारे लोग आते हुए देखे तो शेर थोड़ा सा घबरा ने लगा और सभी लोग उस पर पत्थर बरसा रहे थे इस तरह जब शेर पर पत्थर लग रहा तो उसको शेर वहां से भाग गया और इतने सारे लोगों को देख कर शेर भी सामने आने को तैयार नहीं था
Read More-खाली हुआ एक गांव की कहानी
इस तरह वह दोनों लोग पहाड़ी से नीचे आने लगे इस तरह का जीवन में किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो हमें सभी को मिलकर उस का साथ देना चाहिए जिससे परेशानी से निकल पाए अगर एक आदमी कदम नहीं बना पाएगा तो कोई भी आगे नहीं बढ़ेगा इसलिए पहला कदम जरूर उठाएं और दूसरों की मदद जरूर करें हमारे मित्र को यह सफर हमेशा याद रहेगा क्योंकि उन्होंने इसका अनुभव लिया था.
Read More-घर बेचने की हिंदी कहानी
Read More-पानी की समस्या हिंदी कहानी
Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी
एक सफर का अनुभव हिंदी कहानी, (story in hindi) यह कहानी हमे यही बताती है की जीवन में सभी के काम आना चाहिए अगर कोई यह सोचता है की हमे इन मुश्किलों का सामना नहीं करना होगा तो यह सोचना ठीक नहीं है मुश्किल में कोई भी पड़ सकता है और किसी को भी कभी भी जरूरत पड़ सकती है, यह कहानी सबके साथ शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-
Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी
Read More-सेनापति की हिंदी कहानी
Read More-पुराने दोस्त की कहानी
Read More-एक राजा की हिंदी कहानी
Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी
Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी
Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
Read More-जीवन की सफलता की कहानियां
Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी
Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी
Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-राजा की प्रजा हिंदी कहानी
Read More-परिश्रम की हिंदी कहानी
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी