story hindi
दादा जी की बातें हिंदी कहानी, (story hindi), कभी कभी हमे ऐसा लगता है, की हमे जो कहाँ जा रहा है, वह सब सही नहीं है, मगर जब हमे पता चलता है तो हमे इसका अहसास होता है, इसलिए हमे हमेशा सभी की बातो पर ध्यान देना चाहिए,
दादा जी की बातें हिंदी कहानी, story hindi
उस घर के सभी लोग परेशान हो चुके थे, हर रोज वही पुरानी बातें जिनका समाधान नहीं था, जब भी वह पुरानी बातें कहना शरू करते थे, तो उनकी बातें कोई भी सुनने के लिए त्यार नहीं होता था, क्योकि कोई भी सुनना नहीं चाहता था, आज समय बदल चूका है, मगर हमारे बाबा जी अपनी पुरानी बातें ही कहते रहते है, जबकि आज वैसा नहीं है, जैसा की यह सोचते है, हमे लगता है की यह सब बातें हमेशा कहने के लिए बनी रहती है, मगर ऐसा नहीं है, आप कोई समय भी नहीं देखते है और अपनी बातें शरू कर देते है,
तभी कुछ देर बाद दादी अंदर से आती है, और कहती है की इनका हर रोज का काम यही है, क्योकि इनके पास अब काम नहीं है, इसलिए पुरानी बातो के लेकर बैठे रहते है, तुम इनकी बात पर ध्यान मत देना और अपना काम करो, क्योकि यह तो अब मुझे ही सुननी है, तभी पोता अपने काम पर चला जाता है, उसके बाद दादी और दादा अपनी बातो पर ध्यान देना शरू कर देते है, तभी दादी पूछती है, की तुम हमेशा अपने पोते को परेशान करते रहते हो, तुमने अपने जमाने में क्या किया था, और तुम कैसे काम करते थे, यह सब बातें कहने की क्या जरूरत है,
हमारा पोता परेशान हो जाता है, लेकिन तुम्हे इस बात से क्या मतलब है, तुम्हे तो अपनी बातो पर हमेशा ध्यान रहता है, तभी कुछ देर बाद पडोशी मिलने आता है, और कहता है की आज आपको हमारे साथ में चलना है, कल मेने आपको बताया था, तभी दादा चलने के लिए त्यार होते है, दादी का सवाल होता है, की कल इससे क्या कहा था, और अब कहा जा रहे हो, तभी दादा कहते है की फिर वही सवाल कितनी बार कहा है की जाते हुए नहीं पूछते है,
Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
दादी कहती है की तुम कोई भी जवाब नहीं देते हो, कल तुमने कुछ भी नहीं बताया था, आज पूछने पर भी नहीं बताते हो, मुझे नहीं पता की तुम क्या सोचते हो, तभी पडोशी आवाज लगाता है की चलना है या नहीं, या आज भी पुरानी बातो को लेकर बैठे रहोगे, तभी दादा बोलते है की तुम्हारी वजह से आज सभी को पता चल ही गया की यहां पर पुरानी बातें होती रहती है, तभी दादी कहती है की जल्दी जाओ नहीं तो देर हो जायेगी, उसके बाद दादा जी उस आदमी के साथ चले जाते है,
Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
वह आदमी दादा जी से पूछता है की जब भी मेने देखा है तब भी आप दोनों लड़ते ही रहते हो, कल आपका पोता भी यही कह रहा था, की दादा जी हमेशा अपनी पुरानी बातें बताते रहते है, जबकि मेने बहुत बार वह बातें सुनी है, मुझे पता है की दादा अपने जमाने में बहुत महंती थे, अब इन बातो का क्या फायदा, यह सब पुरानी हो गयी है, लेकिन वह समझते नहीं है, आपका पोता यह सब कह रहा था, मुझे लगता है की वह आपकी बातो से बोर हो गया है इसलिए ऐसा कहता रहता है, आपको भी यह सब बातें छोड़नी होगी,
Read More-आने वाला कल की कहानी
Read More-पुराने दोस्त की कहानी
दादा जी उस आदमी की और देखते है और कहते है की तुम्हे क्या लगता है, की में ऐसे ही उसे यह सब बातें कहता रहता हु, या मुझे अपनी तारीफ़ सुनने का कोई शोख है, वह आदमी दादा जी की और देखता है, और पूछता है की फिर आप ऐसा क्यों करते हो, दादा जी कहते है की में तुम्हारे साथ यहां पर क्यों आया हु, यह बात तुम्हे पता है, वह आदमी कहने लगा की यह सब मुझे पता है की आपके साथ में क्यों आया हु, क्योकि मुझे खेत की फसल को अच्छा करने के लिए आपकी जरूरत है,
Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी
आपको उस चीज का ज्ञान है जिससे मेरी फसल बहुत अच्छी होगी, आपको इस बारे में जानकारी है, तभी तो में आपके साथ में आया हु, में किसी और को नहीं ले जा सकता हु, क्योकि मुझे नहीं लगता है की आपके अनुभव से ज्यादा कोई और होगा, इसलिए में आपके साथ में हु, उसके बाद दादा जी कहते है की यही बात में अपने पोते से हर रोज करता हु, तुम्हे थोड़ा अजीब लगेगा, मगर में ऐसा हर रोज करता हु, में जानता हु की जमाना बदल चूका है, लेकिन पिछले ज़माने का प्रभाव आज भी है,
Read More-मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी
Read More-तकलीफ से भरी दुनिया कहानी
मेरा पोता बहुत सी बातो को नहीं मानता है क्योकि उसे लगता है की आज का जमाना कुछ ज्यादा तेज है और उसे सभी बात का हमेशा जल्दी रहती है, वह इस जल्दी में कुछ गलत न कर दे इसलिए हर रोज में उसे समझाता रहता हु, जिससे उसके दिमाग में हमेशा सही और गलत की पहचान करने में जल्दबाजी न कर दे, इसलिए ऐसा होता है, और तुम समझते हो की वहा में अपनी तारीफ़ करता हु, जबकि ऐसा नहीं है, शायद अब वह आदमी दादा जी की बात को समझ गया था, उसके बाद वह आदमी बोला की आप महान है,
क्योकि आप सभी की बातो को समझते है, उसके बाद सभी समस्या का हल खोजते है, आप हमारे साथ है इसलिए हमे लगता है की हम किसी भी मुसीबत से निकल सकते है, अगर हम रास्ता भी भटक रहे हो तो भी आप हमे सही रस्ते पर ले आयंगे, यही बात आप अपने पोते को समझाते है, लेकिन में कुछ और ही सोच रहा था, आपने सही रास्ता दिखाया है, आप बहुत ही अच्छे है, दादा जी ने कहा की अब तुम तारीफ करने लग गए उसके बाद वह दोनों सामान लेकर घर आ गए थे,
Read More-किसान और बेटे की हिंदी कहानी
शाम को पोता घर आता है, दादा जी उसे देखते है, उसके बाद कहते है की आज खेती कैसी रही सब ठीक तरह से हो गया है, पोता दादा जी को देखता है, उसके बाद पोता दादा जी के पास आता है, और कहता है की आपने मुझे हर तरह से काबिल बनाने के लिए अनेक प्रयास करे है, मगर में समझ नहीं पाया था, हर रोज आप मुझे समझाते है मगर में आपकी बातें पर ध्यान नहीं दे रहा था, आपने मुझे सही रस्ते दिखाए है मगर में आपके जमाने की बातो को नहीं सुन रहा था, दादा जी ने कहा तुम्हे यह नहीं सोचना चाहिए
Read More-समय-समय की हिंदी कहानी
Read More-यकीन नहीं होता हिंदी कहानी
तुम्हे सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए जिससे तुम्हारा काम बहुत अच्छा हो जाए, हमे और इससे ज्यादा क्या चाहिए, तुम बातो को समझ गए हो, अब मुझे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है, तुम जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहो, यही तो में चाहता हु, उधर दादी भी पूरी बात समझ चुकी थी, की हर रोज क्या होता है,
Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
Read More-एक गांव का पेड़ कहानी
यह दादा जी की बातें हिंदी कहानी, (story hindi), आपको कैसी लगी हमे जरुरी बताये और अगर आपको लगता है की यह बात सही है तो आप इस कहानी को जरूर शेयर करे.
Read More Hindi Story :-
Read More-सोने के सिक्के की कहानी
Read More-अच्छी मुलाकात की कहानी
Read More-जरूर सोचिये हिंदी कहानी
Read More-बढ़ई की नयी सीख कहानी
Read More-समय का सही उपयोग कहानी
Read More-अनोखी भाषा की हिंदी कहानी
Read More-आज का दिन हिंदी कहानी
Read More-कुछ भी नहीं है एक कहानी
Read More-ये दूरियां हिंदी कहानी
Read More-बरसात के दिन आये कहानी
Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी
Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-जीवन की सफलता की कहानियां
Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी
Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी
Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी
Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी
Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी
Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी
Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी
Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
Read More-विचित्र हिंदी कहानियां
Read More-सब-कुछ संभव है कहानी
Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी
Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी
Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी