stories in hindi
पुरानी बातों की कहानी, (stories in hindi), जीवन में कुछ बाते ऐसी होती है जिनका भूलना ही अच्छा होता है, क्योकि अगर वह सभी बाते हम कहते है और सोचते है तो इससे जीवन पर प्रभाव पड़ता है इसलिए पुरानी बातों को भूलना चाहिए इससे हमारा आने वाला कल बहुत अच्छा बनता है
पुरानी बातों की कहानी : stories in hindi
उन दोनों आदमियों के घर आमने-सामने थे लेकिन वह कभी भी एक दूसरे से बात नहीं करते थे, जब भी कभी कोई एक घर में से बाहर निकलता था, तभी दूसरा उसे देखकर अपने घर में ही रहता था, जब तक मैं वहां से ना चला जाए उन दोनों के बीच क्या बात हुई थी, यह कोई भी नहीं जानता था, लेकिन वह आदमी दूसरे को पसंद नहीं करते थे, उन्हें गांव में रहते हो साल हो गए थे ,
उनके परिवार का कोई भी सदस्य एक दूसरे से बात करना पसंद नहीं करता था क्योंकि वह दोनों ही बात नहीं करते थे 1 दिन दोनों आदमी काम से बाहर निकले हुए थे तभी रास्ते में आमने सामने आ गए और एक दूसरे को देख कर वे दोनों रुक गए तभी वहां से तीसरा आदमी आया और कहने लगा कि आप दोनों यहां पर काफी देर से खड़े हुए हो आप को कुछ काम है या कोई दिक्कत है तो मुझे बता दीजिए मैं आपके समस्याओं को दूर कर सकता हूं तभी उनमें से एक आदमी कहने लगा कि मुझे यह आदमी पसंद नहीं है इसे मेरे सामने सेले जाओ अगर यह यहां पर रहेगा तो मैं दूसरी तरफ नहीं जा पाऊंगा
Read More-समय-समय की हिंदी कहानी
Read More-यकीन नहीं होता हिंदी कहानी
Read More-एक गांव का पेड़ कहानी
तीसरा आदमी सोचने लगा कि इन दोनों के बीच पता नहीं क्या बात है यह दोनों एक दूसरे के सामने आकर खड़े हो गए हैं लेकिन बात भी नहीं कर रहे हैं और एक दूसरे के रास्ते में खड़े हुए हैं तीसरा आदमी कहने लगा कि तुम्हें पिछली बातों को भूल कर आगे बढ़ना चाहिए अगर कोई समस्या तुम्हारे बीच में है तो भी उसे घर पर जाकर ही सुलझाया जाए यहां पर रास्ते में खड़े होने से कुछ भी हासिल नहीं होगा दोनों आदमी कहने लगे कि तुम्हें इससे कोई मतलब नहीं है कि हम यहां पर क्या कर रहे हैं अगर तुम्हें कोई काम नहीं है तो तुम यहां से जा सकते हो
तीसरा आदमी सोचने लगा कि पता नहीं यह क्यों खड़े हुए हैं मुझे इन से कोई मतलब नहीं है मैं तो समझा रहा था लेकिन कोई भी समझने को तैयार नहीं था इसलिए वह आदमी चला गया तभी गांव का मुखिया आया उसने देखा कि दोनों आदमी खड़े हुए हैं, मुखिया कहने लगा कि तुम ही पिछली बातों को भूल कर आगे बढ़ना चाहिए और तुम यहां पर खड़े हुए क्या कर रहे हो इसलिए मुखिया ने कहा कि तुम यहां से चले जाना चाहिए मुखिया की बात सुनकर दोनों आदमी एक दूसरे को देखते हुए वहां से चले गए जब दोनों आदमी घर पहुंचे तो वह बहुत ही गुस्सा हो गए थे क्योंकि आज आमने सामने एक दूसरे को देख लिया था जिसके बाद उन्हें बहुत गुस्सा आ रहा था
Read More-किसान और बेटे की हिंदी कहानी
Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
वह परिवार में किसी से बात नहीं कर रहे थे परिवार वालों ने पूछा कि तुम बहुत गुस्सा दिखाई दे रहे हो तुम्हारे साथ ऐसा क्या हुआ है जिससे बहुत परेशानी हो गई है दोनों ही आदमी अपनी अपनी बातें बता रहे थे और कह रहे थे कि हमें बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि वह आदमी मुझे दिखाई दे जो भी वह आदमी दिखाई देता है तो मेरा मन बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता उसे देखकर मुझे बहुत परेशानी होती है मैं कभी भी नहीं चाहता कि वह सामने आए लेकिन सामने आ जाता है तो इससे मुझे बहुत ही बुरा लगता है
Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
दोनों परिवार के आदमी दोनों आदमी को समझा रहे थे कि हमें पिछली बातों को भूल जाना चाहिए क्योंकि हम आमने सामने रहते हैं और ऐसा तो होता ही रहता है जब भी हमें से कोई बाहर निकलेगा तो सामने के घर से कोई ना कोई बाहर आता हुआ दिखाई देगा अगर हम सभी यही सोचने लगे कि सामने से कोई आ रहा है और हम घर पर ही बैठे रहे थे इससे हमारे काम नहीं होंगे और हमेशा ही ऐसा होता रहेगा इस बात को सोचना बहुत ही जरूरी हो गया है लेकिन दोनों आदमी समझने को बिल्कुल भी तैयार नहीं थे क्योंकि वह एक दूसरे से बहुत ज्यादा गुस्सा रहते थे
Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी
Read More-पुराने दोस्त की कहानी
एक दिन सामने वाले घर में ही एक चोर आया तभी दूसरे आदमी ने देख लिया क्योंकि सामने के घर से उस घर को अच्छी तरह से देखा जा सकता था उसने देखा कि एक चोर उनकी छत पर घूम रहा है और वह चोर को छत पर घूमते हुए देखकर उस आदमी ने सोचा कि मुझे बताना चाहिए नहीं तो यह चोरों नुकसान पहुंचा सकता है आवाज लगाने लगा कुछ ही देर बाद परिवार बाहर खड़े हो गए तभी उन्होंने देखा कि एक चोर भाग रहा है तभी समझ चुके थे कि उन्होंने इसलिए आवाज लगाई थी जिससे कि चोर वहां से भाग जाए और तभी भी आदमी कहने लगा कि मैं तुम्हारे बारे में बहुत गलत सोचता था
Read More-आने वाला कल की कहानी
Read More-जीवन में जिम्मेदारी की कहानी
Read More-कभी घमंड न करे एक कहानी
लेकिन तुमने हमारी मदद की इसलिए हमें फिर से दोस्ती कर देनी चाहिए उसके बाद से फिर से दोस्त बन गए हो और पुरानी बातों को भूलकर जीवन में आगे बढ़ने लगे, अगर हमें लगता है कि हम परेशानी को दूर कर सकते हैं और कुछ बातों को अपनाकर जीवन में समस्याओं को खत्म कर सकते हैं तो ऐसा हमें बिल्कुल करना चाहिए कभी-कभी हमें पुरानी बातों को भूलकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए अगर पुरानी बातों को सोचते रहेंगे तो इससे हमारे आने वाले जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ेगा बहुत सी ऐसी बातें होती हैं जिन्हें भूल जाना ही अच्छा होता है क्योंकि उसे जीवन प्रभावित हो सकता है इसलिए पुरानी बातों को भूलकर जीवन में आगे बढ़ते रहना ही सफलता की ओर जाना कहलाता है,
Read More-जिंदगी में बदलाव कहानी
Read More-मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी
Read More-तकलीफ से भरी दुनिया कहानी
Read More-राजा के नगर की छोटी कहानी
अगर आपको यह पुरानी बातों की कहानी, stories in hindi, कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-
Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
Read More-कुछ भी हो सकता है कहानी
Read More-मै नहीं मानता हिंदी कहानी
Read More-उस दिन की हिंदी कहानी
Read More-चलते-चलते हिंदी कहानी
Read More-लकीर का फकीर हिंदी कहानी
Read More-जब वक़्त मिले हिंदी कहानी
Read More-दादा जी की बातें हिंदी कहानी
Read More-सोने के सिक्के की कहानी
Read More-अच्छी मुलाकात की कहानी
Read More-जरूर सोचिये हिंदी कहानी
Read More-बढ़ई की नयी सीख कहानी
Read More-समय का सही उपयोग कहानी
Read More-अनोखी भाषा की हिंदी कहानी
Read More-आज का दिन हिंदी कहानी
Read More-कुछ भी नहीं है एक कहानी
Read More-ये दूरियां हिंदी कहानी
Read More-बरसात के दिन आये कहानी
Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी
Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-जीवन की सफलता की कहानियां
Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी
Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी
Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी
Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी
Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी
Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी
Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी
Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
Read More-विचित्र हिंदी कहानियां
Read More-सब-कुछ संभव है कहानी
Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी
Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी
Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी