Skin care tips hindi
Skin care tips hindi, हम लोग अपने चेहरे के दाग धब्बे मिटाने के लिए बहुत से प्रयोग करते है पर इतने कोशिश के बाद भी हम सफल हो नहीं पाते है, इनको मिटाने के लिए आप बाजार से क्रीम आदि लेकर आते पर इनका भी कोई फायदा नहीं होता है और कभी कभी इनसे नुक्सान भी होता है, इसलिए इनको मिटाने के लिए आपको घरेलू इलाज़ ही अपनाना चाहिए क्योकि इससे कोई भी नुकसान नहीं होता है और फायदा भी होता है.
स्किन की केयर कैसे करे :- Skin care tips hindi
अपने चेहरे को दिन में दो बार ठन्डे पानी से धोये, ऐसा करने से आपका चेहरे पर से धूल आदि के कण बाहर आ जाते है और चेहरा भी साफ़ हो जाता है,
इसके साथ हम आपको स्किन केयर टिप्स हिंदी में बताने जा रहे है, जिससे आपको बहुत फायदा होगा.
आप सभी को कपूर के बारे में पता होगा, कपूर का प्रयोग हम अपनी पूजा स्थान में करते है पर इसके उपयोग से हम घरेलू उपाय भी कर सकते है और ये हमारे बहुत ही काम आता है, अगर आपके कही जले का निशान है या दाग धब्बे है तो आप नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लागए इससे काफी फायदा होगा.
कपूर के फायदे :- camphor in hindi
1- रात को सोने से पहले आप कपूर को थोड़े से कच्चे दूध में कपूर मिलाकर चेहरे पर लगाए इससे थोड़े समय बाद चेहेर को धोह ले, चेहरे पर हमेशा चमक बनी रहेगी,
2- अगर बालों में डेंड्रफ है तो आप नारियल के तेल में कपूर मिलकर लगाए और कुछ देर बाद सर को धो ले इससे डेंड्रफ निकल जाएगा.और बालों का झड़ना भी बंद हो जायेगा.
3- अगर आपके पेट में दर्द है तो आप थोड़े से पानी में अजवायन मिलाकर पानी को उबाल ले और पानी की मात्रा आधी होने पर इसे कपूर के साथ पिए आपका पेट दर्द ठीक हो जायेगा.
4- अगर आपके खुजली हो तो आप नारियल के तेल में कपूर डालकर लगा ले इससे आपकी खुजली में काफी आराम मिलेगा.
5- आपके अगर जोड़ो में दर्द हो रहा है तो आप तेल में कपूर मिलाकर मालिश करे इससे आपके दर्द में काफी आराम मिलेगा.
6- अगर जलने पर आप तेल में कपूर मिलाकर लगाने से आपका दर्द भी कम होगा और इन्फेक्शन का दर भी नहीं रहेगा.
7- सर में बहुत तेज दर्द होने पर आप जैतून का तेल ले और इसमे कपूर मिला ले और फिर सर की मालिश करे इससे सर के दर्द में काफी राहत मिलेगी.
8- दातो में दर्द है तो आप कपूर का पाउडर लगाने से आपके दांतो का दर्द कम हो जायेगा.
9- अक्सर मुह में छालों का होना आम बात है, इसे दूर करने के लिए आप शुद्ध देसी घी में कपूर मिलाकर लगाने से मुह के छाले ठीक हो जायेंगे.
सर्दी झुकाम :-
Skin care tips hindi, सर्दी में झुकाम होने पर आप नारियल के तेल में कपूर मिलाकर आप इसे सीने और सर पर मालिश करे और साथ ही भाप भी ले इससे आपके सर्दी झुकाम में काफी राहत मिलेगी,चोट लगने पर, घाव होने पर आप इसका प्रयोग कर सकते है, इससे काफी आराम मिलेगा.
Read More :-