short stories in hindi
मौसम की बात एक कहानी
short stories in hindi, kahaniya hindi, दूधवाला हर रोज सुबह-सुबह दूध लेकर आता है और उसी के साथ पेपर वाला भी पेपर देकर चला जाता है उस दिन बहुत ही अच्छा मौसम था बारिश सुबह-सुबह होकर रुकी ही थी सड़के भी अभी गीली ही थीलगता नहीं था की आज मौसम खुल जाएगा
मौसम को देखकर तो ऐसा ही लग रहा था की कुछ देर बाद फिर से बारिश शुरू होने लगेगी आज काम पर जाने का मन हो ही नहीं रहा था ऐसा मौसम देखकर तो ऐसा ही लगता है की आज पूरे दिन बीएस इस मौसम को ही देखते रहे और हर रोज ऐसा होता भी नहीं है
इस भागदोड़ की ज़िन्दगी में आराम बहुत ही कम मिलता है और आज का मौसम तो बहुत अच्छा है ऐसा फिर न जाने कब होगा पता नहीं यही सोचकर तो मन ही नहीं कर रहा था की कही पर जाया जाए तभी ऐसा मन किया की अभी पार्क में टहलकर आया जाए
बीएस यही सोचकर पार्क की और चल पड़े पार्क में कुछ ही लोग थे शायद मौसम के कारण कुछ लोग आये नहीं थे आज घूमने का भी मौका मौसम ने दे दिया नहीं तो बारिश एक बार शुरू हो गयी तो रुकेगी नहीं और पार्क भी घर से जयादा दूर नहीं था सो चले आये
तभी जब पार्क में घूम रहे थे तो एक बात सुनी की पडोशी के यहां पर कल चोरी हो गयी थी हमे इस बात की ख़बर नहीं थी शर्मा जी बता रहे थे की चोर सब कुछ ले गया क्योकि कल वो लोग घर पर नहीं थे जब घर पर आकर देखा तो कुछ बचा नहीं था
यह समस्या तो आम हो गयी है कोई भी कही जा नहीं सकता है और अगर कही जाने का प्लान बना भी लिया जाए तो ऐसा ही लगता है की कही चोरी न हो जाए ऐसी बात सुनकर थोड़ो घबराहट तो होती ही है पता नहीं लोग इतने बुरे क्यों बन जाते है
जिससे दुसरो को तकलीफ हो ऐसा काम करते है जबकि इंसान-इंसान की मदद के लिए बना है पता नहीं लोगो को इस बायत का एहसास कब होगा की हमे दुरो की समस्या कम करनी चाहिए जब इंसान यह सब समझेगा तब उसको पता चलेगा की आज तक जो वह करता आया है वो गलत था
आज इंसान के पास दो मीठे बोल बोलने का भी वक़्त नहीं है समस्या कहा से दूर होगी आज हम सिर्फ अपने लिए जी रहे है दुसरो की तकलीफ भी तो हमारी ही है अगर हम उसे कम कर सके तो कितना अच्छा है तभी हल्की हल्की बारिश शुरू हो गयी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
short stories in hindi, kahaniya hindi, जब बारिश शुरू हुई तो सभी लोग घर की और जाने लगे हम भी सभी के साथ वह से निकल गए और घर पहुंचते ही बारिश और तेज शुरू हो गयी, दोस्तों ज़िन्दगी में हमे अच्छे काम करने चाहिए तभी हमारा जीवन सफल होगा, अगर आपो यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी