shiva story in hindi
भगवान् शिव जी की कहानी
shiva story in hindi, यह भगवान शिव की सच्ची कहानी है, एक गांव में शामू नाम का किसान रहता था, वह अपने काम को ही सब कुछ मानता है, शामू हमेशा यही कहता था की अगर तुम कोई भी काम मन लगा कर करते हो, तो वह काम जरूर पूरा होता है, शामू के घर पर एक दिन शामू का दोस्त आ गया था, दोनों बाते कर रहे थे,
शामू के दोस्त ने शामू से पूछा की क्या तुम्हे कभी भगवान् शिव दिखाई दिए है, शामू ने कहा की भगवान् तो सबके अंदर बसे हुए है, अगर हमारा मन सच्चा है तो भगवान् भी दिखाई देंगे, लेकिन आदमी न जाने कितनी पूजा पाठ करता है, पर इसका फल उसे नहीं मिलता है, भगवान् को मैंने वाले सब जगह मिल जायेगे, क्या वो लोग भगवान् को सिर्फ मानते है उनका एहसास उन्हें होता है, भगवान् को मांनने से कुछ नहीं होता है जब तक तुम भगवान् में पूरी तरह से नहीं समाते हो तब तक वो किसी से नहीं मिलते है,
जब तक हमे एहसास नहीं होता है तब तक हम भगवान् से नहीं मिल सकते है, शामू अपने दोस्त से यही बाते कह रहा था, शामू ने अपने दोस्त से पूछा की तुम भगवान् को मानते हो, शामू के दोस्त का जवाब यही था, की मानता तो हु, लेकिन वो दीखते नहीं है, शामू ने पूछा ठीक है वो दिखते नहीं है, क्या हवा दिखती है नहीं न लेकिन हवा तो है, क्योकि तुम उसे महसूस कर सकते हो, इसलिए तुम कह सकते हो की हवा है,
अगर तुम भी भगवान् को मानते हो तो तुम्हे उन्हें महसूस करना होगा, दुनिया में बहुत से चमत्कार होते है, वो क्यों होते है इसके पीछे कई कारण है, इसलिए वो होते है, कुछ देर बाद शामू को अपने खेत पर जाना था, इसलिए शामू ने अपने दोस्त से कहा की में अभी चलता हु, कल इस बारे में बाते करेंगे, यह कहकर शामू खेत पर जा रहा था, तभी रस्ते में उसे एक बूढ़ा आदमी मिला उसे बहुत भूख लगी थी, उसने शामू से खाने के लिए माँगा था, शामू उसे अपने साथ खेत ले गया था,
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
जब शामू उसे अपने साथ खेत ले आया तो उसने अपनी रोटी भी उस बूढ़े आदमी को दे दी, बूढ़े आदमी ने देखा की उसने अपना खाना भी मुझे दे दिया था, बूढ़े आदमी ने कहा की तुम खाना नहीं खाओगे, शामू ने कहा की आप खाना खा ले, में एक दिन नहीं खायूँगा तो चल जाएगा, अगर आप नहीं कहते है तो आपकी तबियत खराब हो सकती है, उस बूढ़े आदमी ने कहा की तुम बहुत अच्छे हो,
Read More-एक बोतल दूध की कहानी
शामू ने कहा की आदमी कभी अच्छा या बुरा नहीं होता है, उसके कर्म ही उसे अच्छा और बुरा बना देते है, बूढ़े आदमी ने खाना खाया और जाने के लिए तैयार होने लगा था, तभी शामू ने कहा की अब आप कहा जाओगे, बूढ़े आदमी बोला की मेरे बहुत से भक्त मेरा इंतज़ार कर रहे है, उनके पास भी तो जाना है यह कहकर वह बूढ़ा आदमी गायब हो गया था, शामू अब समझ चुका था की यह भोले नाथ थे, जिन्होंने ने मुझे दर्शन दिए थे, शामू भी अब भगवान् के दर्शन पा चुका था, हमे भी जीवन में अच्छे कर्म करने चाहिए जिससे शायद हमे भी भगवान् के दर्शन हो जाए,
Read More-जादुई बक्सा हिंदी कथा
Read More-राजा और मंत्री की कहानी
Read More-एक छोटी सी मदद की कहानी
Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी