Story in hindi | Hindi Kahani
अच्छे आदमी की कहानी, (story in hindi) इस कहानी में वह आदमी सबकी मदद करता है, हमे भी जीवन में सबकी मदद करनी चाहिए, यह एक अच्छे आदमी की कहानी है वह आदमी किसी को भी परेशान नहीं देख सकता था और जो भी कोई परेशानी में होता था वह उसकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता था
अच्छे आदमी की कहानी : story in hindi
एक दिन वह “आदमी” कुछ सामान लेने के लिए बाजार गया होता तभी उसने देखा कि 2 बच्चे एक सड़क पर चल रहे हैं और वह हर एक से कुछ ना कुछ मांग रहे हैं लेकिन कोई देने को तैयार नहीं था, शायद उस “आदमी” को लग रहा था कि उन्हें भूख लग रही है इसलिए वह मांग रहे हैं उसने उन दोनों बच्चों को रोका और पूछा कि तुम्हें भूख लगी है दोनों बच्चे कहने लगे कि हां मैं बहुत ज्यादा भूख लगी है
लेकिन हमें कोई भी कुछ नहीं दे रहा है तभी वह “आदमी” दोनों बच्चों के लिए खाने के लिए लेकर आया और उन्हें दे दिया और कहा कि तुम्हें घर पर रहना चाहिए और सड़क पर नहीं घूमना चाहिए तुम अभी बहुत छोटे हो तुम्हारे माता-पिता कहां रहते हैं तभी बच्चों ने कहा कि वह काम पर गए हैं, इसलिए हम घर से बाहर आ गए हैं वह “आदमी” कहने लगा कि मुझे वह जगह दिखाओ जहां पर तुम्हारे माता-पिता काम करते हैं
वह बच्चे हो उस “आदमी” को अपने माता-पिता के पास ले गए जब वह “आदमी” उनके माता-पिता से मिला तो और कहने लगा कि तुम्हें बच्चों को घर पर नहीं छोड़ना चाहिए यह बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि यह रोड पर चल रहे थे जबकि ऐसा करना अच्छी बात नहीं है बच्चों के माता-पिता ने कहा कि हम हर रोज काम पर निकल जाते हैं और यह बच्चे घर पर रहते हैं
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
अगर हम काम पर लेकर आएंगे तो यह यहां पर शैतानी करेंगे और कभी भी इन्हें चोट लग सकती है इसलिए हम घर पर छोड़ देते हैं लेकिन “आदमी” कहने लगा कि घर पर छोड़ने के बाद भी है घर से बाहर निकल जाते हैं और इन्हें बहुत दिक्कत होती है क्योंकि भूख लग रही थी और यह सड़क पर सभी लोगों से कुछ ना कुछ मांग रहे थे तब उनके माता-पिता ने कहा कि हम इतनी आमदनी नहीं कर पाते हैं कि हर रोज खाना खा सकें तभी वह “आदमी” कहने लगा कि अगर तुम्हें बहुत ज्यादा दिक्कत है तो मैं तुम्हें अच्छे काम पर लगवा सकता हूं
जिससे कि तुम्हें खाने की जरूरत को पूरा करने में दिक्कत नहीं होने पाएगी शायद वह अच्छा “आदमी” था जो सबकी मदद करता था उसने उस उन बच्चों के माता पिता को काम पर लगवा दिया था और उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा था दुनिया में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं जो उनकी परेशानियों को दूर करते हैं
अच्छे आदमी की कहानी, story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है, और कमेंट करके हमे भी बता सकते है,
एक बूढ़े आदमी का जीवन हिंदी कहानी :- story in hindi
एक “आदमी” मंदिर के बाहर एक बूढ़े को हमेशा देखा करता था, वह चुप ही रहता था, वह किसी से भी बात नहीं करता था, जो भी उसे प्रसाद देता था, वह चुप ले लिया करता था, वह किसी भी तरह की शिकायत नहीं करता था, वह धन का भी लालच नहीं करता था, जो भी जितना देता था, वह लेता था, उसके मन में बहुत दुःख रहता है, ऐसा लग रहा था, वह बूढ़ा “आदमी” अंदर से बहुत दुखी रहता है, मगर वह किसी से बात भी नहीं करता था, एक दिन सोचा की उससे बात की जाये,
इसलिए जब मंदिर से प्रसाद बाटते हुए आ रहा था, तभी उस बूढ़े “आदमी” के पास पहुंच गया था, उसकी आँखों में दर्द साफ़ नज़र आ रहा था, लेकिन कैसे बात की जाये कुछ समझ नहीं आ रहा था, उसे प्रसाद दिया और थोड़ा धन भी दिया था, क्योकि मुझे लगता था, उसके पास कुछ नहीं है, उस बूढ़े “आदमी” से बात करने में संकोच हो रहा था, इसलिए पास की एक दूकान पर गया था, उस दूकान वाले से उस बूढ़े आदमी के बारे में पूछता हु, शायद उसे इस बारे में पता होगा, वह दुकानवाला बात को सुनता है,
वह कहता है की यह बूढ़ा “आदमी” बात नहीं करता है, लेकिन मुझे भी लगता है, वह बूढ़ा “आदमी” कुछ सोचता है, शायद वह अपने बीते दिन के बारे में सोचता होगा, इससे अधिक मुझे कुछ भी नहीं पता है, इस तरह उस बूढ़े “आदमी” के बारे में पता नहीं चलता है, सोचा की जब यह बूढ़ा “आदमी” अपने घर जायेगा तभी कुछ पता चल सकता है, इसलिए मुझे इंतज़ार करना होगा जब तक यह नहीं जाता है, जब कुछ देर बाद वह चलने लगा तो अब सोचा की इसके पीछे जाना ही होगा, कुछ समय बाद देखा की वह एक झोपडी में जाता है, जिसकी हालत बहुत खराब नज़र आती है,
वह बूढ़ा “आदमी” नहीं जानता था की उसके पीछे कोई आ रहा है, वह बूढ़ा “आदमी” देखता है, कोई तो है, जो उसकी झोपडी के पास है, वह बाहर आता है वह देखता है, की में उसके यहां पर आया हु वह समझ गया था, क्योकि उसने मुझे बहुत बार देखा था, वह कहता है की आप यहां पर आये है, वह मुझे नादर बुलाता है, वह बूढ़ा “आदमी” कहता है की यह जगह आपके लिए अच्छी नहीं है, लेकीन आप बाहर खड़े हुए थक गए होंगे,
उसके आदर को देखकर बहुत अच्छा लगता है जबकि उनकी उम्र मुझसे बहुत अधिक है, फिर भी वह यह सब कुछ कर रहे है, उनके बारे में कुछ नहीं जानता था, लेकिन मुझे लगता है, उनके बारे में जरूर पता होना चाहिए जब उनसे पूछा की आप यहां पर अकेले है, आपके साथ में कोई नहीं है, उसके बाद बूढ़ा “आदमी” बताता है, उसका एक लड़का था, जोकि उसको छोड़कर दूर रहने चला गया है, वह अब मुझसे मिलने भी नहीं आता है, शायद उसका दुःख मुझे आज भी है, इसलिए मुझे लगता है, अब मुझे चुप ही रहना चाहिए, उनकी बाते सुनकर बहुत दुःख हुआ था,
शायद मुझे भी उस बूढ़े “आदमी” का जीवन अच्छा नहीं लग रहा था, क्योकि वह अकेले है, चुप है, किसी से बात नहीं करते है, उनका दुःख वही समझ सकता है, जिसको यह दुःख होता है, जीवन में ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिसके बाद किसी के जीवन में कुछ भी न रहे, यह कहानी हमे यही कहती है, की हमे साथ में रहना चाहिए, अगर आपको यह story in hindi पसंद आयी है, तो शेयर जरूर करे……
Read More Hindi Story :-
Read More-बरसात के दिन आये कहानी
Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी
Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी
Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी
Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी
Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी
Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी
Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी
Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
Read More-विचित्र हिंदी कहानियां
Read More-सब-कुछ संभव है कहानी
Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी
Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी
Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी