Positive thinking in hindi story
जीवन में आगे बढ़ने के लिए आपको हमेशा सकारात्मक सोचना (positive thinking in hindi story) चाहिए, हमे किसी को भी इससे परेशान नहीं करना चाहिए, जीवन में आगे बढे और एक अच्छे इंसान कहलाये,
सकारात्मक सोच की हिंदी कहानी : positive thinking in hindi story
Positive thinking in hindi story, एक गांव में एक ऐसा आदमी रहता था, जो कोई भी बीमारी आसानी से ठीक कर सकता था, यह बात भी बहुत पुरानी है, उस गांव के लोग इस बात को जानते थे, इसलिए जब भी कोई बीमार होता था सभी उसके पास जाया करते और अपना इलाज किया करते थे, एक दिन उस आदमी के पास कोई आया और कहने लगा की आप मेरे साथ चलिए,
में पास के गांव से आया हु, और आपकी बहुत जरूरत है, अगर आप मेरे साथ चलेंगे तो आपकी बहुत मेहरबानी होगी, वह आदमी उस आदमी के साथ चल दिया था जब वह दूसरे गांव में पहुंचा तो उसने देखा की वह पर एक आदमी बहुत बीमार था, उसी का इलाज करवाने के लिए वह आया था उस आदमी ने उसे देखा और पूछा की यह कितने दिनों से बीमार है, उस आदमी ने बताया की काफी दिन हो गए है,
उस आदमी ने उसे कुछ खाने को दिया और कुछ देर बाद वह ठीक होने लगा था, हम यह कह सकते है की उस आदमी के हाथो जीवनदान था, जो किसी को भी ठीक कर सकता था, अब उसने कहा की मुझे चलना चाहिए वह आदमी उसके घर से चलने लगा तभी उस गांव में जो वैद्य हुआ करते थे उन्होंने ने कहा की अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारी दुकान बंद हो जायेगी,
इसलिए उन्होंने ने एक योजना बनाई थी, जिससे हम उस आदमी को पकड़कर अपने पास कैद कर लेंगे और इस बात का पता किसी को भी नहीं चलेगा, जब वह आदमी अपने घर जा रहा था, तभी उसेकुछ आदमी पकड़कर ले गए और एक कमरे में बंद कर दिया था, कुछ दिन बाद उस गांव के आदमी यह सोचने लगे की वह आदमी अभी तक नहीं आया है, कुछ दिन पहले ही एक आदमी लेने आया था, उसी के साथ गए थे,
उनमे से कुछ यह देखने के लिए चले गए की वो अभी तक घर नहीं आये है, जब वह उस गांव में पहुंचे तो उस आदमी से मिले उसने कहा की वो तो तभी यहां से चल पड़े थे, कुछ देर ही रुके होंगे, किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था, उधर वह आदमी भगवान् से प्राथना कर रहा था, की मेने ऐसी कौन सी गलती कर दी की आपने में मुझे यहां पर कैद करवा दिया है,
तभी कुछ देर बाद उस कमरे के द्वार अपने आप ही खुल गए थे, और वह आदमी बाहर आ गया था उसके बाद उसने किसी को कुछ नहीं कहा और अपने गांव वापिस चला गया था, जब उस आदमी को एते हुए सबने देखा तो सभी लोग उसके पास आ गए थे और पूछने लगे की आप इतने दिन से कहा थे,
उस आदमी ने सिर्फ इतना ही कहा था की यह मेरे कर्म थे जिसके कारण में कुछ दिन तक नहीं आ पाया था, इससे जयादा में आपको कुछ नहीं बता सकता हु, हमारे किये गए कर्म ही हमे मुश्किलों में डालते है, और हम भगवान् से कहते है की मेरे साथ ऐसा हो रहा है, इसलिए अपने कर्म को अच्छा करे तभी सब कुछ अच्छा होगा,
अगर आपको यह कहानी positive thinking in hindi story, सकारात्मक सोच की हिंदी कहानी, पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये,
सोच बदल सकती है हिंदी कहानी : positive thinking in hindi story
मुझसे यह काम नहीं होगा, मुझे लगता है की में अपने जीवन में यह काम नहीं कर सकता हु, but हमारी सोच सब कुछ करवा सकती है, अगर हम चाहे तो बहुत कुछ हो सकता है, इसलिए हमारी सोच बदलनी होगी, वह रात भर यही सोचता रहा की यह काम उससे नहीं हो सकता है, but उसकी सोच बदल रही थी, वह सोचता था की अगर में यह काम नहीं कर पाया तो कुछ भी नहीं होगा,
इसलिए वह सोचता है की मुझे करना चाहिए वह काम की तलाश में रहता है आज उसे काम मिला है तो वह नहीं कर पा रहा है, क्योकि उसे अपनी सोच बदलनी है, अगर वह अपनी सोच बदल सकता है तो बहुत कुछ कर सकता है वह अपनी सोच बदल रहा था, अब उसे यही लगता है की वह इस काम को कर सकता है, वह अपने काम पर ध्यान लगा रहा था,
अब उसे पता चल गया था की वह काम को कर सकता है, वह अब बहुत खुश था Because वह काम को कर रहा था जीवन में हमारी सोच बहुत मायने रखती है अगर हम अपने सोच को बदल सकते है, तो बहुत कुछ कर सकते है, इसलिए अपनी सोच को बदले जीवन में आप सब कुछ कर सकते है अगर आपको यह positive thinking in hindi story पसंद आयी है तो शेयर करे
Read More Short Story in Hindi :-
परेशानियों का सामना हिंदी कहानी