एक सच की हिंदी कहानी, old story in hindi

Author:

Old story in hindi | Hindi story

old story in hindi, एक सच की हिंदी कहानी, hindi story, ये कहानी पुराने समय की है मंदिर के पुजारी को रामू बहुत ही पसंद था, रामू हर रोज मंदिर की सफाई करता था और मंदिर में राधा कृष्णा की मूर्ति को हर रोज निहलाकर कपडे पहनाता था, रामू को भगवान पर बहुत ही विस्वास था,

एक सच की हिंदी कहानी : old story in hindi, Hindi story

रामू को जब वह पाँच साल का था तभी से रामू अकेला ही था गाव वालो ने उसका पालन पोषण किया था, रामू अपना पेट मंदिर के प्रसाद से भरता था, मंदिर के पुजारी को रामू पर बहुत विस्वास था, सोने की जगह मंदिर की सीढिया ही थी, रामू हर रात मंदिर में ही सोया करता था और वही पर ही रहता था. उसी गाव में एक प्रधान थे जो मंदिर में रोज पूजा करने जाते है,

old story in hindi
old story in hindi

और वही मंदिर की सारी जरूरत को देखना भी प्रधान जी का काम था, प्रधान जी मंदिर में सभी समान आदि का पूरा प्रभंद करते थे और मंदिर में आयोजन का भी प्रभंद करते थे, राधा कृष्ण की मुर्तिया पर सोने का हार भी प्रधान जी ने चढ़या था और प्रधान जी को गाव के लोग भी बहुत मानत थे,

पुरानी बातों की कहानी

एक रात को जब रामू सोया हुआ था तो बहुत ही तेज आंधी चल रही थी, आधी की हवा इतनी तेज थी की कुछ भी दिखई नहीं दे रहा था रात का समय था उसी समय सोने से बना हुआ हार जो की राधा क्रष्ण पर चढ़ा हुआ था टूट कर वही पीछे की और गिर गया और जहाँ पर कुछ जगह बनी थी वह पर चिप गया और वह पर कोई भी देख नहीं सकता था, सुबह हुई और फिर रामू ने पानी से पूरा मंदिर को धोया और साफ़ किया सभी लोग धीर धीरे मंदिर में पूजा करने के लिए आये और फिर प्रधान जी भी आये तो उनकी नज़र मूर्तियों पर पड़ी और सोने का हार वह पर नहीं था इस देख कर मंदिर के पुजारी को बुलाया गया और पूछा की हार कहा पर, इस पर पुजारी ने कहा की उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है, और कहा की रामू ही पूरी रात यह पर रहता है शायद उसे पता होगा,

एक मजदूर की हिंदी कहानी

तुल तुला बादल की कहानी

फिर रामू को बुलाया गया और पूछा गया की हार कहा पर है इस पर रामू ने कहा की इस बारे में मुझे नहीं पता, पुजारी ने कहा की हार शायद चोरी हो गया है, रामू से चोर के बारे में पूछा गया तो रामानु ने कहा की यह तो कोई भी नहीं आया, पूरी रात रामू यही पर था कोई चोर आता तो रामू को जरूर पता होता, जब किसी भी नतजे पर कोई नहीं पंहुचा तो सभी का शक रामू पर ही गया और प्रधान ने कहा की अगर तुम हार नहीं देते हो तो तुम्हे पचास कोदो की सज़ा दी जाएगी, पर रामू ने कहा की उसे हार के बारे में कुछ नहीं पता है पुजारी ने भी कहा की रामू सच बोल रहा है शायद उसे हार के बारे में कुछ पता नहीं है.

एक अनोखी कहानी

पर प्रधान जी को विस्वास नहीं था इस लिए रामू को पचास कोड़े लागए गए और उसे गाव से निकल दिया गया फिर रामू वह से चला गया और रस्ते में यही सोच रहा था की जिस भगवान की पूजा उसने दिन रात की उसकी की वजह से आज उसे चोर सब चोर समझ रहे है, जब रामू जा रहा था तो उसे एक गाव से गुज़ारना था Because रस्ते में वही गाव पड़ता था, उसी गाव में वह पर कीर्तन चल रहा था और एक बाबा जी उसी में पूजा कर रहे थे रामू कीर्तन की बीच में जा कर बोला की बंद करो ये ढोंग भगवान कही भी नहीं है, इस बात पर सभी लोगो  को गुस्सा आया और सभी लोग उसे पीटने लगे यह सब देख कर साधू बाबा ने कहा की रुक जाओ ऐसे मत पीटो, पर बाबा जी ये नास्तिक है और भगवान को नहीं मानता है,

समय-समय की हिंदी कहानी

एक गांव का पेड़ कहानी

जब रामू से बाबा जी ने पूछा की तुम ये सब क्यों कह रहे हो, इस पर सारी बात रामू ने बता दी और बाबा जी ने कहा की भगवान सभी की परीक्षा लेते है और वो अपने भक्तो को हमेशा खुश देखना चाहते है, इस पर भी कोई राज होगा जो तुम्हारे साथ इस कुछ हुआ है, तुम भगवान से नाराज मत होना वो तुम्हरे साथ हमेशा से है, रामू को बाबा की बात समझ में आ गयी और बाबा जी के साथ रामू ने नगर नगर घूम कर भगवान की लीला का वर्णन किया और बाबा जी के साथ मिलकर ज्ञान का भंडार दिया.

तेनाली रमन का सपना हिंदी कहानी

एक रात रामू के सपनो में भगवान ने दर्शन दिए और कहा की तुम मेरे अच्छे भक्त हो, और तुम्हारी सब परेशानी अब समाप्त हो जायेगी, धीरे धीरे रामू एक बड़ा आदमी बन गया और रामानु ने उस गाव में स्कूल बनाबए और रोजगार का भी इंतज़ाम करवाया और एक दिन रामू अपने गाव में गया और उसी मंदिर में जाकर रामू ने पूजा की, पुजारी ने जब रामू को देखा तो उनकी आँखों में आंसू आ गए और पुजारी ने बताया की वो हार कुछ दिन बाद मिल गया और प्रधान जी को अपनी गलती का एहसास हुआ,

दादा जी का पेड़

old story in hindi, इस पर रामू ने कहा की ये सब तो भगवान की लीला है हम लोग इसमें कुछ नहीं कर सकते है, सब उनकी मर्जी से होता है, कुछ देर बाद प्रधान जी भी वह पर आ गए और रामू के पैरो को छू  कर माफ़ी मांगी और कहा की उन से गलती हो गयी है, फिर रामू ने कहा की इनमे उनकी क्या गलती और माफ़ कर दिया. फिर प्रधान जी ने अपनी लड़की  की शादी रामू से कर दी और फिर रामू की घ्रस्ति की शुरुवात हुई और रामू सभी जगह जगह जाकर भजन कीर्तन करता था और भगवान की लीला में  डूबा  रहता था, दोस्तों भगवान पर हमेशा विस्वास रखो वो हमेशा आपके साथ है…………… 

जीवन में मेहनत जरुरी है हिंदी कहानी : Hindi story

तुम्हे भूख लगी है तुम मेरे पास आ सकते है मेरे पास थोड़ा भोजन है वह आदमी उसके पास जाता है वह कहता है की तुम नहीं जानते हो, but तुम मुझे बुला रहे हो जबकि दुनिया में कोई भी मदद नहीं करता है सभी लोग दूर जाने को कह देते है मेरे पास कुछ भी नहीं है में बहुत समय से भूखा हु, यहां तक कोई भी अमीर आदमी मुझे कुछ नहीं देता है, but तुम तो खुद ही मेरे जैसे लग रहे हो, वह आदमी कहता है की तुम्हे भूख लगी है तुम खाना खा सकते हो,

एक मदद से जीवन सफल कहानी

मेरे पास इतना खाना तो नहीं है मगर तुम भूखे नहीं रह सकते हो, यह सुनकर वह दुसरा आदमी कहता है की तुमने मुझे खाना दिया है यह कम नहीं हो सकता है तुम्हारा मन बहुत बड़ा है जोकि ऐसा कर रहा है, मुझे नहीं लगता था की आज मुझे खाना मिल पायेगा, but आज तुमने मेरी मदद की है, इसलिए जब भी तुम मुझे कुछ भी करने को कह दोगे तो वह काम में कर दूंगा वह आदमी कहता है, की तुम मेरी बात मानना चाहते हो, तो में एक बात कहता हु,

Old story in hindi | Hindi story

तुम्हे काम करना चाहिए यह जीवन बहुत मुश्किल यहां पर जीना है तो तुम्हे कमा करना चाहिए, यहां पर बहुत मुश्किल से मदद मिलती है अगर तुम्हे कोई कमा नहीं देता है तो मेरे साथ में चलो में तुम्हे अपनी जगह पर काम दिलवा सकता हु, ऐसे कब तक तुम मांगते रहोगे, तुम्हारी परेशानी भी दूर होगी, यह सुनकर वह आदमी आज सोचने पर मजबूर है Because वह समझ गया है, की वह सही कह रहा है, आज तक मांगने के अलावा मेने कुछ नहीं किया है आज वह मेहनत कर सकता है शायद उसे आज पता चल गया है की जीवन में मेहनत जरुरी है

Read More Hindi Story :-

हार की जीत की कहानी

प्रेरक हिंदी कथा

कुछ तो है एक कहानी

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

बात की गहराई कहानी

तकलीफ से भरी दुनिया कहानी

राजा के नगर की छोटी कहानी

मेरा फैसला कहानी

मन की शांति की कहानी

राजमहल में चोर हिंदी कहानी

मिठाईवाले की कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

एक कहानी ऐसी भी

भगवान् की भक्ति

एक कलाकार की कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

कुछ भी हो सकता है कहानी

मै नहीं मानता हिंदी कहानी

उस दिन की हिंदी कहानी

चलते-चलते हिंदी कहानी

अधूरी बात की कहानी

ज्योतिष की कहानी

लकीर का फकीर हिंदी कहानी

जब वक़्त मिले हिंदी कहानी

दादा जी की बातें हिंदी कहानी

सोने के सिक्के की कहानी

अच्छी मुलाकात की कहानी

जरूर सोचिये हिंदी कहानी

बढ़ई की नयी सीख कहानी

समय का सही उपयोग कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

मेरा घर हिंदी कहानी

आज का दिन हिंदी कहानी

कुछ भी नहीं है एक कहानी

ये दूरियां हिंदी कहानी

कल क्या होगा कहानी

मन की जीत एक कहानी

बरसात के दिन आये कहानी

आप क्या करते हो हिंदी कहानी

बदलते विचार की हिंदी कहानी

एक कहानी सोचना जरुरी है

सुखमय जीवन की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही दिशा में सपनों की कहानी

अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

एक सच्चे दोस्त की कहानी

उड़ती हुई रेत की कहानी

कला का ज्ञान हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जीवन में कामयाबी की कहानी

सीखने की कला हिंदी कहानी

यादगार पल की हिंदी कहानी

परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

विचित्र हिंदी कहानियां

सब-कुछ संभव है कहानी

आप कैसे हो एक कहानी

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

जीवन के सही मूल्यों की कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

राजा और चोर की कहानी

3 thoughts on “एक सच की हिंदी कहानी, old story in hindi”

  1. Siddique Md Aamir says:

    Comment Text*SUPERB.Bhaut accha kahani hai

  2. Nice story

    1. thanks. Anuradha

Comments are closed.